2 years ago
नई दिल्ली:

संसद के मॉनसून सत्र के तहत आज लोकसभा में महंगाई पर चर्चा हो रही है.वहीं चार सांसदों का निलंबन भी वापस ले लिया गया है.साथ ही स्पीकर ने ये हिदायत भी दी है कि प्ले कार्ड लेकर सदन में ना आएं. इससे पहले लोकसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही को पहले 12 बजे तक के लिए और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.वहीं राज्यसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही को पहले 12 बजे तक और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. राज्यसभा चेयरमैन ने शिवसेना सांसद अनिल देसाई को हंगामा न करने की हिदायत दी थी.

महंगाई और जीएसटी के साथ संजय राउत की गिरफ्तारी पर विपक्ष ने विरोध जताया. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संजय राउत ने एक ही गुनाह किया है कि वह बीजेपी के डराने-धमकाने की राजनीति के आगे नहीं झुके. वे दृढ़ विश्वास और साहस वाले व्यक्ति हैं. हम संजय राउत के साथ हैं.

संजय राउत की गिरफ्तारी पर शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार ने राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तारी की है. इस मामले को मैं संसद में उठाऊंगी. बीजेपी का यह टूल्स है, जो बीजेपी और केंद्र सरकार की पोल खोलते हैं, उनको चुप कराने के लिए. हम दबेंगे नहीं और ना झुकेंगे. शिंदे बीजेपी की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. राज्यपाल दिन-रात बरगलाते हैं, उनके खिलाफ बोलने वाले वक्ता को गिरफ्तार किया गया है. मैं चेयर से भी शिकायत करूंगी.

दरअसल, महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने लगातार हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है और मूल्‍यवृद्धि सहित अन्‍य मुद्दों पर संसद की कार्यवाही बाधित की है. वहीं सरकार के मुताबिक़-खाने-पीने का आवश्यक वस्तुओं के दामों में कमी आई है. सरकार की ओर से प्याज़, खाने का तेल, वनस्पति घी, टमाटर और चाय सहित विभिन्‍न आम जरूरत की चीजों के छह माह के आंकड़े जारी करके यह दावा किया है. सरकार ने कहा कि उसके प्रयासों से खाने-पीने की जरूरी वस्‍तुओं के दामों में लगातार कमी आ रही है. 

LIVE UPDATES:

