1 year ago
नई दिल्‍ली:

Parliament Session: संसद की सुरक्षा में चूक (Parliament Security Breach) के मामले पर गृह मंत्रालय ने जांच बिठा दी है. लोकसभा सचिवायल के सात कर्मचारियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्‍यसभा में हंगामे करने के कारण पूरे सत्र के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया है. वहीं, लोकसभा में 5 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किए गए, हंगामे को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने ये कार्रवाई की है. विपक्ष इस मुद्दे पर हमलावर हो रहा है और लोकसभा में हंगामा हो रहा है. राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नासिर हुसैन ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग करते हुए नियम 267 के तहत बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया.
संसद भवन में हंगामा करने वाले सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया है. मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है. पूछताछ में गिरफ़्तार चारों आरोपियों ने ख़ुलासा किया है कि वो किसान, बेरोज़गारी, मणिपुर के मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराना चाहते थे. सूत्रों के मुताबिक, सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज भगत सिंह फ़ैन क्लब से जुड़े हुए हैं. इन सभी की मुलाक़ात क़रीब डेढ़ साल पहले मैसूर में हुई थी. संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ था, सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा.

Highlights...

Dec 14, 2023 14:54 (IST)
आसन की अवमानना...लोकसभा में 5 सांसदों को किया गया सस्‍पेंड
लोकसभा में पांच सांसदों को इस सेशन के लिये निलंबित किया गया है. पांचों सांसद कांग्रेस के हैं. विपक्षी सांसद गृह मंत्री से बयान देने की मांग कर रहे है. लोकसभा से सस्‍पेंड सांसद हैं- ज्योतिमणि, रम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस, टी एम प्रतापन और आईबी हिडन. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच कांग्रेस के टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को आसन की अवमानना के मामले में शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा. सभा ने ध्वनिमत से जोशी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
Dec 14, 2023 14:51 (IST)
लोकसभा में 5 सांसदों को किया गया सस्‍पेंड
लोकसभा में पांच सांसदों को इस सेशन के लिये निलंबित किया गया है. पांचों सांसद कांग्रेस के हैं. विपक्षी सांसद गृह मंत्री से बयान देने की मांग कर रहे है. लोकसभा से सस्‍पेंड सांसद हैं- ज्योतिमणि, रम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस, टी एम प्रतापन और आईबी हिडन. सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजकर करीब 10 मिनट पर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Dec 14, 2023 14:30 (IST)
लोकसभा सदस्यों की सुरक्षा में गंभीर चूक- प्रह्लाद जोशी
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि हम सब सहमत हैं कि कल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना लोकसभा सदस्यों की सुरक्षा में गंभीर चूक थी और इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. इस मुद्दे पर किसी भी सदस्य से राजनीति की अपेक्षा नहीं की जाती, हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा.
Dec 14, 2023 14:18 (IST)
लोकसभा में 5 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड
संसद सुरक्षा चूक मामले को लेकर विपक्ष के सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं. इस बीच लोकसभा में 5 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किए गए, हंगामे को लेकर स्पीकर ने ये कार्रवाई की है.
Dec 14, 2023 13:45 (IST)
Parliament Winter Session:आरोपी नंबर 1- सागर शर्मा
उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाले सागर शर्मा के परिवार में उन्हें मिलाकर चार सदस्य हैं, वह रोजी-रोटी कमाने के लिए ई-रिक्शा चलाता है. उनके परिवार ने कहा कि  वह एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दो दिनों के लिए दिल्ली गया था. सागर के पिता कारपेंटर का काम करते हैं.
Dec 14, 2023 12:14 (IST)
Parliament Winter Session Live: हंगामे को लेकर टीएमसी सांसद पूरे सत्र के लिए सस्‍पेंड
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्‍यसभा में हंगामे करने के कारण पूरे सत्र के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया है. सभापति जगदीप धनखड़ ने डेरेक को इससे पहले चेतावनी भी दी थी, लेकिन वह नहीं माने. आखिरकार सभापति को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा. 
Advertisement
Dec 14, 2023 11:35 (IST)
Parliament Winter Session: संसद परिसर की सुरक्षा लोकसभा सचिवालय की जिम्मेदारी
लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने संसद सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को सरकार से जवाब की मांग करते हुए भारी हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद परिसर की सुरक्षा लोकसभा सचिवालय की जिम्मेदारी है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संसद की सुरक्षा सरकार का नहीं, बल्कि हमारा अधिकार क्षेत्र है. बिरला ने नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल शुरू करवाया.


