जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में कायराना आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. आज पीएम मोदी ने बिहार रैली में साफ कर दिया कि भारत किसी हाल पहलगाम के आतंकियों को नहीं छोड़ेगा. पीएम मोदी ने आतंकियों को सख्त लहजे में बदले की चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी कल्पना तक नहीं की होगी. कल पीएम मोदी भी सऊदी दौरे को बीच में छोड़ देश लौट आए थे और आतंकी हमले पर सारी जानकारी ली. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम में आतंकी हमले वाली जगह का दौरा किया और इससे पहले उन्होंने श्रीनगर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी. भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती, 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए. पहलगाम में नृशंस हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें इस कायरतापूर्ण हमले के प्रति भारत के जवाबी कदमों को अंतिम रूप दिया गया तथा सुरक्षा बलों को ‘‘उच्च सतर्कता'' बनाए रखने का निर्देश दिया गया.
Pahalgam Terror Attack---
वे सीमा कैसे पार कर गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "... एक ऐसी जगह जहां इतने सारे पर्यटक थे, वहां एक भी पुलिस कर्मी या सीआरपीएफ कैंप नहीं था. क्विक रेस्पोन्स टीम को मौके पर पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लगा और इन लोगों ने लोगों से उनका धर्म पूछने के बाद उन्हें गोली मार दी. वे पाकिस्तान से आए थे और पाकिस्तान उनका समर्थन करता है. वे सीमा कैसे पार कर गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वे पहलगाम पहुंचे तो श्रीनगर भी पहुंच सकते थे... न्याय तभी होगा जब जवाबदेही तय होगी... हम आतंकी हमले की निंदा करते हैं..."
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मनीष रंजन का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार
झालदा, पुरुलिया, पश्चिम बंगाल | #पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मनीष रंजन का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो भी मौजूद है.
‘काश आतंकवाद हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाए’: असम के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए, मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश के निवासी भारतीय वायुसेना के कॉरपोरल तागे हेलियांग का पार्थिव शरीर बुधवार रात को विशेष विमान से गुवाहाटी लाया गया। उस समय असम के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ मौजूद थे. उन्होंने कहा कि दूर सफर पर गए किसी इंसान का बेजान हालत में लौटना और उसके पार्थिव शरीर का इंतजार करना बेहद दुखद है. हेलियांग उन 26 लोगों में शामिल थे जो मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए थे.
पहलगाम हमले की साजिश पाकिस्तान ने रची, भाजपा कर रही ध्रुवीकरण और विभाजन: कांग्रेस
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा रची गई साजिश से हुआ पहलगाम आतंकी हमला भारतीय गणराज्य के मूल्यों पर सीधा हमला है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस गंभीर त्रासदी का फायदा उठाकर ध्रुवीकरण और विभाजन को बढ़ावा दे रही है.
पार्टी ने अपनी कार्य समिति की बैठक के बाद यह भी कहा कि उन खुफिया विफलताओं और सुरक्षा खामियों का व्यापक विश्लेषण किया जाना चाहिए, जिनके कारण केंद्र शासित प्रदेश में इस तरह का हमला हुआ.
कार्य समिति की बैठक में यह तय हुआ कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बृहस्पतिवार शाम होने वाली सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की ओर से, संसद के दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे.
पहलगाम हमले के बाद फवाद खान-वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भारत में रोक
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की 9 मई 2025 को प्रस्तावित रिलीज पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अनुमति देने से इंकार कर दिया है. आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद विवाद गहरा गया था. हमले के बाद कई सिनेमाघरों ने फिल्म दिखाने से मना कर दिया था, वहीं सोशल मीडिया पर इसके बहिष्कार की मांग तेज हो गई थी. इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भी फिल्म की रिलीज का कड़ा विरोध किया था. मंत्रालय के इस फैसले ने फिल्म की रिलीज पर अनिश्चितता बढ़ा दी है.
पहलगाम हमले के आतंकियों में शामिल थे नाबालिग लड़के, वे अपने सिर पर कैमरा लगाकर आए थे : चश्मदीद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान अपनी आंखों के सामने पिता को खोने वाले एक व्यक्ति ने आज कहा कि हमलावरों में नाबालिग लड़के शामिल थे और वे अपने सिर पर कैमरा लगाकर आए थे. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें इंदौर के सुशील नथानियल (58) शामिल थे. नथानियल, इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे। वह अपने पूरे परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे.
