LIVE Parliament Winter Session 2025: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही सियासी तापमान बढ़ गया है. SIR को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
वहीं, राज्यसभा में सत्र की शुरुआत सभापति के स्वागत के साथ हुई. सभापति ने सभी दलों से अपील की कि सत्र के दौरान सार्थक चर्चा हो और जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाए.
इस सत्र में सरकार का फोकस 14 अहम विधेयकों को पास कराने पर है, जिनमें दिवाला कानून, बीमा कानून, सिक्योरिटीज मार्केट, कॉर्पोरेट कानून, राष्ट्रीय राजमार्ग, उच्च शिक्षा आयोग, एटॉमिक एनर्जी, जीएसटी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े बिल शामिल हैं.
सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने SIR को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति अपनाई, जिससे माहौल गरमाता दिख रहा है. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और तीखी बहस की संभावना है.
संसद के पल-पल के अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें...
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरा होने पर संसद में होगी चर्चा
वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर संसद के शीतकालीन सत्र में चर्चा होगी. लोकसभा में इसी सप्ताह इसपर चर्चा होना तय किया गया है. सूत्रों के अनुसार ये चर्चा गुरुवार या शुक्रवार में से किसी एक दिन रखी जा सकती है.
मणिपुर GST बिल लोकसभा से पास
लोकसभा में पहला दिन हंगामे से भरा रहा. इसी बीच मणिपुर GST (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा में पारित हुआ. इसके बाद सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
हम लोग ड्रामा कर रहे हैं?- इमरान मसूद
पीएम के बयान पर सांसद इमरान मसूद ने पूछा, 'हम लोग ड्रामा कर रहे हैं? इनसे बड़ा कोई ड्रामेबाज है भीड़ हमारी सभा में होती है पर वोट इनको मिल जाता है. हमारे नेता को इनके बेईमानी वाले टिप्स नहीं चाहिए. हमारे प्रस्ताव को यह लोग खारिज कर देते हैं. सदन ये लोग चलने नही देते हैं.'
पीएम मोदी के चेंबर में बैठक
लोकसभा में आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चेंबर में एक अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और किरेन रिजिजू मौजूद हैं.
सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष ने SIR और अन्य मुद्दों पर जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
लोकसभा 12 बजे तक स्थगित
राज्यसभा में सभापति के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने आज कार्यभार संभाला है. वहीं दूसरी ओर लोकसभा की हंगामेदार शुरुआत हुई. SIR पर विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया और लोकसभा को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
काशी जाकर नॉनवेज छोड़ने का संकल्प लिया- पीएम मोदी ने की उपराष्ट्रपति की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के स्वागत में कहा, 'जब कोयंबटूर में लाल आडवाणी की यात्रा होने वाली थी उसके कुछ समय पहले एक भयानक बम ब्लास्ट हुआ. शायद 60-70 लोग मारे गए थे. उस समय आप बाल बाल बच गए थे, इन दोनों में आप ईश्वरीय शक्ति का संकेत देखते हुए अपने आपको समाज के प्रति कन्वर्ट किया. ये अपने आपमें एक सकारात्मक सोच है. एक बात मैं जानता नहीं था कि लेकिन अभी पता चला आप शायद अभी उपराष्ट्रपति बनने के बाद काशी गए, काशी का दौरा था कि एक सांसद के नाते था कि वहां सब ठीक ठाक रहे, आपने वहां कहा कि आप वैसे तो नॉनवेज के आदि थे जब पहली बार काशी गए जीवन में मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया. तब आपके भीतर एक संकल्प जागा कि आपने तय किया कि आप नॉनवेज नहीं खाएंगे, आपके मन में काशी की धरती पर विचार आया ये मेरे लिए सांसद के रूप में स्मरण करने वाली बात है.'