Aug 01, 2022 20:06 (IST)
हमने मुद्रास्‍फीति को 7 फीसदी या इससे नीचे रखा : निर्मला सीतारमण
Aug 01, 2022 20:00 (IST)
मूल्‍य वृद्धि पर वित्‍त मंत्री के जवाब के दौरान कांग्रेस सांसदों का वाकआउट
मूल्‍यवृद्धि पर लोकसभा में आज चर्चा के बाद वित्‍त मंत्री निर्मला सीतामरण ने जवाब दिया लेकिन जवाब से नाखुश कांग्रेस के सदस्‍य बीच में ही सदन छोड़कर चले गए. 
Aug 01, 2022 19:08 (IST)
पीएम बताएं, आखिर कीमतें इतनी क्‍यों बढ़ीं : ओवैसी
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सिलेंडर की कीमत डबल हो गई है. दूध और ब्रेड की कीमत को लेकर पीएम से देश पूछ रहा कि आखिर कीमतें इतनी क्यों बढ़ीं? कई राज्यो को मनरेगा का पैसा नही दिया गया. देश को बरबाद कर दिया. 
Aug 01, 2022 18:35 (IST)
राज्‍यसभा ने बिल को दी मंजूरी
राज्‍यसभा में सामूहिक विनाश के हथियारों को फंडिंग पर प्रतिबंध लगाने वाले बिल को मंजूरी दी
Aug 01, 2022 17:47 (IST)
बीजेपी संसदीय दल की बैठक कल
भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की कल सुबह 9.30 बजे बैठक होगी, इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. बैठक संसद लाइब्रेरी भवन में होगी. 
Aug 01, 2022 15:52 (IST)
'इंडियन अंटार्कटिक बिल' राज्यसभा से पारित
'इंडियन अंटार्कटिक बिल' को लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पारित कर दिया गया है. इस विधेयक का उद्देश्य भारत द्वारा अंटार्कटिक पर्यावरण और इसके पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए राष्ट्रीय उपाय करना है.
Advertisement
Aug 01, 2022 15:05 (IST)
..क्‍या हमें पीएम का शुक्रिया अदा नहीं करना चाहिए : निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महंगाई पर चर्चा में हिस्‍सा लेते हुए कहा कि श्रीलंका, बांग्‍लादेश, भूटान और सिंगापुर हर कहीं महंगाई बढ़ रही और लोग नौकरियां गंवा रहे हैं. ऐसी स्थिति में यदि गरीबों को दो वक्‍त का खाना मुफ्त में मिल रहा है तो क्‍या हमें पीएम का शुक्रिया अदा नहीं करना चाहिए.
Aug 01, 2022 14:54 (IST)
महंगाई के मामले में बच्चों को भी नहीं बख्श रही सरकार : मनीष तिवारी
लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा कि देश में पिछले 14 महीने से महंगाई दर दहाई अंक में है. यह 30 साल में सबसे ज्यादा है. उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक आसमान छू रहा है. चावल, दही, पनीर और पेंसिल और शार्पनर जैसी दैनिक उपयोग की चीजों पर भी जीएसटी बढ़ा, सरकार बच्चों को भी नहीं बख्श रही.
Advertisement
Aug 01, 2022 14:41 (IST)
निलंबन रद्द होने के बाद सदन में पहुंचे सांसद
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर, राम्या हरिदास और एस जोथिमणि का निलंबन रद्द होने के बाद सदन में पहुंचे.
Aug 01, 2022 14:35 (IST)
स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से लोकसभा में गतिरोध टूटा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल रंग लाई. उन्होंने गतिरोध खत्म करने के लिए सभी दलों की बैठक बुलाई थी. उनके प्रयासों से गतिरोध टूटा. स्पीकर के कहने के बाद सरकार प्रस्ताव लाई. निलंबित सदस्यों को बहाल करने के लिए सरकार प्रस्ताव लाई. स्पीकर ने ये भी कहा कि सदन में हुई घटनाओं से सभी आहत हैं. मैं भी आहत हुआ हूं, देश को भी पीड़ा पहुंची है. यह संसद देश की सर्वोच्च लाकतांत्रिक संस्था है, यहां की संसदीय परंपरा पर हम सबको गर्व है. चर्चा-संवाद और सकारात्मक बहस से सदन को प्रतिष्ठा मिली है. हमारे पूर्ववर्ती अध्यक्षों और सदस्यों ने मर्यादा और परम्पराओं को निभाया है. इस मर्यादा-शालीनता की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. विषयों पर सहमति-असहमति हो सकती है, लेकिन हमने सदन की गरिमा को बनाए रखा है. चर्चा-संवाद, तर्क-वितर्क हो, विषयों पर बात हो, सभी दलों के नेता और सदस्य चाहते हैं कि सदन चले. सदन चलता है तो सबको पर्याप्त समय और अवसर देता हूं. सदस्य व्यक्तिगत तौर पर भी इसके लिए आग्रह करते हैं. आजादी के अमृतकाल में जनहित जनकल्याण के लिए सामूहिक पहल करें. नियम-प्रक्रियाओं की पालन कर इस सर्वोच्च सदन की मर्यादा बनाए रखें. 
Advertisement
Aug 01, 2022 14:29 (IST)
प्ले कार्ड लेकर सदन में न आएं : ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं सदन के सभी दलों से अनुरोध करूंगा कि प्ले कार्ड सदन के अंदर न लाएं. अगर कोई भी सांसद सदन में प्ले कार्ड लेकर आते हैं तो मैं निश्चित रूप से कार्रवाई करूंगा. मैं उन्हें आखिरी मौका दे रहा हूं. 

