संसद के मॉनसून सत्र के तहत आज लोकसभा में महंगाई पर चर्चा हो रही है.वहीं चार सांसदों का निलंबन भी वापस ले लिया गया है.साथ ही स्पीकर ने ये हिदायत भी दी है कि प्ले कार्ड लेकर सदन में ना आएं. इससे पहले लोकसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही को पहले 12 बजे तक के लिए और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.वहीं राज्यसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही को पहले 12 बजे तक और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. राज्यसभा चेयरमैन ने शिवसेना सांसद अनिल देसाई को हंगामा न करने की हिदायत दी थी.
महंगाई और जीएसटी के साथ संजय राउत की गिरफ्तारी पर विपक्ष ने विरोध जताया. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संजय राउत ने एक ही गुनाह किया है कि वह बीजेपी के डराने-धमकाने की राजनीति के आगे नहीं झुके. वे दृढ़ विश्वास और साहस वाले व्यक्ति हैं. हम संजय राउत के साथ हैं.
संजय राउत की गिरफ्तारी पर शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार ने राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तारी की है. इस मामले को मैं संसद में उठाऊंगी. बीजेपी का यह टूल्स है, जो बीजेपी और केंद्र सरकार की पोल खोलते हैं, उनको चुप कराने के लिए. हम दबेंगे नहीं और ना झुकेंगे. शिंदे बीजेपी की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. राज्यपाल दिन-रात बरगलाते हैं, उनके खिलाफ बोलने वाले वक्ता को गिरफ्तार किया गया है. मैं चेयर से भी शिकायत करूंगी.
दरअसल, महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने लगातार हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है और मूल्यवृद्धि सहित अन्य मुद्दों पर संसद की कार्यवाही बाधित की है. वहीं सरकार के मुताबिक़-खाने-पीने का आवश्यक वस्तुओं के दामों में कमी आई है. सरकार की ओर से प्याज़, खाने का तेल, वनस्पति घी, टमाटर और चाय सहित विभिन्न आम जरूरत की चीजों के छह माह के आंकड़े जारी करके यह दावा किया है. सरकार ने कहा कि उसके प्रयासों से खाने-पीने की जरूरी वस्तुओं के दामों में लगातार कमी आ रही है.
LIVE UPDATES:
मूल्यवृद्धि पर लोकसभा में आज चर्चा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने जवाब दिया लेकिन जवाब से नाखुश कांग्रेस के सदस्य बीच में ही सदन छोड़कर चले गए.
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सिलेंडर की कीमत डबल हो गई है. दूध और ब्रेड की कीमत को लेकर पीएम से देश पूछ रहा कि आखिर कीमतें इतनी क्यों बढ़ीं? कई राज्यो को मनरेगा का पैसा नही दिया गया. देश को बरबाद कर दिया.
राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियारों को फंडिंग पर प्रतिबंध लगाने वाले बिल को मंजूरी दी
'इंडियन अंटार्कटिक बिल' को लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पारित कर दिया गया है. इस विधेयक का उद्देश्य भारत द्वारा अंटार्कटिक पर्यावरण और इसके पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए राष्ट्रीय उपाय करना है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महंगाई पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और सिंगापुर हर कहीं महंगाई बढ़ रही और लोग नौकरियां गंवा रहे हैं. ऐसी स्थिति में यदि गरीबों को दो वक्त का खाना मुफ्त में मिल रहा है तो क्या हमें पीएम का शुक्रिया अदा नहीं करना चाहिए.
लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा कि देश में पिछले 14 महीने से महंगाई दर दहाई अंक में है. यह 30 साल में सबसे ज्यादा है. उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक आसमान छू रहा है. चावल, दही, पनीर और पेंसिल और शार्पनर जैसी दैनिक उपयोग की चीजों पर भी जीएसटी बढ़ा, सरकार बच्चों को भी नहीं बख्श रही.
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर, राम्या हरिदास और एस जोथिमणि का निलंबन रद्द होने के बाद सदन में पहुंचे.
लोकसभा में चार सांसदों का निलंबन वापस लेने के बाद महंगाई पर चर्चा शुरू हो चुकी है.
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार पहले दिन से महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार है. वित्तमंत्री को कोविड हुआ था, उनके ठीक होने के बाद से हम विपक्ष को चर्चा के लिए अपील कर रहे हैं. आज से तीन दिन पहले तय हुआ था कि सोमवार को लोकसभा और मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा कर लीजिए. बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी आज सदन स्थगित हो गया. हम चर्चा के लिए तैयार हैं. मैं उनसे अपील करता हूं कि अगर वे वास्तव में महंगाई पर चर्चा में रुचि रखते हैं तो उन्हें सदन को सामान्य रूप से चलने देना चाहिए. सरकार भी चर्चा के लिए तैयार है.
कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि गुजरात में जहरीली शराब से जिन लोगों की मौतें हुई हैं, उनके परिवारजनों को राज्य सरकार को तत्काल मुआवजा देना चाहिए.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हमें ED के दुरुपयोग को लेकर चिंता है. सरकारी संस्थाओं का काम राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि उनका एक विशेष काम है. हम ऐसे देश में हैं, जहां लोकतंत्र का अपना महत्व है, जिसे बचाकर रखना चाहिए. विपक्षी नेताओं की आवाजों को दबानी नहीं चाहिए.
सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष ने महंगाई पर चर्चा की मांग की थी. कीमतों में वृद्धि को आज लोकसभा में चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है. कल राज्यसभा में मूल्य वृद्धि पर चर्चा होगी. विपक्ष ने हमें आश्वासन दिया था कि एक बार मूल्य वृद्धि पर चर्चा सूचीबद्ध होने के बाद वे सदन चलने देंगे.
लोकसभा में हंगामा जारी है, जिसके चलते कार्यवाही एक बार फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
मॉनसून सत्र: मनरेगा योजना के तहत कार्य आवंटन को लेकर विपक्ष के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया.
प. बंगाल के भाजपा सांसदों ने SSC भर्ती घोटाले में राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की कथित संलिप्तता को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया.
AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लखीमपुर खीरी कांड में एमएसपी के मुद्दे, किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने और सजा की मांग को लेकर नियम 267 के तहत निलंबन नोटिस दिया है- ANI
लोकसभा में आज नियम 193 के तहत मूल्य वृद्धि पर चर्चा होगी. शिवसेना नेता विनायक राउत और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में मूल्य वृद्धि पर चर्चा करने का नोटिस दिया- ANI
आप के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में महंगाई और GST के मुद्दे पर 267 का नोटिस दिया है.