6 दिन पहले शादी, आज सामने पति का ताबूत और गर्व से आखिरी सलामी... हिमांशी आपकी हिम्मत को सैल्यूट

Pahalgam Terror Attack: विनय नरवाल नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे. कुछ दिन पहले उनकी शादी हुई थी. विनय अपनी पत्नी के साथ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हनीमून के लिए गए हुए थे. तभी आतंकियों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पति विनय नरवाल के ताबूत पर रोती-बिलखती पत्नी हिमांशी नरवाल.
नई दिल्ली:

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों के शवों को अब उनके घर भेजा जा रहा है. आतंकियों के इस कायराना हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का शव जब बुधवार दोपहर दिल्ली पहुंचा, तो हर आंख नम हो गई. तिरंगे में लिपटे पति के ताबूत को देख पत्नी हिमांशी फूट-फूटकर रो पड़ीं. लेकिन हिमांशी ने खुद को संभालते हुए ऐसे शब्द कहे, जिसके लिए भारतीय सेना की वीर नारियां जानी जाती हैं.   

पति के ताबूत पर हिमांशी बोलीं- हम हमेशा आपका सर गर्व से ऊंचा रखेंगे 

पति के ताबूत के सामने खड़ीं हिमांशी ने कहा कि आप जहां भी रहेंगे, हम हमेशा आपका माथा गर्व से ऊंचा रखेंगे. उन्होंने कहा, 'आप मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन इंसान हैं. मैं दुआ करती हूं कि आप जहां भी रहें, खुश रहें. हम हमेशा आपका सर गर्व से ऊंचा रखेंगे.' 

Advertisement

हिमांशी के ये शब्द उन आतंकियों को भी जवाब

पति के लिए हिमांशी के शब्द उन आतंकियों को जवाब हैं, जिन्हें लगता है कि उनकी गोलियां देश के हौसले को तोड़ देंगी. दिल तार-तार कर देना वाला लम्हे में हिमांशी ने पति के ताबूत से लिपटकर उन्हें सलामी दी.

Advertisement

सीएम रेखा गुप्ता ने एयरपोर्ट पहुंच दी श्रद्धांजलि, पत्नी को संभाला

बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर जब दिल्ली पहुंचा तब दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची. मुख्यमंत्री ने नरवाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया और उनकी पत्नी को सांत्वना देते भी नजर आईं.

Advertisement

6 दिन पहले हुई थी शादी, हनीमून मनाने गए थे कश्मीर

पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने मंगलवार को पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में हरियाणा के करनाल निवासी 26 वर्षीय नरवाल भी शामिल हैं, जो अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे. नरवाल 6 दिन पहले ही में शादी के बंधन में बंधे थे.
 

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले के बाद हिमांशी और विनय की इस तस्वीर ने सबको रुला दिया था

इस फोटो को देख को देख आपका भी कलेजा पसीज जाएगा. इस फोटो में दिख रहा है कि किस तरह से नौसेना के अधिकारी की नवविवाहिता पत्नी उनके शव के सामने पत्थर बनी बैठी दिख रही हैं. मानों उन्हें लग रहा हो कि इस हमले ने उनसे उनका सबकुछ हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया. 

विनय नरवाल के गांव करनाल के भुसली में पसरा मातम 

विनय नरवाल हरियाणा के करनाल जिले के भुसली गांव के रहने वाले थे. मंगलवार को जैसे ही पहलगाम आतंकी हमले में विनय नरवाल की मौत की खबर सामने आई, पूरे गांव में भी मातम पसर गया. ग्रामीणों ने कहा आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 

सरपंच बोले- एसपी और थाने से आया था फोन

करनाल के भुसली गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया कुछ ही देर पहले उनको मधुबन थाना और एसपी ऑफिस से फोन आया था. उन्होंने जानकारी ली कि आपके गांव का विनय नरवाल नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात था, हमने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने हमें जानकारी दी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दुखदाई घटना हो गई है, जिसमें विनय की गोली मारकर आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई है. 

उन्होंने कहा विनय लेफ्टिनेंट के पद पर नेवी में तैनात था. तकरीबन एक सप्ताह पहले उनकी शादी हुई थी, विनय अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर जम्मू कश्मीर गया था. लेकिन आतंकियों ने ऐसी नापा हरकत कर दी. आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

भुसली गांव के पंच सुरेंद्र कुमार ने हमारे गांव का लड़का लेफ्टिनेंट के पद पर नेवी में तैनात था. देर शाम जानकारी मिली कि आतंकी हमले में उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई है. 13 अप्रैल को नवीन की शादी हुई थी. हंसता-खेलता परिवार था लेकिन आज गांव में भी मातम का माहौल छा गया है.

यह भी पढे़ं - पहचाने गए पहलगाम के गुनहगार, अब होगा 26 मौतों का इंसाफ, जारी की गई आतंकियों की तस्वीर

Featured Video Of The Day
New CJI Justice BR Gavai Oath Ceremony: देश के 52वें CJI बने जस्टिस बी आर गवई | President Murmu