Aug 01, 2022 14:22 (IST)
लोकसभा में महंगाई पर चर्चा जारी
लोकसभा में चार सांसदों का निलंबन वापस लेने के बाद महंगाई पर चर्चा शुरू हो चुकी है.
Advertisement
Aug 01, 2022 14:18 (IST)
प्ले कार्ड लाना सदन के नियमों के खिलाफ : पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्ले कार्ड लाना सदन के नियमों के खिलाफ है इसलिए या तो निलंबित सांसद खेद व्यक्त करें या उनके नेता उनकी ओर से खेद व्यक्त करें और आश्वासन दें कि ऐसा फिर नहीं होगा, जिसके बाद सरकार सांसदों के निलंबन को रद्द करने का प्रस्ताव लाने के लिए तैयार हैं.
Aug 01, 2022 14:13 (IST)
सदन को सामान्य रूप से चलने दें : प्रल्हाज जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी आज सदन स्थगित हो गया. हम चर्चा के लिए तैयार हैं. मैं उनसे अपील करता हूं कि अगर वे वास्तव में महंगाई पर चर्चा में रुचि रखते हैं तो उन्हें सदन को सामान्य रूप से चलने देना चाहिए. सरकार भी चर्चा के लिए तैयार है. 
Aug 01, 2022 14:12 (IST)
सरकार पहले दिन से ही महंगाई पर चर्चा को तैयार : पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार पहले दिन से महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार है. वित्तमंत्री को कोविड हुआ था, उनके ठीक होने के बाद से हम विपक्ष को चर्चा के लिए अपील कर रहे हैं. आज से तीन दिन पहले तय हुआ था कि सोमवार को लोकसभा और मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा कर लीजिए. बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी आज सदन स्थगित हो गया. हम चर्चा के लिए तैयार हैं. मैं उनसे अपील करता हूं कि अगर वे वास्तव में महंगाई पर चर्चा में रुचि रखते हैं तो उन्हें सदन को सामान्य रूप से चलने देना चाहिए. सरकार भी चर्चा के लिए तैयार है.
Aug 01, 2022 13:59 (IST)
गतिरोध तोड़ने के लिए लोकसभा स्पीकर के साथ सभी दलों की बैठक जारी
मॉनसून सत्र में ंहंगामा लगातार जारी है. लोकसभा में गतिरोध तोड़ने के लिए लोकसभा स्पीकर के साथ सभी दलों के नेताओं की बैठक जारी है.
Aug 01, 2022 13:35 (IST)
गुजरात में हजारों करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, वहां कोई केंद्रीय एजेंसी क्यों नहीं गई : कांग्रेस सांसद
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि गुजरात में पिछले कुछ महीनों में हजारों करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई है, लेकिन वहां ना कोई ईडी जाती है ना कोई अन्य एजेंसी गई.  हमने आज नियम 267 के तहत काम रोको चर्चा की मांग की, लेकिन सरकार तैयार नहीं हुई. हमने गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौत है और ड्रग्स के मसले पर चर्चा की मांग की थी राज्यसभा में लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया.
Aug 01, 2022 13:33 (IST)
गुजरात शराब कांड पर कांंग्रेस सांसद ने की पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग
कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि गुजरात में जहरीली शराब से जिन लोगों की मौतें हुई हैं, उनके परिवारजनों को राज्य सरकार को तत्काल मुआवजा देना चाहिए.
Aug 01, 2022 13:13 (IST)
ED के दुरुपयोग को लेकर चिंता : शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हमें ED के दुरुपयोग को लेकर चिंता है. सरकारी संस्थाओं का काम राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि उनका एक विशेष काम है. हम ऐसे देश में हैं, जहां लोकतंत्र का अपना महत्व है, जिसे बचाकर रखना चाहिए. विपक्षी नेताओं की आवाजों को दबानी नहीं चाहिए.
Aug 01, 2022 12:26 (IST)
पीयूष गोयल बोले- आश्वासन के बावजूद विपक्ष सदन नहीं चलने दे रहा
सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष ने महंगाई पर चर्चा की मांग की थी. कीमतों में वृद्धि को आज लोकसभा में चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है. कल राज्यसभा में मूल्य वृद्धि पर चर्चा होगी. विपक्ष ने हमें आश्वासन दिया था कि एक बार मूल्य वृद्धि पर चर्चा सूचीबद्ध होने के बाद वे सदन चलने देंगे.
Aug 01, 2022 12:13 (IST)
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने लगाए नारे- ईडी का दुरुपयोग बंद करो

