पाकिस्तान का नया हथकंडा! ऑनलाइन ऐप्स से टीनएजर्स का कर रहे ब्रेनवॉश, 37 बच्चे ISI के संपर्क में

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने 14-17 साल के 37 से अधिक किशोरों को जासूसी नेटवर्क में फंसाया है. इनमें 12 पंजाब-हरियाणा और 25 जम्मू-कश्मीर से हैं. खुलासा पठानकोट में 15 वर्षीय लड़के की गिरफ्तारी के बाद हुआ. ISI ने ऑनलाइन माध्यम से ब्रेनवॉश कर सुरक्षा ठिकानों की तस्वीरें और मूवमेंट की जानकारी जुटाने के लिए इनका इस्तेमाल किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने 14 से 17 साल के नाबालिगों को जाल में फंसाकर टीनएज स्पाई नेटवर्क बनाया है.
  • पठानकोट पुलिस ने 15 साल के एक लड़के को गिरफ्तार कर इस नेटवर्क का खुलासा किया और कई किशोरों की पहचान की है.
  • गिरफ्तार लड़के के फोन को ISI ने हैक कर लिया था और ऑनलाइन माध्यमों से बच्चों को ब्रेनवॉश किया जा रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

व्हाइट कॉलर टेररिज़्म के बाद अब सुरक्षा एजेंसियों के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. टीनएज स्पाई नेटवर्क अब नई चुनौती हैं. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने 14 से 17 साल के नाबालिगों को अपने जाल में फंसाया है. 

सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि 37 से अधिक नाबालिग इस नेटवर्क का हिस्सा हैं. इनमें से 12 पंजाब और हरियाणा से हैं, जबकि करीब 25 जम्मू-कश्मीर से जुड़े बताए जा रहे हैं.

कैसे हुआ ये खुलासा

इस नेटवर्क का खुलासा तब हुआ जब पठानकोट पुलिस ने दो दिन पहले 15 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया. उसके मोबाइल की जांच में पता चला कि कई किशोरों को ISI ने ऑनलाइन माध्यम और अनकन्वेंशनल ऐप्स के जरिए ब्रेनवॉश कर अपने लिए काम पर लगाया है. इनसे सुरक्षा ठिकानों की तस्वीरें खिंचवाना, सुरक्षाबलों की मूवमेंट और काफिले की जानकारी देना, और आतंकी संगठनों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट जुटाना जैसे काम कराए जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- भारत में कैसे घुसा, कैसे बना फर्जी वोटर-आधार कार्ड? मुंबई में छिपे बांग्लादेशी घुसपैठिए ने बताया काला सच

ISI ने हैक किया फोन

पठानकोट में गिरफ्तार लड़के के फोन को पाक हैंडलर्स ने क्लोन कर लिया था. उसे एक लिंक भेजा गया था, जिसे क्लिक करते ही उसका फोन पूरी तरह हैक हो गया और उसमें मौजूद सभी डेटा ISI ऑपरेटिव्स के पास पहुंच गया.

इस मामले पर पठानकोट एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि जांच जारी है और कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजनीतिक दलों से पैसे ले ले लीजिए... लातूर में चुनावी रैली में बोले AIMIM चीफ ओवैसी

ISI की नई चाल का पर्दाफाश

सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे देश में अलर्ट पर हैं. विशेषकर बॉर्डर इलाकों में किशोरों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह ISI की नई रणनीति है, जिसमें कम उम्र के बच्चों को आसानी से फंसाया जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Varanasi News: अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन, दालमंडी में चला अवैध पर 'हथौड़ा' | Top News | Latest News