पाकिस्तान कनेक्शन : सीमा हैदर और अंजु के बाद अब नगमा उर्फ सनम सुर्खियों में! जानिए क्या है मामला

नाम बदलकर नगमा नूर से सनम खान बनकर पाकिस्तान क्यों गई थी महिला? पुलिस कर रही जांच

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नगमा नूर उर्फ सनम खान 17 जुलाई को पाकिस्तान से ठाणे लौटी है.
मुंबई:

सीमा हैदर और अंजु के बाद अब नगमा सुर्खियों में है. ठाणे में रहने वाली नगमा नूर (Nagma Noor) पुलिस के रडार पर है क्योंकि वह नाम बदलकर पाकिस्तान (Pakistan) गई थी. नगमा चूंकि सनम बनकर पाकिस्तान गई थी इसलिए पुलिस को शक है कि उसने फर्जी दस्तावेजों से आधार कार्ड, पासपोर्ट और  वीजा बनवाया. हालांकि नगमा की मां का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया हैं सब कुछ असली है.

पाकिस्तान में अपने पति बाबर बशीर अहमद से मिलकर वापस लौटी नगमा अब पुलिस और आईबी के रडार पर है. इसकी वजह है नगमा का नाम बदलकर पाकिस्तान जाना. ठाणे की वर्तक नगर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और वह जांच कर रही है.

दस्तावेज सही होने का दावा

पुलिस इस मामले में ज्यादा नहीं बोल रही लेकिन ठाणे के वर्तक नगर में रहने वाली नगमा की मां हाजरा की मानें तो उनकी बेटी ने कुछ भी गलत नहीं किया है. उसके सारे दस्तावेज भी सही हैं. रही बात नाम बदलने की तो वह उसने साल 2015 में अपने पहले पति के साथ रहते वक्त ही बदल लिया था.

सनम की मां हाजरा का दावा है कि अपने पहले पति से अलग होने के बाद साल 2021 में उनकी बेटी की सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एबटाबाद में रहने वाले बाबर के साथ दोस्ती हुई, फिर दोनों में प्यार हो गया और शादी करने का फैसला लिया. 

वीजा नहीं मिला तो ऑनलाइन शादी की

हाजरा ने कहा कि, चूंकि आधार कार्ड पर नाम पहले ही बदल लिया था इसलिए पासपोर्ट भी सनम नाम से बनवाया और वीजा के लिए अर्जी दी. लेकिन दो बार वीजा नहीं मिल पाया तो दोनों ने ऑनलाइन शादी कर ली. शादी के आधार पर वीजा मिल गया और मई महीने में सनम बच्चों के साथ पाकिस्तान चली गई.

उन्होंने कहा कि, वहां सब कुछ सही चल रहा था लेकिन मां की तबीयत खराब होने की वजह से इसी महीने 17 जुलाई को वह वापस आई. अब पुलिस जांच कर रही है. 

Advertisement

वर्तक नगर पुलिस ने नगमा के साथ उस आधार केंद्र में काम करने वाले को भी आरोपी बनाया है जिसके जरिए नगमा ने अपना नाम बदलकर सनम के नाम का दस्तावेज बनवाया  था.

पहले सीमा हैदर, फिर अंजू और अब नगमा उर्फ सनम सुर्खियों में हैं. वैसे तो यह तीनों मामले दो दिलों के बीच प्यार की कहानी हैं लेकिन बीच में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है इसलिए प्यार भी शक के दायरे में है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

पहले पति ने सीमा हैदर को भेजा समन, बच्चों को पाकिस्तान वापस ले जाने के लिए नोएडा कोर्ट में लगाई गुहार

फेसबुक फ्रेंड से शादी करने पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू स्वदेश लौटीं

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News
Topics mentioned in this article