मिट्टी में मिला देंगे... पहलगाम हमले को लेकर गुस्से में पीएम मोदी
- पीएम मोदी ने बिहार रैली में गुस्से में कहा कि पहलगाम के आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा होगी.
- इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों की बची-खुची जमीन भी मिट्टी में मिला देंगे.
- पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने भारत की आत्मा पर हमला करने की हिम्मत की, उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा.
- पीएम मोदी ने जब पहलगाम हमले का बदला लेने की बात कही, तब उन्होंने ये मैसेज इंग्लिश में भी दिया ताकि दुनिया समझ जाए कि भारत के गुनाहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने हमला किया, उन्हें हर हाल में सजा मिलेगी.
- पीएम मोदी ने जिस अंदाज में ये भाषण दिया, उससे साफ झलक रहा था कि घाटी में निर्दोष लोगों पर हुए हमले को लेकर वो गुस्से में हैं.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने की ये अपील
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं, चाहे वो 25 मेहमान हों या हमारे स्थानीय बहादुर युवा जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की, जिन्होंने दूसरों के लिए खुद को कुर्बान कर दिया. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस घटना के खिलाफ सामने आने के लिए धन्यवाद देता हूं... मैं देश के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे कश्मीरियों को दुश्मन न समझें, यह हमारी गलती नहीं है. यह सब पाकिस्तान ने किया है. कश्मीरियों ने भी 35 सालों तक इसे बर्दाश्त किया है... ऐसी खबरें हैं कि हमारे बच्चों को दूसरे राज्यों में निशाना बनाया जा रहा है. इसे रोका जाना चाहिए... जम्मू-कश्मीर के लोग शांति के दुश्मन नहीं हैं, वे शांति चाहते हैं. यह हमारी मर्जी से नहीं हुआ..."
पहलगाम के आतंकियों की सूचना देने पर 20-20 लाख का इनाम
जम्मू-कश्मीर | अनंतनाग पुलिस ने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों पर हमले में शामिल पाकिस्तानी नागरिकों और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा की गिरफ्तारी में सहायक सूचना पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
पहलगाम हमले को लेकर बिहार रैली में पीएम मोदी ने क्या बोला
- बिहार रैली में पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए रखा मौन
- बिहार रैली में पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
- पीएम मोदी ने बिहार रैली में पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख
- पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को हमने अपने परिजनों को खोया
- बिहार के मधुबनी में पीएम ने कहा कि जिन्हें हमने खोया उन्हें श्रद्धांजलि
पहलगाम हमले के मृतकों के लिए पीएम मोदी ने बिहार रैली में लोगों के साथ रखा मौन
पीएम मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं, जहां रैली को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने लोगों के साथ आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए मौन रखा.
महबूबा मुफ्ती ने शाह से कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दक्षिणपंथी संगठनों की धमकियों को देखते हुए देश के अन्य हिस्सों में रह रहे कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर अमित शाह से बातचीत की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.
LIVE : पहलगाम हमला: महाराष्ट्र के डोंबिवली में बाजार एवं ऑफिस बंद रहे, सड़कें सुनसान रहीं
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के डोंबिवली शहर में व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहे और सड़कें सुनसान रहीं. ठाणे जिले के डोंबिवली के रहने वाले रिश्ते के तीन भाई संजय लेले (50), हेमंत जोशी (45) और अतुल मोने (43) मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे.
इस हमले के विरोध में बंद के कारण शहर की वे सड़कें बृहस्पतिवार को सुनसान दिखीं जिन पर आम तौर पर भारी यातायात रहता है. अधिकतर ऑटो-रिक्शा, बसें और निजी वाहन सड़कों से नदारद रहे तथा ज्यादातर व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे.
शहर की कुछ गलियों और सड़कों के कोनों पर लोगों के छोटे-छोटे समूह पहलगाम हमले पर बातचीत करते नजर आए. आतंकवादी हमले के विरोध में तथा पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए बुधवार दोपहर से ही विभिन्न दुकानें, कार्यालय तथा स्थानीय बाजार बंद होने लगे.