आप प्रोटोकॉल से परे रहे हैं- सीपी राधाकृष्णन के स्वागत में बोले पीएम मोदी
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में सीपी राधाकृष्णन का सभापति के रूप में स्वागत किया. उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के स्वागत में पीएम मोदी ने कहा, 'आपका यहां तक पहुंचना, हम सबको मार्गदर्शन प्राप्त होना. ये भारत के लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. ये मेरा भाग्य रहा है कि मैं आपको लंबे अरसे से परिचित रहा हूं. सार्वजनिक जीवन में साथ-साथ काम करने का अवसर भी मिला है. लेकिन पीएम के रूप में जब मुझे यहां दायित्व मिला और मैंने आपको अलग-अलग जिम्मेदारियों से काम करते हुए देखा तो मेरे मन में अतिशय भाव जागा. मैंने आपका किसी संस्था के प्रति समर्पण हो तो कैसे विकास किया जा सकता है और कैसे पहचान बनाई जा सकती है. आपने करके दिखाया है, आप झारकंड में महाराष्ट्र में तेलंगाना, पुडुचेरी में राज्यपाल का दातिय्तव संभाल चुके हैं, मैं देखता था कि झारखंड में तो जिस प्रकार से आपने अपना नाता बना लिया था, जिस प्रकार से आप छोटे-छोटे गांव का दौरा करते थे वहां के सीएम के साथ जब मिलते थे तो जिक्र करते थे, राजनेताओं को भी चिंता होती थी हेलिकॉप्टर हो या ना हो छोटी गाड़ियों से चलते रहते थे, ये आपने राज्यपाल के पद पर रहते हुए आपने नई ऊंचाई दी. इससे हम परिचित हैं. मैंने आपको एक कार्यकर्ता के रूप में देखा है, एक सहयोगी के रूप में साथ काम किए हैं, सांसद के रूप में देखा है, लेकिन एक बात मैंने महसूस की है कि आमतौर पर सार्वजनिक जीवन में पद पर पहुंचने के बाद कभी लोग पद का भार अनुभव करते हैं लेकिन कभी कभी प्रोटोकॉल में दब जाते हैं, आपका और प्रोटोकॉल का कोई नाता नहीं रहा है, आप प्रोटोकॉल से परे रहे हैं सार्वजनिक जीवन में प्रोटोकॉल से अगल एक ताकत होती है और वो हमने देखा है.'
SIR और प्रदूषण पर चर्चा ड्रामा नहीं- प्रियंका गांधी
शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी की नसीहत पर प्रियंका गांधी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि SIR और प्रदूषण पर चर्चा ड्रामा नहीं है. बच्चों के फेफड़े प्रदूषण से खराब हो रहे हैं.
उपराष्ट्रपति जी को बधाई देता हूं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'हो सकता है राजनीति में नेगेटिविटी काम आती हो, लेकिन नेगेटिविटी को मर्यादा में रखकर ध्यान रखकर दूसरे काम पर ध्यान दें.
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमारे नए सभापति जी आज से हमारे उच्च सदन का मार्गदर्शन शुरू कर रहे हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.
Parliament Winter Session: भारत की आर्थिक उन्नति आज उल्लेखनीय ऊंचाइयों को छू रही- PM मोदी
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत की आर्थिक उन्नति आज उल्लेखनीय ऊंचाइयों को छू रही है. यह गति हमें एक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर नए सिरे से आत्मविश्वास देती है. हमारी संसद को इस बात पर केंद्रित रहना चाहिए कि वह देश के लिए क्या सोच रही है और क्या करना चाहती है. विपक्ष को भी अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए और हार के गम से उबरना चाहिए.'
Parliamnet Winter Session: शीतकालीन सत्र विजय के अहंकार में भी नहीं बदलना चाहिए- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'संसद देश के लिए क्या करने वाली है इन मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिए. विपक्ष भी अपना दायित्व निभाएं और ऐसे मुद्दे उठाएं जो कुछ लोग तो ऐसे हैं कि पराजय ही नहीं पचा पाते हैं, मैं सोच रहा था कि बिहार के नतीजे आए गए हैं वो संभल गए होंगे. लेकिन कल जो बयान आए हैं, उससे ऐसा लगता है कि उनको पराजय ने जकड़ रखा है. पराजय की बौखलाहट को मैदान नहीं बनाना चाहिए, शीतकालीन सत्र विजय के अहंकार में भी नहीं बदलना चाहिए.'
भारत ने लोकतंत्र को जिया है- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'शीतकालीन सत्र केवल रिचुअल नहीं है, राष्ट्र को प्रगति की ओर तेज गति से ले जाने के जो प्रयास चल रहे हैं उसमें ऊर्जा भरने का काम शीतकालीन सत्र करेगा.'
