47 minutes ago

संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र का दूसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 3 दिसंबर सुबह 11 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही भी 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बता दें कि SIR दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे  की वजह बना हुआ है. विपक्ष इस पर चर्चा की मांग कर रहा है. संसद के सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे भरा रहने के आसार जताए जा रहे हैं.

सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जहां SIR के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की, वहीं सत्ता पक्ष अहम बिलों पर चर्चा का प्रयास करता नजर आया. सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. विपक्ष की मांग थी कि सरकार सदन में आकर स्पष्ट बयान दे कि चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी. इस पर सरकार का कहना था कि 'विपक्ष तय नहीं कर सकता कि सरकार क्या करे. यह नहीं हो सकता.'

ये भी पढ़ें- Parliament Winter Session Day- 2: SIR पर मुखर विपक्ष का इन दो बड़े मुद्दों पर सरकार से भिड़ना तय

Parliament Winter Session Live Updates

Dec 03, 2025 05:14 (IST)

9-10 दिसंबर को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा

संसद में वंदे मातरम पर चर्चा सोमवार 8 दिसंबर को होगी. इसके लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. बहस की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे. वहीं चुनाव सुधारों पर चर्चा 9 दिसंबर को होगी. इसके लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

Dec 03, 2025 05:12 (IST)

राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Dec 03, 2025 05:12 (IST)

राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Dec 03, 2025 05:12 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा में विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Dec 03, 2025 05:11 (IST)

संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन चढ़ा हंगामे की भेंट

संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया.  विपक्ष ने SIR समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन के किस शहर पर रूस का कब्ज़ा? | Kachehri | Shubhankar Mishra