1 minute ago

Parliament Budget Session 2025 LIVE: लोकसभा में टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने सवाल उठाते हुए कहा कि देश में वोटर लिस्ट की समीक्षा होनी चाहिए. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टोकते हुए पूछा कि क्या वोटर लिस्ट सरकार बनाती है? नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सदन में वोटर लिस्ट पर चर्चा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. पूरा विपक्ष मिलकर यह कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर एक चर्चा होनी चाहिए.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट के मुद्दे कहा कि अध्यक्ष जी आपने सही बात बोली, वोटर लिस्ट क्या सरकार बनाती हैं. सरकार वोटर लिस्ट नहीं बनाती है. पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. महाराष्ट्र में ब्लैक एंड वाइट लिस्ट पर सवाल उठे हैं. पूरा विपक्ष वोटर लिस्ट पर चर्चा चाहता है, आप बनाते नहीं हो मगर इसपर चर्चा हो.

तमिलनाडु सरकार 'बेईमान' है और पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) को लागू करने के मुद्दे पर पूरी तरह 'यू-टर्न' लेकर राज्य के छात्रों का भविष्य 'बर्बाद' कर रही है.  केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की इस टिप्पणी पर द्रमुक सदस्यों के विरोध के बाद लोकसभा की कार्यवाही लगभग 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है. दरअसल नई शिक्षा नीति और तीन भाषा विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में कहा, "...वे (डीएमके) बेईमान हैं. वे तमिलनाडु के छात्रों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं. वे तमिलनाडु के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. उनका एकमात्र काम भाषा की बाधाएं खड़ी करना है. वे राजनीति कर रहे हैं. वे शरारत कर रहे हैं. वे अलोकतांत्रिक और असभ्य हैं..."

वहीं बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान राज्‍यसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि विपक्ष को पूरी जिम्‍मेदारी के साथ सदन की कार्यवाही में भाग लेना चाहिए. इस दौरान वह काफी भड़क गए और बोले- चर्चा करना सीखो.

आज बजट सत्र में क्या होगा खास

  1. गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की घोषणा के लिए संसद की मंजूरी लेने के लिए एक वैधानिक प्रस्ताव पेश कर सकते हैं.

  2. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को मणिपुर का बजट भी पेश करेंगी. दरअसल एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद 13 फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है.
  3. विपक्ष ने कहा कि वह मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) क्रमांक के दोहराव के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
  4. तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाने में अग्रणी भूमिका निभाई है, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वह अगले तीन महीनों में सुधारात्मक कदम उठाएगा.
  5. निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के इस दावे को खारिज कर दिया था कि मतदाता सूचियों में हेरफेर की गई है ताकि अन्य राज्यों के मतदाताओं को पश्चिम बंगाल में मत डाल सकें.
  6. निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र क्रमांक “समान हो सकते हैं”, लेकिन जनसांख्यिकी जानकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केन्द्र जैसे अन्य विवरण अलग-अलग होते हैं.
  7. तृणमूल कांग्रेस के नेता सोमवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाने के लिए कांग्रेस, द्रमुक, शिवसेना (यूबीटी) सहित अन्य विपक्षी दलों को भी एकजुट किया है.
  8. वहीं सरकार के लिए वक्फ संशोधन विधेयक को शीघ्र पारित कराना प्राथमिकता है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने पिछले सप्ताह ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में कहा था कि सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को शीघ्र पारित कराने की इच्छुक है, क्योंकि इससे मुस्लिम समुदाय के कई मुद्दे सुलझेंगे

Budget Session 2025 Live: 

Mar 10, 2025 15:00 (IST)

लोकसभा अध्यक्ष से मिले राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कुछ देर पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की.

Mar 10, 2025 13:45 (IST)

राहुल गांधी ने भी की वोटर लिस्ट पर चर्चा की मांग

लोकसभा में टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने सवाल उठाते हुए कहा कि देश में वोटर लिस्ट की समीक्षा होनी चाहिए. इससे पहले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सदन में वोटर लिस्ट पर चर्चा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. पूरा विपक्ष मिलकर यह कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर एक चर्चा होनी चाहिए.

