अक्सर ही ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं. इस तरह के वीडियो खासतौर पर जानवरों के होते हैं, जो अपनी मासूमियत के कारण कई दिनों ही नहीं बल्कि महीनों और सालों तक लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं. हाल ही में इसी तरह का एक वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व से भी सामने आया है. इस वीडियो में एक भालू का बच्चा और टाइगर आमने-सामने हैं और भालू के बच्चे की मासूमियत आपका दिल जीत लेगी.
पन्ना टाइगर रिज़र्व अपने टाइगर्स के लिए लंबे समय से सुर्खियों में बना हुया है. इसी बीच यहां का एक वीडियो भी सामने आया है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक टाइगर और बेबी बियर आपने सामने देखे जा रहे हैं. छोटे भालू को देख बाघ दहाड़ते हुए देखा जा रहा है जिसके बाद छोटा भालू भी अपने बचाव में उछलकूद कर आवाज़ निकल रहा है.
दोनों ही वन्य प्राणी एक दूसरे को देख अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं जो कि पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. वहीं पर्यटकों ने इस शानदार नजारे को मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.