दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, 12 घायल; 20 से ज्यादा बचाए गए

दिल्ली पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Delhi LJN Stadium Accident) के गेट नंबर 2 के पास स्थापित एक अस्थायी संरचना गिरने से 12 से अधिक लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडिम में पंडाल गिरा.

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बड़ा हादसा (JLN Stadium Accident) हो गया है. स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास लॉन में एक शादी का पंडाल लगाया जा रहा था, इस दौरान उसका एक हिस्सा गिर गया. इस घटना में 12 लोग घायल हो गए. जबकि 20 से ज्यादा लोगों के सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. घटना के बाद पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. 

JLN में पंडाल गिरने से हादसा

 DCP(साउथ) अंकित चौहान ने बताया कि उनको JLN स्टेडियम में एक टेंट गिरने और उसके नीचे  कुछ मजदूरों के दबे होने की खबर मिली. मौके पर पुलिस की टीम हुंचने र पता चला कि 25-30 मजदूर दबे हैं, यहां शादी के लिए टेंट लग रहा था. स्थानिय लोगों की मदद से दबे हुए लोगों को पुलिस ने बाहर निकाला और एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. अब तक 25-30 लोगों को बचाया जा चुका है.  NDRF की टीम ने यहां बचाव अभियान शुरु कर दिया है.

कालकाजी मंदिर में भी पंडाल गरने से हुआ था हादसा

पिछले दिनों दिल्ली के कालकाजी मंदिर में भी पंडाल गिरने से हादसा हो गया था. कालकाजी मंदिर में जागरण के लिए बनाए गए मंच के ढह जाने से 45 साल की एक महिला की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए थे. पुलिस के मुताबिक, जागरण में गायक बी प्राक भी मौजूद थे. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं दी गयी थी. कालकाजी मंदिर के महंत परिसर में जागरण का आयोजन किया गया था और इसमें लगभग 1600 लोग शामिल हुए थे. गायक बी प्राक ने जागरण में प्रस्तुति दी थी. सूत्रों के अनुसार, वह घटना से पहले ही आयोजन स्थल से चले गए थे.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Paytm को मिला नया बैंकिंग पार्टनर, अब लेन-देन में नहीं होगी कोई भी परेशानी

Advertisement
Featured Video Of The Day
शपथ लेते ही ट्रंप के इन फैसलों से चौंकेगी दुनिया
Topics mentioned in this article