पंजाब के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश, BSF ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाक घुसपैठिए को मार गिराया

पाकिस्तान में हुए सेना के एक्शन के बाद से पंजाब हाई अलर्ट (Punjab High Alert) पर है. बॉर्डर इलाकों में खासतौर पर अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सेना के जवाब दुश्मन की हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BSF ने पाक घुसपैठिए को मार गिराया. (प्रतीकात्मक फोटो)
फिरोजपुर:

आतंकी ठिकानों पर हुई एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान की काली करतूतों पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए एक पाक घुसपैठिए ने भारत में घुसने की कोशिश की. लेकिन वह सफल नहीं हो सका. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर (Pakistani Intruder Killed) कर दिया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में 7-8 मई की दरमियानी रात पाक घुसपैठिए को गोली मारी गई. 

पंजाब के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिया अंधेरे का फायदा उठाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए जानबूझकर भारत में घुस रहा था. बीएसएफ की नजर जैसे ही उस पर पड़ी वैसे ही उन्होंने उसे गोली मार दी. उसके शव को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. बता दें कि पाकिस्तान में हुए सेना के एक्शन के बाद से पंजाब हाई अलर्ट पर है. बॉर्डर इलाकों में खासतौर पर अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सेना के जवाब दुश्मन की हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. 

BSF ने पाक घुसपैठिए को किया ढेर

पंजाब के  पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का हाई अलर्ट पर हैं. प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. स्कूल बंद कर दिए गए हैं, ताकि बच्चे घरों में सुरक्षित रह सकें. इमरजेंसी हालात के लिए यहां के लोगों को तैयार किया जा रहा है. इसीलिए बुधवार रात मॉक ड्रिल की गई. सायरन बजते ही पूरा अमृतसर ब्लैकआउट हो गया. रात 9 बजे से लेकर 9.30 बजे तक ब्लैक आउट किया गया था ताकि लोगों को सिस्टम समझ आ सके. इसके साथ ही इमरजेंसी सायरन भी बजाए गए, ताकि लोगों को ये समझ आ सके कि कौन से सायरन पर कैसे रिएक्ट करना है. इस बीच बुधवार रात को पाकिस्तान के एक घुसपैठिए ने पंजाब में इंटरनेशनल बॉर्डर के जरिए भारत में दाखिल होने की कोशिश की. लेकिन बीएसएफ की नजरों से वह बच नहीं सका. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan BIG BREAKING: लाइव रिर्पोटिंग के दौरान ब्लास्ट, NDTV रिपोर्टर की आंखों देखी