1 month ago

संसद के शीतकालीन सत्र में अभी तक हंगामे के चलते कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई. विपक्ष के हंगामे के चलते आज प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल पाया और बार-बार स्थगन के बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के विरोध प्रदर्शन के तौर-तरीकों को अशोभनीय तथा प्रतिपक्ष के बड़े नेताओं के आचरण को संसदीय परंपराओं को प्रतिकूल बताया और कहा कि सभी को संसद की गरिमा, मर्यादा और प्रतिष्ठा को बनाए रखना चाहिए. वहीं विपक्ष ने भी आज बड़ा कदम उठाते हुए राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. वहीं हिमाचल प्रदेश से भी एक बड़ी खबर आई है, कुल्लू में एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 1 की मौत 25 लोग घायल हो गए हैं. दिनभर की बड़ी खबरों के लिए इस LIVE BLOG के साथ जुड़े रहें.

Highlight: 

Dec 10, 2024 19:40 (IST)

नोटिस का कोई वैध आधार नहीं: दिनेश शर्मा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाने संबंधी प्रस्ताव का नोटिस दिया है और उन्होंने कहा कि ऐसे नोटिस का कोई वैध आधार नहीं है. 

Dec 10, 2024 18:17 (IST)

'कांग्रेस पार्टी और उनके साथियों ने लगातार चेयर का अपमान किया'

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के 60 सांसदों ने राज्यसभा चेयरमैन के खिलाफ नोटिस दिया है. मैं इसका खंडन करता हूं. राज्यसभा के अध्यक्ष और लोकसभा के स्पीकर हम सब के गाइड होते हैं. हमें चेयर के निर्णय और आदेश का पालन करना होता है. लेकिन कांग्रेस पार्टी और उनके साथियों ने लगातार चेयर का अपमान किया है और उनके निर्देशों को नहीं मानते हुए गलत तरीके से सदन में व्यवहार किया है. उपराष्ट्रपति गरीब किसान परिवार से आते हैं. उन्होंने हमेशा किसानों के भलाई के लिए संसद के अंदर बाहर अपना मत  रखते रहे हैं. 

Dec 10, 2024 17:22 (IST)

अविश्वास प्रस्ताव: कांग्रेस सांसदों ने क्या कहा?

कांग्रेस सांसदों का कहना है कि राज्यसभा में इस प्रकार की पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करने के कारण इंडिया गठबंधन से जुड़े विपक्षी दलों के पास सभापति के खिलाफ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले राज्यसभा सांसदों का कहना है कि सभी पार्टियों के लिए यह बेहद ही कष्टकारी निर्णय रहा है, लेकिन संसदीय लोकतंत्र के हित में यह अभूतपूर्व कदम उठाना पड़ा है. यह प्रस्ताव अभी राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को सौंपा गया है.

Dec 10, 2024 16:31 (IST)

सभापति पर लगाए गए आरोप निराधार: उपेंद्र कुशवाहा

एनडीए के राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के लोगों को खासकर कांग्रेस को कोई रुचि नहीं है कि संसद चले . उनकी लोकतंत्र और संविधान में कोई रुचि नहीं है. इसलिए इस तरह की बात करते हैं. सुर्खियों में बने रहने का इस तरह काम करते हैं. सभापति पर जो आरोप लगाया गया है, वह पूरी तरह निराधार है.

Dec 10, 2024 16:01 (IST)

'पक्ष सदन को चलने से रोकने की कोशिश कर रहा है'

RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार सत्ता पक्ष सदन को चलने से रोकने की कोशिश कर रहा है. लोगों की पहले दिन से ही कुछ मांगें थीं. अगर आप इन समसामयिक मुद्दों पर बात नहीं करते और सदन में कोई काल्पनिक बात लाते हैं तो यह देश का दुर्भाग्य है. हम व्यर्थ में न्याय संविधान दिवस मनाते हैं, इसका कोई लाभ नहीं है.

Dec 10, 2024 15:29 (IST)

जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, क्या बोले जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि संसद के इतिहास में पहली बार राज्यसभा के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया गया है. हमने राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को अविश्वास प्रस्ताव का मोशन मूव करने के लिए नोटिस आज दे दिया है. इंडिया ब्लॉक से जुड़ी सभी विपक्षी पार्टियों ने इस पर साइन किए हैं. 60 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर साइन किया है.