कश्मीरियों को परेशान किए जाने की घटनाओं को लेकर राज्य सरकारों के संपर्क में हूं: CM अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है जहां कश्मीरियों को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कथित तौर पर परेशान किया जा रहा है. अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जम्मू-कश्मीर सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है जहां से इस तरह की खबरें मिल रही हैं. मैं इन राज्यों के अपने समकक्ष मुख्यमंत्रियों के भी संपर्क में हूं और मैंने उनसे अतिरिक्त सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है.’’
कांग्रेस कार्य समिति ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बृहस्पतिवार को बैठक हुई जिसमें कुछ क्षण मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. पार्टी के पुराने मुख्यालय "24 अकबर रोड" पर हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कार्य समिति के कई अन्य सदस्य मौजूद थे. राहुल गांधी इस हमले के बाद अपना अमेरिका दौरा बीच में ही रद्द करके स्वदेश लौट आए और इस बैठक में शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने कुछ पल मौन रखकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. आतंकवादियों ने 22 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर में कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी। मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे.
भारत में पाकिस्तान सरकार के 'X' अकाउंट पर रोक लगाई गई
पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर भारत लगातार एक्शन में दिख रहा है. अब भारत में पाकिस्तान सरकार के 'X' अकाउंट पर रोक लगाई गई है.
उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर आ रही है.
आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम के परिवार से मुलाकात के बाद क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने आज कानपुर पहुंच पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की फैमिली से मुलाकात की. जिसके बाद सीएम योगी ने कहा कि परिवार दुखित है, शुभम द्विवेदी इकलौता पुत्र था. दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई. परिवार के लोगों के प्रति हमारी संवेदना है. पूरा देश अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है. हम आश्वस्त करते हैं आतंकवादियों ने जो कुछ किया, इसी तरह से आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा मिलेगी. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए. हमारी सरकार पीड़ितों के साथ है, ये डबल इंजन की सरकार है. पूरी शक्ति से ऐसे तत्वों के विषेले फनों को कुचला जाएगा.
CM योगी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम की फैमिली से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
पहलगाम आतंकवादी हमला: तीन पर्यटकों के शव गुजरात लाए गए
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में शामिल गुजरात के तीन पर्यटकों के शव अहमदाबाद और सूरत लाए गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में सूरत निवासी शैलेश कलथिया और भावनगर निवासी यतीश परमार एवं उनके बेटे स्मित भी शामिल थे. यतीश परमार और स्मित के पार्थिव शरीरों को मुंबई से एक विमान में अहमदाबाद हवाई अड्डे लाया गया जबकि कलथिया का शव बुधवार रात एक अन्य विमान से सूरत हवाई अड्डे लाया गया.
कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, आतंकी हमले में मारे जाने वाले शुभम के परजिनों से करेंगे मुलाकात
सीएम योगी कानपुर पहुंचे हैं, जहां वो पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
पहलगाम आतंकवादी हमला: केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई
- पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक आज
- केंद्र सरकार विपक्ष को पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में जानकारी देगी
- सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नेताओं को जानकारी देंगे.
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
- सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को निशाना बनाकर कई कदम उठाने की घोषणा की.
- पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत, इनमें अधिकतर पर्यटक थे.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रायपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया
छत्तीसगढ़: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए रायपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया.
पहलगाम हमले को लेकर आया ये अपडेट
पहलगाम हमले को लेकर पता चला है कि हमले में आतंकी 5 - 6 की संख्या में थे. बैसरन घाटी में 3 स्पॉट पर फायरिंग की. इन तीनों स्पॉट पर बड़ी संख्या में पर्यटक थे. दोपहर करीब 1:50 बजे फायरिंग शुरू हुई. ये अंधाधुंध फायरिंग करीब 10 मिनट तक चली, उसके बाद आतंकी वहां थोड़ी देर रुके और जंगल के रास्ते भाग गए. करीब 2:30 बजे लोकल पुलिस को जानकारी मिली. कुछ आतंकी लोकल भाषा में बात कर रहे थे
दुख के इस समय में भारत के साथ हैं: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद ब्रिटेन की मंत्री ने कहा
ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री लीसा नंदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कुछ क्षण का मौन रखा और ब्रिटिश सरकार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की. उनके मंत्रालय एवं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा बुधवार शाम आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम में नंदी ने कहा कि यह एक बहुत कठिन समय है, क्योंकि दुनिया ‘‘भयावह आतंकवादी हमलों’’ के प्रभाव को झेल रही है.