Dec 14, 2023 11:29 (IST)
Parliament Winter Session Live: हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्‍थगित
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है. संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राज्‍यसभा और लोकसभा दोनों में हंगामा हो रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में कहा कि इस मुद्दे पर हंगामा करने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि एक्‍शन ले लिया गया है और जांच की रही है.
Advertisement
Dec 14, 2023 11:26 (IST)
Security Breach in Lok Sabha News Live: राज्‍यसभा की कार्यवाही स्‍थागित
संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राज्‍यसभा और लोकसभा दोनों में हंगामा हो रहा है. विपक्षी सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. हंगामे के बीच राज्‍यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्‍थागित कर दी गई है. 
Dec 14, 2023 11:24 (IST)
Parliament Security Breach Live Updates: विपक्षी सांसद गृहमंत्री अमित शाह के इस्‍तीफे की मांग कर रहे
संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर लोकसभा में विपक्षी सांसद जमकर हंगामा कर रहे हैं. लगातार नारेबाजी हो रही है. विपक्षी सांसद गृहमंत्री अमित शाह के इस्‍तीफे की मांग कर रहे हैं. विपक्षी सांसदों का कहना है कि संसद की सुरक्षा में चूक के लिए गृहमंत्री जिम्‍मेदार हैं.
Advertisement
Dec 14, 2023 11:15 (IST)
Parliament Winter Session Live: सभी सांसदों को सावधानी बरतने की जरूरत- राजनाथ सिंह
लोकसभा में सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी को सुरक्षा चूक की घटना की निंदा करनी चाहिए, सभी सांसदों को सावधानी बरतने की जरूरत है, पास ऐसे व्यक्तियों को न मिले जो अराजकता फैलाएं.
Dec 14, 2023 11:11 (IST)
Parliament Winter Session 2023 Live updates: PM मोदी की वरिष्‍ठ मंत्रियों से बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अनुराग ठाकुर मौजूद रहे.
Advertisement
Dec 14, 2023 11:02 (IST)
Parliament Session: लोकसभा सचिवायल के सात कर्मचारियों को सस्‍पेंड
संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में लोकसभा सचिवायल के सात कर्मचारियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी प्राप्‍त हो रही है. 
Dec 14, 2023 10:48 (IST)
Parliament Winter Session: अब जूते उतरवाकर भी जांच...
13 दिसंबर को सुरक्षा चूक की घटना के बाद संसद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मकर द्वार से केवल सांसदों को ही संसद भवन में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और भवन में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के जूते उतरवाकर भी उनकी गहन जांच की जा रही है. 
Dec 14, 2023 10:40 (IST)
Parliament Winter Session Live: घटना पर गहन चर्चा होनी चाहिए- अधीर रंजन
संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "...इतनी बड़ी घटना हो गई और अभी तक प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कोई बयान नहीं आया है... इस घटना पर गहन चर्चा होनी चाहिए..."
Dec 14, 2023 10:00 (IST)
Parliament Security Breach Live Updates: कांग्रेस का बिजनेस सस्पेंशन नोटिस...
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने "संसद में सुरक्षा में सेंध" पर चर्चा के लिए कार्य के निलंबन के लिए प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 267 के तहत एक नोटिस दिया है.
Dec 14, 2023 09:57 (IST)
Parliament Winter Session Live updates: सरकार ने जवाब तक नहीं दिया...!
लोकसभा की सुरक्षा में सेंध पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का कहना है, ''...बीजेपी सांसद के पास पर दो लोग संसद में घुसे. उन्होंने सांसदों के साथ हाथापाई की, सरकार ने जवाब तक नहीं दिया इस मामले पर...?"

Dec 14, 2023 09:51 (IST)
Parliament Winter Session Live updates: दर्शक दीर्घा से कूदा और फिर...
बुधवार दोपहर को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला, जब सागर शर्मा दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन में आ गये. उन्होंने पीले धुएं का कैन खोला और अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने की कोशिश में एक डेस्क से दूसरे डेस्क पर छलांग लगा दी.
Dec 14, 2023 09:50 (IST)
Parliament Winter Session Live updates: एंटी टेरर सेल आरोपियों से कर रही पूछताछ
दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर सेल छह आरोपियों से पूछताछ कर रही है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को उनकी सुरक्षा के बारे में आश्वस्त किया है और कहा है कि गहन जांच की जाएगी. 2001 के संसद हमले की बरसी पर यह सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. 
Featured Video Of The Day
Donald Trump: China को झटका, WHO से हुए बहार, पहले ही दिन ट्रंप की ये कैसी ललकार | America | PM Modi