Mar 10, 2025 13:29 (IST)

वोटर लिस्ट की समीक्षा होनी चाहिए...; लोकसभा में टीएमसी सांसद सौगत रॉय

लोकसभा में टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने सवाल उठाते हुए कहा कि देश में वोटर लिस्ट की समीक्षा होनी चाहिए. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टोकते हुए पूछा कि क्या वोटर लिस्ट सरकार बनाती है? नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सदन में वोटर लिस्ट पर चर्चा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. पूरा विपक्ष मिलकर यह कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर एक चर्चा होनी चाहिए.  

Mar 10, 2025 13:13 (IST)

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने DMK पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि डीएमके केवल भावना भड़काने का काम कर रही है. यकीनन तमिल सबसे पुरानी भाषा है, लेकिन संस्कृत उससे भी पुरानी भाषा है. देशभर के किसी भी मंदिर में चले जाइए.तमिल के मंदिर में या फिर किसी और मंदिर में.  सभी जगह संस्कृत में ही पूजा होती है. चुनाव हारने के डर से न्यूज एजुकेशन पॉलिसी का विरोध हो रहा है. इसी डर से डिलिमिटेशन का विरोध हो रहा है.

Mar 10, 2025 12:47 (IST)

सरकार ने ताज महल में रिसाव की बात स्वीकारी, ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति संवदेनशील होने की बात कही

लोकसभा में सोमवार को सरकार ने इस बात को स्वीकार किया कि बारिश के दौरान ताजमहल में पानी के रिसाव की एक घटना सामने आयी तथा आश्वासन दिया कि वह ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रश्नकाल के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक ताज महल के रखरखाव का विषय है तो यह बात सही है कि पानी के रिसाव की एक घटना सामने आई थी. लगातार बारिश के कारण जो स्थिति बनी, उसमें तुरंत सुधार किया गया है.’’

उन्होंने कहा कि भारत सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए काम कर रही है. शेखावत ने कहा, ‘‘सरकार प्रतिबद्धता के साथ विरासत का सम्मान करते हुए विकास के लिए काम कर रही है.’’

Mar 10, 2025 12:44 (IST)

वे केवल हल्ला करके विषय को भ्रमित करना चाहते हैं: भाषा विवाद पर शिक्षा मंत्री

सदन से बाहर आने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई शिक्षा नीति और तीन भाषाओं के विवाद पर कहा, "जिनके पास कोई तथ्य नहीं है, वे केवल हल्ला करके विषय को भ्रमित करना चाहते हैं... पिछले दिनों भारत सरकार की तमिलनाडु सरकार से चर्चा हुई थी. इसमें समझौते का एक रास्ता भी निकला था. उसी रास्ते पर तमिलनाडु सरकार राजी हो जाए, हमें उन्हें पीएम श्री एलोकेशन देने में कोई आपत्ति नहीं है... हम उनसे बार-बार अनुरोध करते आए हैं..."

Advertisement
Mar 10, 2025 12:26 (IST)

Parliament Budget Session LIVE: वोटर लिस्ट पर सदन में चर्चा हो: लोकसभा में बोले राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. हर विपक्ष में वोटर लिस्ट पर सवाल उठते हैं. पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए."

Mar 10, 2025 12:22 (IST)

मतदाता सूची को संशोधित किया जाना है चाहिए: टीएमसी नेता

टीएमसी नेता और सांसद सौगत रॉय ने मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) क्रमांक का मुद्दे  लोकसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि असम में अगले साल चुनाव है. आज की अनुमति से कहना चाहता हूं कि मतदाता सूची है उसे पूरे तरीक से उसे संशोधित किया जाना है चाहिए और चुनाव आयोग को पूरे देश को जवाब देना चाहिए.  आपको पता है चुनाव आयोग भारत सरकार के लिए काम करता है और उसे जवाब देना चाहिए.

Advertisement
Mar 10, 2025 12:16 (IST)

लोकसभा अध्यक्ष ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने न्यूजीलैंड पर चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी. 

Mar 10, 2025 12:07 (IST)

Parliament Session LIVE: लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. भारी हंंगामे के कारण कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था.

