43 minutes ago
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परिणाम शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे घोषित कर दिया गया है. यूपी बोर्ड के प्रयागराज स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट घोषित किया. नतीजों की घोषणा के साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार भी खत्म हो गया है. यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थी.

Apr 25, 2025 14:54 (IST)

लखनऊ के आसिफी मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगे

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में  28 लोगों की हत्या के मामले में लखनऊ के आसिफी मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद पाकिस्तान का झंडा जलाया गया और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए मौलाना कलबे जवाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान  और इसराइल को आतंकी देश घोषित कर देना चाहिए

Apr 25, 2025 12:41 (IST)

श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की ले रहे हैं जानकारी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे हैं. यहां सेना के कमांडर्स ने जनरल द्विवेदी को मौजूदा हालात और आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दीय सेना प्रमुख को नियंत्रण रेखा के मौजूदा हालात के बारे में भी जानकारी दी गई. गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह नियंत्रण रेखा पर कुछ जगहों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी हुई, जिसकी शुरुआत पाकिस्तान ने की थी. भारतीय सेना ने इसका प्रभावी तरीके से जवाब दिया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर आर्मी चीफ का यह दौरा काफी अहम है. भारतीय सेना प्रमुख यहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर का यह दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वह महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों पर जाएंगे. आर्मी चीफ की इस विजिट के दौरान उन्हें आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी जा रही है.

Apr 25, 2025 12:37 (IST)

UP Board 10th Topper List: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है

यूपी बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. परिणाम का लिंक एक्टिव हो चुका है. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी आ चुकी है. 10वीं की परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है.

Apr 25, 2025 12:32 (IST)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर पहुंच गए है. वो पहलगाम हमले में हुए घायल लोगों से मुलाकात करेंगे.

Apr 25, 2025 11:53 (IST)

पहलगाम आंतकी घटना के विरोध में चांदनी चौक पूरी तरह बंद

पहलगाम आंतकी घटना के विरोध में आज चांदनी चौक पूरी तरह बंद है और यहां पर लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है.

Apr 25, 2025 11:52 (IST)

UP Board Result 2025 QR Code: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आसानी से इस क्यूआर कोड से स्कैन कर देखें

यूपी बोर्ड ने12वीं का रिजल्ट जारी बस जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आसानी से बिना किसी झंझट के अपने फोन के स्कैनर से चेक कर सकते हैं. ndtv.in के इस क्यूआर कोड के जरिए अपने फोन पर स्कैन कर देख सकते हैं. इससे आप वेबसाइट से होने वाली परेशानी से बच सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपने इस क्यू और कोड को अपने फोन से स्कैन करना होगा उसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करनी होगी. इसके बाद तुरंत आपके स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.

Advertisement
Apr 25, 2025 10:05 (IST)

UP Board 10th 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट आज होगा घोषित

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषध (UPMSP) आज, दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा. बोर्ड के सचिव भगवती सिंह द्वारा यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी किया जाएगा. ऐसे में जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड से इस साल 10वीं या फिर 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट NDTV

Apr 25, 2025 09:00 (IST)

पहलगाम पर पाकिस्तान के पत्रकार ने किया खुराफाती सवाल तो अमेरिकी प्रवक्ता ने बोलती कर दी बंद- देखिए

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने गुरुवार, 24 अप्रैल को जानकारी दी कि अमेरिका ने पहलगाम आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया है.

Advertisement
Apr 25, 2025 08:22 (IST)

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

Apr 25, 2025 07:46 (IST)

UP में मौजूद 1500 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद शुरू, DGP का निर्देश डिटेल में जानें

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पहलगाम की घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है. आज जुमे की नमाज को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जा रही है. मुस्लिम बहुल इलाक़ों में पैदल गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. 

Advertisement
Apr 25, 2025 07:42 (IST)

आई लव यू, आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो...आतंकी हमले में पिता को खोने वाले मासूम बेटे का दर्द चीर देगा सीना

आई लव यू, नाना... आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो, आप हमेशा मेरे साथ रहते हो. अपने पिता की याद में रोते-बिलखते मासूम बच्चे के दर्दभरे अल्फाज  किसी का भी दिल चीर देंगे. ये अल्फाज उस बच्चे के है, जिसने पहलगाम आतंकी हमले में अपने पिता को खो दिया. जो बच्चा अपने पिता की उंगली पकड़कर चल रहा हो, उसे अपने सामने खो देने के गम की कल्पना तक नहीं की जा सकती.

Apr 25, 2025 07:37 (IST)

Pahalgam Terror Attack: राहुल गांधी घायलों से करेंगे मुलाकात

पहलगाम आतंकी हमला के बाद आज सेना प्रमुख श्रीनगर का दौरा करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कश्मीर का दौरा करेंगे और पहलगाम आतंकी हमले में घायलों से मुलाकात करेंगे.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack NDTV Ground Report: Jammu Kashmir के 'Mini Switzeland' में कैसे हैं हालात?