परमाणु बम की धमकी के बाद पाकिस्तानी मंत्री ने अपने देश को बताया "जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र"

शाज़िया मर्री ने बिलावल भुट्टो के समर्थन में एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा था, "भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हमारी परमाणु ताकत चुप रहने के लिए नहीं है. ज़रूरत पड़ने पर हम इस्तेमाल से पीछे नहीं हटेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
परमाणु बम की धमकी के बाद पाकिस्तानी मंत्री ने अपने देश को "जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र" बताया है.
नई दिल्ली:

भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देने के एक दिन बाद पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने देश के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आपत्तिजनक टिप्पणियों का बचाव किया.

शाजिया मर्री ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारतीय मंत्री की भड़काऊ टिप्पणियों का जवाब दिया. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान ने भारत से कहीं अधिक कुर्बानी दी है."

Advertisement

शाजिया मर्री ने यह भी कहा कि "पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु राज्य है." भारत को "परमाणु बम" चेतावनी जारी करने के ठीक एक दिन बाद शाजिया मर्री ने यह ट्वीट किया है.

Advertisement

आपको बता दें कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी)की नेता शाज़िया मर्री ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी. समाचार एजेंसी एएनआई ने बोल न्यूज़ के हवाले से बताया, शाज़िया मर्री ने बिलावल भुट्टो के समर्थन में एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा था, "भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हमारी परमाणु ताकत चुप रहने के लिए नहीं है. ज़रूरत पड़ने पर हम इस्तेमाल से पीछे नहीं हटेंगे." भारत ने कल बिलावल भुट्टो को पीएम मोदी पर उनके आक्रामक व्यक्तिगत हमले के लिए फटकारा था और इसे "पाकिस्तान के लिए भी नया निचला स्तर" बताया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान को फिर याद आया परमाणु बम : बिलावल भुट्टो पर भारत के कड़े रुख को देख PPP नेता ने दी "पुरानी धमकी"
‘मोरमुगाओ' को क्यों बताया जा रहा भारत निर्मित सबसे घातक युद्धपोत? नौसेना की बड़ी तैयारी जान होगा गर्व
5 प्वाइंट न्यूज : दुश्मनों का काल "मोरमुगाओ" स्टील्थ तकनीक से लैस, और भी हैं कई खूबियां

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News