संसद सत्र निर्धारित समय से क्यों छोटा किया गया, ये है वजह

ऐसा 7वीं बार हुआ है जब संसद सत्र को नियत समय से पहले स्‍थगित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

संसद का मॉनसून सत्र आज अपने तय समय से चार दिन पहले, अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दिया गया. दोनों सदनों को आज दोपहर अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दिया गया. ऐसा 7वीं बार हुआ है जब संसद सत्र को नियत समय से पहले स्‍थगित किया गया है. सूत्रों ने संकेत दिया कि इस बार ज्‍यादातर विधायी एजेंडा पूरा हो गया है. सूत्रों ने बताया, "कई सांसदों के अनुसार, इस सप्‍ताह के शेष पांच दिनों में से दो दिन का अवकाश है." मंगलवार 9 अगस्‍त को मोहर्रम है जबकि 11 अगस्‍त को रक्षा बंधन है, इन दो दिन संसद की छुट्टी रहेगी. ऐसे में त्‍योहार के पहले सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र वापस लौटना चाहते हैं. सरकार के अनुसार, विधायी एजेंडा पूरा होने के बाद सत्र को 'छोटा' करने के लिए सदस्‍यों की मांग पर सहमति बनी.

हालांकि चार सप्‍ताह में से एक सप्‍ताह ही सदन का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया गया. मूल्‍यवृद्धि मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते शुरुआत दो सप्ताह में संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई थी. सदन को स्‍थगित करने से पहले, अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा ने 16 दिन तक बैठक की और सात कानून पारित किए. उधर, राज्‍यसभा में निवृत्‍तमान चेयरमैन वेंकैया नायडू ने बताया कि उच्‍च सदन में 38 घंटे काम हुआ जबकि 47 घंटे से अधिक समय हंगामे की भेंअ चढ़ गया. तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने हालांक‍ि इस फैसले के लिए सरकार पर निशाना साधा. उन्‍होंने ट्वीट किया, "यह सातवीं बार है जब संसद सत्र को 'छोटा' किया गया है. "

Advertisement

पिछले कुछ सत्रों से विपक्ष लगातार यह शिकायत करता आ रहा है कि सरकार ने समय की कमी का हवाला देते उन मुद्दे पर चर्चा से इनकार किया है जिस बारे में उसने ध्‍यान दिलाया है.

Advertisement

* "आपके वन-लाइनर्स विन-लाइनर्स होते हैं..." : वेंकैया नायडू की विदाई पर बोले PM मोदी
* बिहार में BJP-JDU गठबंधन टूटने की कगार पर, इन दलों के साथ सरकार बना सकते हैं नीतीश : सूत्र
* राजस्थान : सीकर के खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़, तीन महिलाओं की मौत, कई घायल

Advertisement

"बड़ी जिम्मेदारियों में लगन से किया काम"; राज्यसभा से वेंकैया नायडू की विदाई पर बोले पीएम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: Eknath Shinde, Ajit Pawar... महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा?
Topics mentioned in this article