पीएम मोदी बोले, 'भारत ने लोकतंत्र को जिया है, लोकतंत्र के उमंग और उत्साह को ऐसे प्रकट किया है जो समय-समय पर विश्वास और मजबूत होता रहता है, गत दिनों बिहार में जो चुनाव हुए हैं उसमें भी मतदान जो हुआ है वो लोकंतत्र की सबसे बड़ी ताकत है. माताओं-बहनों की ताकत जो बड़ रही है वो अपने आप में विश्वास पैदा करती है. एक तरफ लोकतंत्र की मजबूती और लोकतंत्राकि संस्थाओं के भीतर मजबूती को दुनिया बहुत बारीकी से देख रही है'
संसद पहुंचे पीएम मोदी
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी हंस द्वार पर संबोधित कर रहे हैं.
SIR से उत्पन्न गंभीर संकट पर चर्चा हो- केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है, जिसमें चुनाव आयोग द्वारा मनमाने और अपर्याप्त योजना के तहत लागू किए गए SIR से उत्पन्न गंभीर संकट पर चर्चा की गई है. वेणुगोपाल के मुताबिक, 'इस प्रक्रिया ने बीएलओ पर असहनीय दबाव डाला है, कई मौतें हुई हैं और नागरिकों में दहशत और भ्रम की स्थिति पैदा की है. इस तरह का असमन्वित और असंवेदनशील कार्यान्वयन जनता के विश्वास और हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता, दोनों को कमजोर करता है.'
संसद पहुंचे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन आज संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले संसद पहुंचे. भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद वे पहली बार राज्यसभा की अध्यक्षता करेंगे.
कुछ मुद्दे उठाने की अनुमति दी जाए- गौरव गोगोई
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल इस सत्र में सरकार द्वारा पारित कराए जाने वाले सभी विधेयकों पर सरकार के साथ सहयोग करने को तैयार हैं. हमारा बस इतना अनुरोध है कि अगर हम सरकार द्वारा लाए गए सभी विधेयकों पर सहयोग कर रहे हैं, तो हमें कुछ मुद्दे उठाने की अनुमति दी जाए और सरकार विपक्ष के कुछ मुद्दों को भी चर्चा के एजेंडे में शामिल करे. लेकिन हम देख रहे हैं कि सरकार केवल अपने विधेयक पारित कराना चाहती है और विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों को शामिल करने की कोई गुंजाइश नहीं रखती. संसदीय लोकतंत्र ऐसे नहीं चलता. मुझे उम्मीद है कि जहां विपक्ष सहयोग करने को तैयार है, वहीं सरकार भी विपक्ष के मुद्दों को शामिल करने को तैयार होगी. आज के सभी मुद्दे सरकारी कामकाज में, उस दिन के संसद के कामकाज में सूचीबद्ध होते हैं. अगर सरकार विपक्ष के किसी मुद्दे को उठाने को तैयार है, तो उसे उस एजेंडे को कामकाज में प्रकाशित करने दें. वे कहते एक बात हैं, लेकिन उस पर अमल नहीं करते. यही समस्या है.'
आशा है कि सभी माननीय सदस्य लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे- ओम बिड़ला
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने X पर लिखा, '18वीं लोक सभा का छठा सत्र (शीतकालीन सत्र) आज से आरंभ हो रहा है. संसद राष्ट्र की अपेक्षाओं, जन आकांक्षाओं, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनप्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी की अभिव्यक्ति का सर्वोच्च मंच है. संसद का प्रत्येक सत्र हमें कर्तव्य-निष्ठा, संयम और लोककल्याण की उस प्रेरणा की ओर भी उन्मुख करता है, जो जनप्रतिनिधित्व की भावना को और गहन बनाती है. आशा है कि सभी माननीय सदस्य लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे और अपनी सक्रिय भागीदारी से इस सत्र को उत्पादक बनाने में सार्थक योगदान देंगे.'
Parliament Session LIVE: 14 अहम विधेयकों पर सरकार का फोकस
संसद का शीतकालीन सत्र जल्द शुरू होने वाला है, जिसमें कुल 15 बैठकें होंगी. इस दौरान सरकार का मुख्य लक्ष्य 14 अहम विधेयकों को पास कराना है. सरकार जिन विधेयकों पर फोकस कर रही है, उनमें शामिल हैं:
- दिवाला कानून
- बीमा कानून
- सिक्योरिटीज मार्केट और कॉर्पोरेट कानून
- राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े विधेयक
- उच्च शिक्षा आयोग बिल
- एटॉमिक एनर्जी से संबंधित संशोधन
- जीएसटी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सेस बिल
हेल्थ सिक्योरिटी सेस बिल ला सकती है. बिल में पान मसाला पर सेस लगाया जा सकता है और बाद में इसे सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स (बीड़ी को छोड़कर) लागू किया जा सकता है. यह भी उम्मीद है कि इससे केंद्र सरकार को भविष्य में लोगों की भलाई के लिए लिस्ट में कोई भी आइटम जोड़ने का अधिकार मिलेगा. एक बार बिल एक्ट बन जाने के बाद, प्रस्तावित सेस उस तारीख से लागू हो जाएगा, जिस दिन सरकार इसे ऑफिशियल गजट में नोटिफाई करेगी.
