3 years ago
नई दिल्ली:

Parliament Budget Session 2022 LIVE Updates: आज राज्यसभा में दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022 पेश हो सकता है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्ताव है कि लोक सभा द्वारा पारित दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 में और संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए. वहीं आज भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर संदन में विपक्ष चर्चा की मांग दोहराता रहा. 

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि हर रोज पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. एलपीजी भी महंगी होती जा रही है. सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है. अगर आप हमें बोलने का यहां मौका नहीं देंगे तो हम कहां बोलेंगे.  तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर ने कहा कि हम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर एक चर्चा चाहते हैं. यदि नियम 267 के तहत चर्चा की अनुमति नहीं है तो कृपया मूल्य वृद्धि पर आधे घंटे की चर्चा की अनुमति दें. इस पर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि ठीक है. शून्यकाल शुरू होने दें

बता दें कि भारत में मंगलवार यानी 5 अप्रैल, 2022 को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. आज फिर पेट्रोल और डीजल दोनों ही एक लीटर पर 80 पैसे महंगे हो गए हैं. पिछले 15 दिनों में यह 13वीं बढ़ोतरी है. राज्यसभा के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि हर दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. फिर भी सरकार विपक्ष को राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दे रही है. बजट सत्र के लिए तीन दिन ही शेष बचे हैं. ये संसद है. इस महान संस्था का उपहास मत करें. 

Here are the Live Updates on the Parliament Budget Session 2022

Apr 05, 2022 15:24 (IST)
Apr 05, 2022 14:33 (IST)
कंपनी सेक्रेटरीज (संशोधन) बिल, 2021 पर चर्चा
Apr 05, 2022 14:18 (IST)
यूक्रेन मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा शुरू
यूक्रेन मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा शुरू है. सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि 15 फरवरी को पहली सलाह में यूक्रेन की स्थिति पर स्पष्टता और दिशा का अभाव था. जबकि अमेरिकी एडवाइजरी ज्यादा स्पष्ट थी. उन्होंने अपने नागरिकों को तुरंत छोड़ने के लिए कहा. हमारी एडवाइजरी स्पष्ट नहीं थी. यह एक रणनीतिक विफलता थी. 
Apr 05, 2022 12:55 (IST)
राज्यसभा में COVID19 टीकाकरण पर बोलीं डॉ भारती प्रवीण पवार
Apr 05, 2022 12:24 (IST)
राज्यसभा में सांसद मनोज झा बोले
राज्यसभा में सांसद मनोज झा ने कहा कि चुनावी घोषणापत्र की प्रासंगकिता लगातार खत्म होती जा रही है. चुनावी घोषणापत्र के प्रति राजनीतिक पार्टियों की गंभीरता में गिरावट नजर आ रही है. 
Apr 05, 2022 11:56 (IST)
राज्य सभा में तृणमूल सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने हज को लेकर पूछे सवाल
राज्य सभा में तृणमूल सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने कहा कि हज 2022 होगा या नहीं. इस सवाल पर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए. इस पर मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस बार हम कोशिश कर रहे हैं. कोविड की वजह से 2 साल हज नहीं हो पाया. यह सऊदी अरब की सरकार को तय करना है. हम तैयारी कर रहे हैं. 
Advertisement
Apr 05, 2022 11:53 (IST)
तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर बोले
तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर ने कहा कि हम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर एक चर्चा चाहते हैं. यदि नियम 267 के तहत चर्चा की अनुमति नहीं है तो कृपया मूल्य वृद्धि पर आधे घंटे की चर्चा की अनुमति दें. इस पर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि ठीक है. शून्यकाल शुरू होने दें. 

Apr 05, 2022 11:47 (IST)
BJP संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने जल संरक्षण पर जोर दिया और कहा कि सांसद अपने इलाकों में जलाशयों की प्रगति का काम करें. उन्होंने सांसदों से कहा कि वह अगले 15 दिनों तक अपने-अपने इलाकों में रहें. पूरी खबर के लिए यहा क्लिक करें. 
Advertisement
Apr 05, 2022 11:36 (IST)
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि हर रोज पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. एलपीजी भी महंगी होती जा रही है. सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है. अगर आप हमें बोलने का यहां मौका नहीं देंगे तो हम कहां बोलेंगे. 
Apr 05, 2022 11:24 (IST)
सोनिया गांधी ने संसद भवन में आज कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की बैठक को संबोधित किया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद भवन में आज कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी मीटिंग जल्द बुलाया जाएगा. साथ ही जल्द ही चिंतन शिविर के आयोजन करने की बात कही. उन्होंने पार्टी की मजबूती पर जोर दिया और कहा कि वक्त है कि कांग्रेस के नेता आपसी मतभेद भुला कर पार्टी को मजबूत करें, क्योंकि देश के लिए कांग्रेस जरूरी है. 
Advertisement
Apr 05, 2022 10:50 (IST)
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हुआ अभिनंदन
राज्य सभा में बीजेपी के सौ से अधिक सांसद होने पर पीएम का अभिनंदन. 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसदीय दल की बैठक में राज्यसभा में पार्टी की मौजूदा संख्या 100 से ज्यादा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल की तरफ से बधाई दी
Apr 05, 2022 10:43 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, किरेन रिजिजू सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ कर रहे बैठक
Advertisement
Apr 05, 2022 10:11 (IST)
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर डीएमके सांसद तिरुचि शिवा के नोटिस का ससपेन्शन
Apr 05, 2022 09:39 (IST)
राज्यसभा के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article