नंदी ने कहा, ‘‘इस तरह क्रूरता से निर्दोष लोगों की जान लेना एक ऐसी त्रासदी है जो सीमाओं से परे है। मैं ब्रिटेन सरकार की ओर से पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं और न्याय एवं शांति के लिए उठाए जाने वाले कदमों के प्रति पूरा समर्थन देती हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध हमेशा से मजबूत और गहरे रहे हैं तथा ऐसे समय में मित्र मायने रखते हैं। जैसा कि प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पहले ही कह चुके हैं, हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और हम दुख की इस घड़ी में आपके साथ खड़े हैं.’ भारतीय मूल की मंत्री लीसा नंदी के पिता दीपक नंदी का जन्म कोलकाता में हुआ था। लीसा नंदी ने कहा कि उन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है.
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कर्नाटक के दो पर्यटकों के शव बेंगलुरु लाए गए
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल कर्नाटक के दो लोगों के शव बृहस्पतिवार को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाए गए. मंजूनाथ राव और भरत भूषण उन 26 लोगों में शामिल थे जिन्हें मंगलवार को आतंकवादियों ने पहलगाम में उनके परिवारों के सामने मार दिया था. आतंकवादियों द्वारा मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे. केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या पर्यटकों के पार्थिव शरीर के साथ थे.
जम्मू-कश्मीर में फंसे सैलानियों के लिए आज चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें कहां से कितने बजे मिलेगी
पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर घूमने आए सैलानी अब अपने घरों को लौट रहे हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से खास बंदोबस्त किए गए हैं. जहां जम्मू कश्मीर की अपनी यात्रा को छोड़कर अपने घर लौटने वाले मुसाफिरों के लिए रेलवे बुधवार रात नौ बजकर 20 मिनट पर कटरा से नयी दिल्ली के लिए एक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई गई. वहीं 24 अप्रैल 2025 यानि की आज श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच एक तरफा स्पेशल ट्रेन (सं. 04614) चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी कटरा स्टेशन से सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और रात 22:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
बारामूला में कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉम होम
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पीएम पैकेज के तहत कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से 27 अप्रैल तक घर से काम करने का निर्देश दिया गया है. ये आदेश बारामूला मुख्य शिक्षा अधिकारी की तरफ से दिया गया है.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले को NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि
पुणे, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पुणे स्थित उनके आवास पर लाया गया. NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की.
श्रीनगर से लौटने वाले टूरिस्ट्स को बड़ी राहत, एयरलाइंस ने घटाए फ्लाइट टिकट रेट्स
पहालगाम में टूरिस्ट्स पर हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद कश्मीर से लौटने की जल्दी में जुटे लोगों के लिए एक राहत की खबर है. एयरलाइंस कंपनियों ने श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स (Srinagar to Delhi flight) का किराया अब कम कर दिया है. सरकारी दखल के बाद श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ने वाली फ्लाइट्स का किराया आज यानी 24 अप्रैल को घटकर 10,000 से कम हो गया है.
दिल्ली के शांतिपथ स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर कैसे सुरक्षा बंदोबस्त... देखें वीडियो
वीडियो दिल्ली के शांतिपथ स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर से है. नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को #PahalgamTerroristAttack के जवाब में अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है, उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है.
पुणे के 500 से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर में फंसे
पुणे के 500 से ज्यादा पर्यटक इस समय जम्मू-कश्मीर में हैं और पहलगाम आतंकी हमले के बाद वापस लौटने वालों के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने बुधवार शाम यह जानकारी दी. यहां एक ऊर्जा फर्म में काम करने वाले गिरीश नाइकवाडी ने श्रीनगर से ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि वह 14 लोगों के समूह के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे लेकिन अब उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है.
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित संतोष जगदाले का पार्थिव शरीर पुणे स्थित उनके घर लाया गया
महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित संतोष जगदाले का पार्थिव शरीर पुणे स्थित उनके घर लाया गया.
VIDEO : पहलगाम आतंकी हमले ने छीन लिया भाई, मुखाग्नि देते वक्त नेवी लेफ्टिनेंट की बहन को देख टूटा हर दिल
भाई और बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे अटूट और प्यारा रिश्ता होता है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक बहन से उसके उस भाई को छीन लिया, जिसकी कलाई पर वो हर साल राखी बांधती थीं. जो भाई अपनी बहन के साथ हमेशा खड़ा रहता है, दहशतगर्दों ने उसे हमेशा के बहन से जुदा कर दिया. आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नेवी के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन की हालत किसी का भी कलेजा मुंह में आ जाएगा. भाई की मौत से गमजदा बहन ने अपने भाई को खुद मुखाग्नि दी. ये भावुक लम्हा जिसने देखा, उससे हर किसी की आंखें नम हो गई.