इसके अलावा, सत्र के दौरान अनुदानों की अनुपूरक मांगों का पहला बैच भी पेश किया जाएगा, जिस पर चर्चा और मतदान होगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'हम विपक्ष की बात सुनने के लिए तैयार हैं. संसद सबकी है, देश की है. हर मुद्दे पर चर्चा का तरीका होता है, नियम और परंपराएं होती हैं. संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलनी चाहिए और सभी गतिरोध को टालने के लिए विपक्षी दलों से बातचीत जारी रहेगी.'
संसद के द्वार पर 10 बजे बोलेंगे पीएम मोदी
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी 10 बजे संसद के हंस द्वार पर संबोधन देंगे.
Parliament Session LIVE Updates: SIR पर मच सकता है घमासान
संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. ऐसे में विपक्षी दल SIR के मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना बना रहे हैं. SIR के मुद्दे पर आज हंगामे के आसार हैं.
Winter Parliament Session: 'लोकतंत्र की नहीं तो संसद का क्या मतलब?', कांग्रेस ने उठाए सवाल
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, 'अगर लोकतंत्र ही नहीं है तो संसद का क्या मतलब? चुनाव आयोग को सीमाओं से मुक्त कर दिया गया है... पार्टी इस मुद्दे को संसद में उठाएगी...वो 46 लाख लोग कौन थे जिन्हें मतदाता सूची से हटा दिया गया?'
क्या पेश होंगे 15 बिल
संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. एनसीपी (एससीपी) की राज्यसभा सदस्य फौजिया खान ने कहा कि संसद का मूल उद्देश्य जनता की समस्याओं को उठाना और उन पर चर्चा करना है, लेकिन सरकार की ओर से पहले ही 15 दिनों के सत्र के लिए 13 बिल तय कर दिए जाने से सार्थक बहस की गुंजाइश ही नहीं बचती.
विशेषाधिकार हनन पर रिपोर्ट
सोमवार को राज्यसभा के नियमों और शिष्टाचार का उल्लंघन करते हुए परिषद के अंदर तख्तियां प्रदर्शित करने के कारण कथित विशेषाधिकार हनन के मामले पर विशेषाधिकार समिति शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
पहले दिन सरकार पेश करेगी 3 नए बिल
लोकसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री सबसे पहले "मणिपुर माल और सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2025" (The Manipur Goods and Services Tax (Second Amendment) Bill, 2025) को सदन में चर्चा और पारित कराने के लिए पेश करेंगी. इस बिल में मौजूदा मणिपुर माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 में संशोधन का प्रस्ताव है.
इसके बाद वित्त मंत्री दो और नए बिल - केंद्रीय उत्पाद-शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 (The Central Excise (Amendment) Bill, 2025) और स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025 (The Health Security se National Security Cess Bill, 2025) पेश करेंगी. स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर बिल में राष्ट्रीय सुरक्षा और जन स्वास्थ्य पर खर्च को पूरा करने के लिए संसाधनों में वृद्धि करने और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्थापित मशीनों या अन्य प्रक्रियाओं पर उपकर लगाने का प्रस्ताव है जिनके द्वारा इन वस्तुओं का निर्माण या उत्पादन किया जाता है.
साथ ही, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025-2026 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों (Supplementary Demands for Grants – First Batch for 2025-2026) को दर्शाने वाला विवरण प्रस्तुत करेंगी.राज्य सभा में शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन जम्मू और कश्मीर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों - शम्मी ओबेरॉय, सज्जाद अहमद किचलू और चौधरी मोहम्मद रमजान को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति सी. पी. राधाकृष्णन शपथ दिलाएंगे. 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए पहले राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 3 सीटें जीती थीं जबकि भाजपा को एक सीट मिली थी.