Advertisement
Dec 10, 2024 15:02 (IST)

"वन नेशन, वन इलेक्शन" का प्रस्ताव देश हित में:BJP सांसद जगदंबिका पाल

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल ने प्रस्तावित "वन नेशन, वन इलेक्शन बल पर एनडीटीवी से कहा कि "वन नेशन, वन इलेक्शन" का प्रस्ताव देश हित में है. विपक्ष को इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

Dec 10, 2024 14:57 (IST)

लाडली बहन की छठी किश्त जारी करने से पहले सियासत तेज, विपक्ष के हमले पर महायुति ने दी ये सफाई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन की जीत में महिलाओं के लिए शुरू की गई “लाडली बहन” (लाडकी बहिण) योजना का बड़ा रोल रहा. हर चुनाव प्रचार इसके इर्द गिर्द ही घूमा. अब महायुति की सरकार बन चुकी है. तो सवाल है कि योजना के तहत 2100 रुपए महिलाओं के अकाउंट में कब पहुंचेंगे? खबर खूब फैली कि सरकार छठी किश्त जारी करने से पहले आवेदनों की पुनः जांच करेगी. विपक्ष ने हमले शुरू कर दिए तो महायुति अब सफ़ाई दे रही है. 

Advertisement
Dec 10, 2024 14:53 (IST)

ऑटो चालक के घर भोजन करेंगे अरविंद केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कोंडली पहुंचे. वे एक ऑटो चालक के घर दोपहर का भोजन करेंगे.

Dec 10, 2024 14:48 (IST)

IND vs AUS: 10 मुकाबले बाकी, दक्षिण अफ्रीका WTC फाइनल से एक जीत दूर, भारत-ऑस्ट्रेलिया का ऐसा बन रहा समीकरण

World Test Championship 2025 Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब बहुत ही रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा हैं, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में हराने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश से बस एक कदम दूर है.

Advertisement
Dec 10, 2024 14:15 (IST)

AFSPA को निरस्त करने की मांग को लेकर मणिपुर के इंफाल में की गई रैली

सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) को निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों लोगइम्फाल में एक विशाल रैली के लिए इकट्ठा हुए. यह रैली आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित की गई. मार्च इम्फाल पश्चिम में THAU ग्राउंड से शुरू हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए इम्फाल पूर्व में खुमान लम्पक मुख्य स्टेडियम की ओर अपना रास्ता बनाया, जिसमें लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय की गई. रैली का आयोजन ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गनाइजेशन (AMUCO) द्वारा मणिपुर छात्र संघ (MSF) सहित विभिन्न समूहों के समर्थन से किया गया था.

Dec 10, 2024 14:12 (IST)

धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर बोले जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा, 'राज्य सभा के माननीय सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा अत्यंत पक्षपातपूर्ण तरीके से उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन करने के कारण INDIA ग्रुप के सभी घटक दलों के पास उनके खिलाफ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. यह प्रस्ताव अभी राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को सौंपा गया है'.

Advertisement
Dec 10, 2024 14:09 (IST)

राहुल गांधी कर रहे हैं मिसलीड - नीरज कुमार

बीजेपी नेता नीरज कुमार ने कहा, इंडी अलायंस अपने ही महत्वाकंक्षा के बोझ तले दबकर समाप्त हो रही है. राहुल गांधी के विषय में लोग समझ चुके हैं कि यह लीड नहीं मिसलीड कर रहे हैं, इसलिए कोई इनको नेता मानने को तैयार नहीं है! 

Dec 10, 2024 14:03 (IST)

दहरादून में भी लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हमले के विरोध में कई संगठनों ने देहरादून में मार्च किया. मार्च देहरादून का परेड मैदान से होते हुए डीएम ऑफिस तक गया, जहां पर डीएम के मार्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया. सभी संगठनों ने यह मांग की कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध होना चाहिए और तत्काल संयुक्त राष्ट्र संघ से वहां पर दखल देने की मांग रखी गई.

Dec 10, 2024 14:02 (IST)

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर लोगों ने किया प्रदर्शन

बांग्लादेश से आ रही हिंदुओं पर अत्याचार की खबरों के बीच भारत में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. आज दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर कई सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनो के बैनर तले सैकड़ो लोग इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया.

