हम चाहते थे पाक आर्मी चीफ को भी पकड़कर दिल्ली लाया जाए- राशिद अल्वी

भारत ने देर रात स्ट्राइक कर पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमलावरों को पनाह देने के लिए मुंहतोड़ जवाब दे दिया. अब इसपर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हमें पीओके वापस लेना चाहिए था. हमारे पास यह सुनहरा अवसर था. पीओके पर हमला करते और उसे वापस लेते. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा विपक्ष भारत सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहा.
नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम में हुए आंतकी हमले का बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी कहा कि हम चाहते थे कि पाक आर्मी चीफ को भी जंजीरों में जकड़कर दिल्ली लाया जाता. बुधवार को कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भारतीय सशस्त्र बलों के सफल ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को भी जंजीरों में बांधकर दिल्ली लाना चाहिए था.

युद्ध जैसे नहीं बनेंगे हालात

उन्होंने कहा, "अभी हम ऑपरेशन के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा विपक्ष भारत सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहा. लेकिन हमें उम्मीद थी कि पीओके पर हमला कर हम उसे वापस लेते. हमें इस पर काम करना चाहिए था. हम चाहते थे कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को भी जंजीरों में बांधकर दिल्ली लाया जाए, जो कई रिपोर्टों के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था. उसे सजा मिलनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. हालांकि, कांग्रेस नेता ने तनाव बढ़ने की चिंताओं को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह ऑपरेशन युद्ध में बदल जाएगा. यह पहले की सर्जिकल स्ट्राइक के पैमाने और प्रकृति के समान ही दिखता है. मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि यह बड़े संघर्ष में बदलकर युद्ध में तब्दील हो जाएगा."

भारत ने लिया बदला

बता दें कि रक्षा मंत्रालय की ओर से भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया. इस हमले को 22 अप्रैल वाले पहलगाम हमले का बदला बताया जा रहा है. संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने 2 मिनट की क्लिप दिखाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता की कहानी बताई.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article