पहलगाम आतंकी हमला: नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को बहन ने दी मुखाग्नि
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को बहन ने दी मुखाग्नि
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के पार्थिव शरीर को पुणे लाया गया
पुणे, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के पार्थिव शरीर को पुणे लाया गया. नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री (MoS) मुरलीधर मोहोल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से राजनयिक रिश्तों में कटौती की, लिए ये बड़े फैसले
भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती, 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए.
- पहलगाम में नृशंस हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें इस कायरतापूर्ण हमले के प्रति भारत के जवाबी कदमों को अंतिम रूप दिया गया तथा सुरक्षा बलों को ‘‘उच्च सतर्कता’’ बनाए रखने का निर्देश दिया गया.
- सीसीएस की बैठक के बाद देर शाम विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संवाददाताओं को फैसलों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि एक मई तक राजनयिक संबंधों में और कटौती के माध्यम से पाकिस्तानी और भारतीय उच्चायोगों में तैनात लोगों की कुल संख्या घटाकर 55 से 30 कर दी जाएगी.
- मिस्री ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और एसवीईएस वीजा के तहत भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय है.
- मिस्री ने कहा कि पहलगाम हमले के सीमापार संबंधों को सीसीएस को दी गई जानकारी में उजागर किया गया, जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाने का निर्णय लिया गया.
- नयी जवाबी कार्रवाइयों ने दोनों पक्षों के बीच मौजूद कुछ कूटनीतिक तंत्रों को बंद कर दिया है, जिससे द्विपक्षीय संबंध एक और नए निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं.
- उन्होंने कहा कि सीसीएस ने संकल्प लिया कि हमले के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.
- विदेश सचिव ने पांच जवाबी कदमों की घोषणा करते हुए कहा कि ‘‘पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित (पर्सोना नॉन ग्राटा) घोषित किया गया है’’ तथा उनसे एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है.
- उन्होंने कहा कि भारत भी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना, वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। मिस्री ने कहा, ‘‘संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे. दोनों उच्चायोगों से सेवा सलाहकारों के पांच सहायक कर्मचारियों को भी वापस बुलाया जाएगा.’’
- मिस्री ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी एसवीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा.
- सीसीएस की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भी शामिल हुए.
- उन्होंने कहा कि सीसीएस ने संकल्प लिया कि हमले के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.
- सीसीएस बैठक से कुछ घंटे पहले, राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को ‘‘निकट भविष्य’’ में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और भारत ऐसी किसी भी आतंकवादी गतिविधि से ‘‘भयभीत’’ नहीं हो सकता.
- उन्होंने यह भी कहा कि भारत न केवल उन लोगों को ढूंढ़ेगा जिन्होंने हमला किया, बल्कि उन लोगों का भी पता लगाएगा जिन्होंने ‘‘पर्दे के पीछे बैठकर’’ भारतीय धरती पर इस नापाक कृत्य को अंजाम देने की साजिश रची.
- सीसीएस की बैठक ढाई घंटे तक चली और इसमें अटारी एकीकृत जांच चौकी को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया. यह दोनों देशों के बीच एकमात्र चालू पारगमन सीमा है.
- मिस्री ने कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान सीमापार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय रूप से बंद नहीं कर देता.
भारत के एक्शन से पाकिस्तान में हलचल, पाक पीएम ने इमरजेंसी बैठक बुलाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की आपात बैठक बुलाई है. यह बैठक भारत द्वारा सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को निलंबित करने तथा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए घातक हमले के बाद बुलाई है. पहलगाम आतंकी हमले में कम से कम 27 भारतीय पर्यटक मारे गए हैं, जबकि कम से कम 17 अन्य घायल हुए हैं. पाकिस्तान का कहना है कि भारत की कार्रवाई में गंभीरता की कमी है. उसने कहा कि एनएससी की आपात बैठक के बाद इस्लामाबाद कड़ी प्रतिक्रिया देगा.