Advertisement
Mar 10, 2025 11:44 (IST)

Parliament Session LIVE: हम EPIC मुद्दे को जोरदार तरीके से उठा रहे हैं: टीएमसी सांसद

संसद के बजट सत्र पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "13 मार्च को छुट्टी रहेगी क्योंकि 14 मार्च को होली है. मैंने प्रस्ताव दिया है कि 13 मार्च की छुट्टी की भरपाई के लिए शनिवार 15 मार्च को संसदीय कार्यवाही आयोजित की जाए. आज मणिपुर बजट पर 8 घंटे चर्चा होगी. 17 मार्च से विभागीय बजट पर चर्चा होगी. रेलवे, जल शक्ति और कृषि बजट पर चर्चा होगी. हम चुनाव आयोग की भूमिका और कार्य के बारे में 193 नोटिस देने जा रहे हैं... 3 मतदाताओं के EPIC नंबर एक जैसे हैं, जो कानून के अनुसार स्वीकार्य नहीं है. हम इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठा रहे हैं. हम इसे संसद में उठाएंगे..."

Mar 10, 2025 11:38 (IST)

लोकसभा 12 बजे तक स्थगित की गई

भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Advertisement
Mar 10, 2025 11:35 (IST)

"हिंदुत्व विचारधारा की कठपुतली बन गया है ASI"

"हिंदुत्व विचारधारा की कठपुतली बन गया है ASI": लोकसभा में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में खाली पड़े पदों पर सवाल करते हुए बोले असदुद्दीन ओवैसी

Mar 10, 2025 11:28 (IST)

ताजमहल में दरार आ रही हैं: लोकसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में भारतीय पुरातत्व विभाग में खाली पड़े पदों पर सवाल उठाए और कहा कि जल की रिवास हो रहा है, ताजमहल में दरार आ गई है.

Mar 10, 2025 11:19 (IST)

दोनों सदन में जमकर हंगामा

परिसीमन से लेकर मणिपुर तक के मुद्दों पर विपक्षी सांसद लगातार दोनों सदन में हंगामा कर रहे हैं.

Mar 10, 2025 11:10 (IST)

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के आते ही विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दों को लेकर हंगामा किया.

Mar 10, 2025 10:17 (IST)

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हो रहा है, जिसमें कई मंत्री सदन के पटल पर दस्तावेज रखेंगे. विभिन्न स्थायी समितियों की रिपोर्ट और विधेयक भी दोनों सदनों - लोकसभा और राज्यसभा में पेश किए जाएंगे.

Mar 10, 2025 09:16 (IST)

संसद में उठाएंगे परिसीमन का मुद्दा: कांग्रेस सांसद के सुरेश

संसद के बजट सत्र पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, "आज संसद में, बजट सत्र के दूसरे भाग के दौरान हम संसद में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने जा रहे हैं. विशेष रूप से परिसीमन का मुद्दा, जिसने दक्षिणी राज्यों को प्रभावित किया है. तमिलनाडु ने पहले ही प्रतिक्रिया व्यक्त की है, और अन्य राज्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं. भारत सरकार हितधारकों के साथ किसी भी चर्चा के बिना परिसीमन शुरू करने जा रही है..."

Mar 10, 2025 08:33 (IST)

डीएमके सांसद ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया

डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है, जिसमें गामी परिसीमन प्रक्रिया से संबंधित गंभीर चिंताओं, विशेष रूप से भारत के संघीय ढांचे पर इसके प्रभाव, जो दक्षिणी राज्यों के निष्पक्ष प्रतिनिधित्व को प्रभावित कर रहा है" पर चर्चा की गई.

Mar 10, 2025 07:57 (IST)

मणिपुर का बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को मणिपुर का बजट भी पेश करेंगी. दरअसल एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद 13 फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है.

Mar 10, 2025 07:02 (IST)

बजट सत्र का दूसरा चरण 4 अप्रैल तक चलेगा

संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चला. दूसरा भाग 10 मार्च से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेगा.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Lok Sabha में उठाया Voters List का मुद्दा तो JP Nadda ने भी खूब सुनाया | Fake Voters
Topics mentioned in this article