पंकज त्रिपाठी ने निर्वाचन आयोग के ‘नेशनल आइकन’ के रूप में इस्तीफा दिया, ये बताया कारण

‘एक्स’ पर निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के आधिकारिक हैंडल ने यह खबर साझा की कि त्रिपाठी ने ‘नेशनल आइकन’ के रूप में इस्तीफा दे दिया है. उन्हें अक्टूबर 2022 में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मुझे लगा कि स्वेच्छा से इस्तीफा देना मेरे लिए उपयुक्त रहेगा. (फाइल)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पंकज त्रिपाठी ने निर्वाचन आयोग के ‘नेशनल आइकन’ के रूप में इस्तीफा दे दिया
  • त्रिपाठी फिल्‍म ‘मैं अटल हूं’ में राजनीतिक नेता की भूमिका निभा रहे हैं
  • उन्‍होंने कहा कि ट्रेलर जारी होने से पहले निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) के ‘नेशनल आइकन' के रूप में स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वह ‘मैं अटल हूं' फिल्म में एक राजनीतिक नेता की भूमिका निभा रहे हैं. त्रिपाठी, रवि जाधव के निर्देशन वाली फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं. अभिनेता ने कहा कि उन्होंने फिल्म का ट्रेलर जारी होने से पहले पद छोड़ने का मन बनाया था. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने कहा, ‘‘यह एक सामान्य प्रक्रिया है. खबर अब आई है लेकिन मैंने फिल्म का ट्रेलर जारी होने से पहले निर्वाचन आयोग को पत्र लिख दिया था.''

‘एक्स' पर निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के आधिकारिक हैंडल ने बृहस्पतिवार को यह खबर साझा की कि त्रिपाठी ने ‘नेशनल आइकन' के रूप में इस्तीफा दे दिया है. उन्हें अक्टूबर 2022 में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘आगामी फिल्म में राजनीतिक नेता के रूप में अपनी भूमिका को ध्यान में रखते हुए, अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने सहमति पत्र की शर्तों के अनुसार निर्वाचन आयोग के नेशनल आइकन पद से इस्तीफा दे दिया है. आयोग अक्टूबर 2022 से मतदाता जागरूकता और स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) में प्रभावकारी योगदान देने के लिए उनका आभार जताता है.''

त्रिपाठी (57) ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग के साथ जुड़े रहना और उसके मतदाता कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता फैलाना चाहते थे.

लगा कि इस्‍तीफा देना उपयुक्‍त रहेगा : त्रिपाठी 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक अभिनेता के रूप में, आपको विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं निभानी होती हैं और इसलिए मैं अटल बिहारी वाजपेयी जैसी राजनीतिक शख्सियत का किरदार निभा रहा हूं. मुझे लगा कि स्वेच्छा से इस्तीफा देना मेरे लिए उपयुक्त रहेगा.''

19 फरवरी को रिलीज होगी फिल्‍म 

फिल्म के निर्माता विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली हैं. फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. भवेश भानुशाली और सैम खान फिल्म के सह-निर्माता हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* ऑनस्क्रीन अटल बिहारी वाजपेयी को नहीं मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण, पंकज त्रिपाठी ने कहा डाली ये बात
* पंकज त्रिपाठी के जिंदगी के फलसफे की कायल हुईं प्रियंका चोपड़ा, देसी गर्ल ने कालीन भैया के लिए कह डाली ये बात
* जनवरी में रिलीज होंगी ये 8 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' को टक्कर देंगी साउथ की चार फिल्में

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Haryana IPS Puran Singh Case में DGP Shatrujeet Kapoor पर FIR दर्ज | Breaking News
Topics mentioned in this article