Dec 10, 2024 14:01 (IST)

दिल्ली के फॉरेस्ट एरिया में पेड़ों की अवैध कटाई में डीडीए उपाध्यक्ष के खिलाफ अवमानना मामले पर SC

दिल्ली के रिज फॉरेस्ट एरिया मे पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में डीडीए उपाध्यक्ष के खिलाफ अवमानना ​​मामले पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें सबसे पहले पेड़ों की कटाई की भरपाई करने के लिए वन रोपण पर विचार करना चाहिए. अदालत ने डीडीए से पूछा कि वैकल्पिक वनारोपण के लिए वैकल्पिक स्थान क्या है. सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी की रिपोर्ट मांगी और कहा कि हमारी पहली चिंता यह है कि जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कैसे की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने डीडीए से कहा कि वो लिस्ट तैयार रखे कि किस काम के लिए पेड़ काटे गए हैं और अगर सड़क बना रहे हैं तो किसको इसका लाभ मिल रहा है. इस मामले में अगली सुनवाई 7 जनवरी 2025 को होगी. याचिकाकर्ता का आरोप है कि बिना अदालत की अनुमति के रिज एरिया में 1673 पेड़ों की कटाई की गई है और यह अवमानना ​​का मामला है.

Dec 10, 2024 13:58 (IST)

गुरुग्राम में बम धमाका

गुरुग्राम में एक क्लब के बाहर बम धमाका का मामला सामने आया है. इसके चलते घटनास्थल पर एनआईए की टीम भी पहुंची और साथ ही गुरुग्राम पुलिस भी मौके पर पहुंची. गैंगस्टर्स की सम्मलिप्ता के अंदेशे के चलते NIA की टीम भी मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि मंगलवार सुबह 5.30 बजे सेक्टर 29 में क्लब के बाहर 2 देशी बम फेंके गए थे, जिसमें से 1 बम फट गया था.

Dec 10, 2024 13:56 (IST)

जज जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ जांच की मांग

VHP के कार्यक्रम में शामिल होकर समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ जांच की मांग करते हुए CJI को पत्र लिखा गया है. CJI को लिखे गए पत्र में न्यायाधीश के रूप में अपनी शपथ का उल्लंघन करने तथा न्यायाधीशों के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के वर्तमान जज जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू करने के लिए इन-हाउस जांच का गठन करने की मांग करते हुए Campaigning for judicial accountability and Reforms ने पत्र लिखा है. CJI को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि जस्टिस शेखर यादव द्वारा VHP के बयानों से यह पता चलता है कि वे अपने न्यायिक कार्यों के निर्वहन में निष्पक्षता, निष्पक्षता और तटस्थता के साथ काम करने में असमर्थ हैं. इसलिए हम आग्रह करते हैं कि इन-हाउस कमेटी द्वारा जांच पूरी होने तक उनसे सभी न्यायिक कार्य तुरंत वापस ले लिए जाएं.

Dec 10, 2024 13:54 (IST)

दिल्ली रिज में अवैध पेड़ों की कटाई मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

दिल्ली रिज क्षेत्र में अवैध पेड़ों की कटाई मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर प्रतिपूरक वनरोपण पर जोर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उन जगहों की तस्वीरें मांगी हैं, जहां पेड़ काटे गए थे. तत्कालीन सीजेआईचंद्रचूड़ की अगुआई वाली एक अन्य बेंच ने रिज में 1670+1670 पेड़ लगाने का निर्देश दिया था, जो काटे गए पेड़ों से दोगुने हैं. यह तब हुआ, जब वन सर्वेक्षण में कहा गया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए 1670 पेड़ काटे गए थे. इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, हमें सबसे पहले जो करना चाहिए, वह यह है कि हम प्रतिपूरक वनरोपण की तरह पेड़ों की कटाई की भरपाई करें. हम यह पूछ रहे हैं कि पेड़ लगाने के लिए वैकल्पिक जगह क्या है. हम इस पर किसी और दिन सुनवाई करेंगे. हम जानते हैं कि आप लोग बहस करते समय क्या सोच रहे हैं. क्या उस पर निरीक्षण करने वाली समिति की कोई रिपोर्ट है? अगली बार जो भी किया गया है, उसकी तस्वीरें दें. हम इसे जनवरी के शुरुआती सप्ताह में रखेंगे. हमारी पहली चिंता यह है कि जो भी नुकसान हुआ है, उसे कैसे बहाल किया जाए.

Dec 10, 2024 13:44 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को दिया टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने ताहिर हुसैन को टिकट दिया है. दिल्ली दंगे के आरोपी हुसैन को मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया है. उधर, बीजेपी ने हुसैन को टिकट देने पर ओवैसी पर निशाना साधा है. बीजेपी ने ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'दंगा आरोपी का साथ, ओवैसी के साथ.' आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

Dec 10, 2024 13:43 (IST)

सपा सांसद जावेद अली बोले- उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास के मोशन पर करेंगे हस्ताक्षर

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास जताने के लिए राज्यसभा में मोशन मूव किया जाता है तो हम उसे पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Subsidy Rate पर जमीन को लेकर Arvind Kejriwal का PM Modi को खत, BJP ने कही ये बात
Topics mentioned in this article