संसद लोकतंत्र की आत्‍मा, इसकी सर्वोच्‍चता में कार्यपालिका या न्यायपालिका का हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं : उपराष्‍ट्रपति 

उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश के निरंतर विकास के लिए कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका को ‘‘सहयोगात्मक संवाद करना चाहिए, न कि टकराव की धारणा बनानी चाहिए.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उपराष्ट्रपति ने आपातकाल को स्वतंत्र भारत के इतिहास का ‘‘सबसे काला दौर’’ बताया. (फाइल)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • संसद की संप्रभुता राष्ट्र की संप्रभुता का पर्याय है और यह अभेद्य है : उपर
  • कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका को सहयोगात्मक संवाद करना चाहिए
  • उपराष्ट्रपति ने आपातकाल को भारत के इतिहास का सबसे काला दौर बताया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली :

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने रविवार को कहा कि संसद (Parliament) लोकतंत्र की आत्मा है और इसकी सर्वोच्चता में कार्यपालिका या न्यायपालिका का कोई भी हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है. यहां संविधान दिवस (Constitution Day) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘संसद की संप्रभुता राष्ट्र की संप्रभुता का पर्याय है और यह अभेद्य है.''

उन्होंने कहा, ‘‘संसद के विशिष्ट क्षेत्र में कोई भी अतिक्रमण संवैधानिक भूल और लोकतांत्रिक सार एवं मूल्यों के प्रतिकूल होगा.'' उन्होंने कहा कि संसद लोकतंत्र की आत्मा है और इसकी सर्वोच्चता में कार्यपालिका या न्यायपालिका का हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है.''

उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश के निरंतर विकास के लिए कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका को ‘‘सहयोगात्मक संवाद करना चाहिए, न कि टकराव की धारणा बनानी चाहिए.''

बिना किसी का नाम लिए उन्होंने सरकार के आलोचकों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जब भी देश में कुछ बड़ा होता है, तो कुछ लोग इसकी संस्थाओं को कलंकित और धूमिल करने के कृत्यों में लग जाते हैं.

उपराष्ट्रपति ने 1975 में लगाए गए आपातकाल को स्वतंत्र भारत के इतिहास का ‘‘सबसे काला दौर'' बताया. 

ये भी पढ़ें :

* 'वन नेशन- वन इलेक्शन' पर सहमत होना या न होना आपका विवेक, लेकिन चर्चा होनी चाहिए : उपराष्‍ट्रपति धनखड़
* युद्धपोत ‘महेंद्रगिरि' का जलावतरण, उपराष्‍ट्रपति ने बताया समुद्री सुरक्षा के लिए मील का पत्‍थर
* "संसद में चर्चा नहीं होगी, तो संविधान के प्रति गैर जवाबदेह ताकतों का हो जाएगा कब्जा" : उपराष्ट्रपति धनखड़

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shefali Jariwala Demise: शेफाली जरीवाला का Postmortem हुआ पूरा, अब आएगी मौत की वजह सामने