वहीं राज्यसभा में भी विपक्षी सांसद नारे लगा रहे हैं. ईडी का दुरुपयोग बंद करो, सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी.
Aug 01, 2022 12:10 (IST)
हंगामे के चलते लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा में हंगामा जारी है, जिसके चलते कार्यवाही एक बार फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Aug 01, 2022 12:05 (IST)
विपक्षी सांसद नियम 267 के तहत चाहते हैं चर्चा
राज्यसभा में 12:00 बजे भी विपक्ष का हंगामा जारी है.  विपक्षी सांसद नियम 267 के तहत चर्चा की मांग कर रहे हैं
Aug 01, 2022 11:31 (IST)
संजय राउत का बस एक ही गुनाह है, बीजेपी की डराने और धमकाने वाली राजनीति के आगे नहीं झुके : अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संजय राउत ने एक ही गुनाह किया है कि वह बीजेपी के डराने-धमकाने की राजनीति के आगे नहीं झुके. वे दृढ़ विश्वास और साहस वाले व्यक्ति हैं. हम संजय राउत के साथ हैं.

Aug 01, 2022 11:16 (IST)
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Aug 01, 2022 11:04 (IST)
राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है. सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.  राज्य सभा चेयरमैन ने शिवसेना सांसद अनिल देसाई को हंगामा न करने की हिदायत दी.
Aug 01, 2022 11:03 (IST)
विपक्ष के सांसदों ने संसद परिसर में दिया धरना
मॉनसून सत्र: मनरेगा योजना के तहत कार्य आवंटन को लेकर विपक्ष के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया.
Aug 01, 2022 10:56 (IST)
प बंगाल के बीजेपी सांसदों ने SSC भर्ती घोटाले को लेकर ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन
प. बंगाल के भाजपा सांसदों ने SSC भर्ती घोटाले में राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की कथित संलिप्तता को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया.
Aug 01, 2022 10:31 (IST)
बीजेपी 'विपक्ष मुक्त' संसद चाहती है - मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे (भाजपा) एक विपक्ष मुक्त संसद चाहते हैं. संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई भी इसी वजह से की है. हम संसद में महंगाई, गुजरात में जहरीली शराब कांड का मुद्दा भी उठाएंगे.
Aug 01, 2022 10:30 (IST)
बीजेपी 'विपक्ष मुक्त' संसद चाहती है - मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे (भाजपा) एक विपक्ष मुक्त संसद चाहते हैं. संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई भी इसी वजह से की है. हम संसद में महंगाई, गुजरात में जहरीली शराब कांड का मुद्दा भी उठाएंगे.
Aug 01, 2022 10:30 (IST)
बीजेपी 'विपक्ष मुक्त' संसद चाहती है - मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे (भाजपा) एक विपक्ष मुक्त संसद चाहते हैं. संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई भी इसी वजह से की है. हम संसद में महंगाई, गुजरात में जहरीली शराब कांड का मुद्दा भी उठाएंगे.
Aug 01, 2022 10:15 (IST)
किसानों के खिलाफ केस वापस होने की मांग को लेकर राघव चड्ढा ने दिया नोटिस
AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लखीमपुर खीरी कांड में एमएसपी के मुद्दे, किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने और सजा की मांग को लेकर नियम 267 के तहत निलंबन नोटिस दिया है- ANI
Aug 01, 2022 10:12 (IST)
लोकसभा में आज नियम 193 के तहत मूल्य वृद्धि पर होगी चर्चा
लोकसभा में आज नियम 193 के तहत मूल्य वृद्धि पर चर्चा होगी. शिवसेना नेता विनायक राउत और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में मूल्य वृद्धि पर चर्चा करने का नोटिस दिया- ANI
Aug 01, 2022 09:58 (IST)
राजनीतिक साजिश के तहत संजय राउत की गिरफ्तारी, संसद में उठाऊंगी : प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना सांसद संजय राउत के गिरफ्तारी को लेकर शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार ने राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तारी की है. इस मामले को मैं संसद में उठाऊंगी. बीजेपी का यह टूल्स है, जो बीजेपी और केंद्र सरकार की पोल खोलते हैं, उनको चुप कराने के लिए. हम दबेंगे नहीं और ना झुकेंगे. शिंदे बीजेपी की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. राज्यपाल दिन-रात बरगलाते हैं, उनके खिलाफ बोलने वाले वक्ता को गिरफ्तार किया गया है.  मैं चेयर से भी शिकायत करूंगी.
Aug 01, 2022 09:56 (IST)
महंगाई और जीएसटी पर संजय सिंह ने दिया नोटिस
आप के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में  महंगाई और GST के मुद्दे पर 267 का नोटिस दिया है.