परशुराम जयंती पर भूमिहारों के मंच से तेजस्वी यादव ने बताया अपना ‘अगड़ा प्लान’

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सब की कामना है कि भगवान परशुराम सभी को आशीर्वाद दें. इतनी शक्ति दें कि हम सबका कल्याण कर सकें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पटना में आयोजित परशुराम जयंती समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव
पटना:

परशुराम जयंती के मौके पर पटना के बापू सभागार में तेजस्वी ने अपने 'अगड़ा प्लान' की घोषणा की है. राजद नेता ने एक-एक कर अपनी प्लानिंग बताई है. तेजस्वी ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में हमनें 5 टिकट भूमिहार जाति से दिए. 5 में से 3 को जीत मिली. बोचहां उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से राजद की जीत हुई. उन्होंने कहा कि ये चुनाव का समय नहीं है. अभी तो हम बस आपसे अपना रिश्ता बनाने आए हैं. आप हम पर भरोसा कीजिए हम आपका ख्याल रखेंगे. तेजस्वी ने कहा कि अभी तो दही-चूड़ा सना रहा है. खाने का काम अभी नहीं होगा. उसका भी वक्त आएगा. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सब की कामना है कि भगवान परशुराम सभी को आशीर्वाद दें. इतनी शक्ति दें कि हम सबका कल्याण कर सकें. उन्होंने कहा कि चर्चा हो रही थी कि कार्यक्रम में तेजस्वी आएंगे या नहीं, मुझे लगता है कि ऐसी चर्चा क्यों होती है. जब हम ए टू जेड की बात करते हैं तो स्वाभाविक है कि हम सब की बात करते हैं. कोई हमारा भाई पीछे नहीं छूटे. इसको लेकर हम सब की कोशिश है. एक बात तो तय है कि मौजूदा सरकार से सब लोग तंग आ चुके हैं. बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है.

Advertisement

पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 44.5 फीसदी वोट प्राप्त हुआ. आखिर ये वोट आए कहां से?  हमें सीमित करने की साजिश रची जाती थी. हमें 1.56 करोड़ वोट मिला और एनडीए को एक करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट मिला. अंतर केवल 12 हजार का था तो ये उसी वक्त तय हो गया था कि सभी ने राजद को वोट दिया है. वर्ना इतना कम अंतर नहीं होता.

Advertisement

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमारा एक ही मुद्दा था 10 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देना.  हमारा मुद्दा था पढ़ाई..दवाई.. सिंचाई… कमाई… सुनवाई और कार्रवाई की सरकार देने. बिहार बेरोजगारी का केंद्र है. नीति आयोग के हर सूचकांक में बिहार नीचे है.  बेरोजगारी के जिम्मेदार ये डबल इंजन की सरकार हैं जिन्होंने जीना मुश्किल कर दिया है. इसके लिए केवल नीतीश कुमार दोषी हैं.

Advertisement

ये भीं पढ़ें-

जोधपुर में हिंसक झड़प के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, 4 जवान घायल: 10 बड़ी बातें 

"नवाज शरीफ के साथ केक नहीं काटा": राहुल गांधी के दोस्त की शादी में शरीक होने पर कांग्रेस का जवाब

Advertisement

अच्छे दिन आएंगे... हम डरते नहीं, हम लड़ना जानते हैं : ईद के मौके पर ममता बनर्जी

Video :लाउडस्पीकर विवाद : राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री और डीजीपी की मीटिंग

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से
Topics mentioned in this article