Jyoti Malhotra Youtuber Pakistan: हरियाणा से गिरफ्तार हुई पाकिस्तान की जासूस ज्योति मल्होत्रा को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का खुलासा ज्योति के जरिए पाकिस्तान की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करती है. साथ ही यह भी बताता है इजी मनी और लग्जरी लाइफ की चाहत में ज्योति ने अपने देश के साथ कितनी बड़ी गद्दारी की. ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा फिलवक्त हिसार पुलिस के शिकंजे में है. जहां पुलिस की टीम ज्योति सहित उसके अन्य साथियों से लगातार पूछताछ कर रही है. रविवार को हिसार के एसपी शंशाक कुमार सावन ने अभी तक पूछताछ के बारे में जानकारी दी.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाक खुफिया एजेंटों के टच में थी ज्योति
हिसार एसपी द्वारा दी गई जानकारी से ज्योति के पहलगाम टूर से लेकर पाकिस्तान द्वारा एक एसेट के रूप में इस्तेमाल किए जाने की साजिश का राज खोलती है. मालूम हो कि ज्योति 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले कश्मीर और पाकिस्तान गई थी.
चीन-पाकिस्तान सहित 8 देशों की यात्रा
पुलिस ने यह भी बताया कि ज्योति मल्होत्रा चीन, पाकिस्तान सहित 8 देशों की यात्रा कर चुकी थी. पाकिस्तान दूतावास के अधिकारी के जरिए ज्योति का पाकिस्तान में उन-उन जगहों तक जाने का एक्सेस मिला हुआ था, जहां तक पहुंचना किसी पाकिस्तानी के लिए भी मुश्किल है. मरियम नवाज के साथ ही ज्योति मल्होत्रा की तस्वीरें सामने आई है.
लग्जरी लाइफ जी रही थी ज्योति, पाक अपनी छवि सुधारने में कर रहा था यूज
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिसार से पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा के मामले में हिसार पुलिस ने खुलासा किया है कि ज्योति अपनी आय से अधिक लग्जरी लाइफ जी रही थी. उसके व उसके जैसे अन्य इन्फल्यूएंसर के जरिये पाकिस्तान अपने देश की छवि सुधारने के लिए नरेटिव सेट करना चाहता था और थोड़े से सबस्क्राइबर, व्यू व लाइक्स के लिए ज्योति दुश्मन देश के अधिकारियों की साजिश में फंस गई.
यह भी पढे़ं - पाकिस्तान की जासूस यूट्यूबर 'ज्योति जासूस' की जानिए पूरी कहानी
भारत की खुफिया एजेंसी के नजर में कैसे आई ज्योति, पुलिस ने बताया
देश की खुफिया एजेंसी को पता लगा है कि पाकिस्तानी इंटेल ऑपरेटिवस ज्योति मल्होत्रा जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लयुऐंसर के जरिये अपना नरेटिव सेट करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कारण ज्योति खुफिया एजेंसीस की रडार पर आई और ज्योति कई बार पाकिस्तान भी जा चुकी थी.
हिसार एसपी ने बताया कि हमें सेंट्रल से ज्योति के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद हम इस पर नजर रख रहे थे. जब शुरुआती जांच में पूरी कहानी सामने आई तब ज्योति और उसके साथियों को पकड़ा गया. अभी वो 5 दिन की रिमांड पर है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पाकिस्तान ज्योति को अपनी एसेट के रूप में इस्तेमाल करना चाह रहा था
हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान ज्योति को अपनी एक एसेट के तौर पर बनाने का प्रयास कर रहा था. मॉडर्न वारफेयर के रूप में दुश्मन देश ऐसे युवा इंफ्ल्यूऐंसर को अपना निशाना बना रहा है और इजी मनी के लिए युवा भी गलत राह पर चल देते है. पुलिस अधीक्षक ने ऐसे युवाओं से सावधान रहने की भी बात कही और इस प्रकरण से सीख लेने की बात कही.
पहलगाम हमले से पहले ज्योति कश्मीर और पाकिस्तान गईः एसपी
पत्रकारों के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कश्मीर हमले से पहले ज्योति कश्मीर गई थी और पकिस्तान भी गई थी. जांच की जा रही है कि उन यात्राओं का हमले से कोई संबंध है या नहीं. इसके अलावा कई और यूट्यूबर या इंफ्ल्यूऐंसर भी खुफिया एजेंसीस के रडार पर हैं.
क्या कुछ खुफिया जानकारी भेजी, इसकी जांच जारीः एसपी
एसपी ने ये भी कहा कि ज्योति के पास अब तक ऐसी कोई खुफिया सूचना होने की जानकारी नहीं मिली है, जिसे पाकिस्तान के साथ साझा किया जा सके. लेकिन हिसार रणनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण जगह है, ऐसे में ये सब जांच की जा रही है कि ज्योति ने क्या खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ साझा की?
यह भी पढ़ें - पहलगाम से पाकिस्तान तक... ज्योति की वो 4 तस्वीरें जो पैदा करती हैं शक