20 days ago
नई दिल्ली:

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम टेरर अटैक को लेकर पूरा देश गम और गुस्से में हैं. घूमने के लिए साथ कश्मीर निकले पत्नी और बच्चे घर लौटे हैं, लेकिन इस बार पापा साथ नहीं हैं. किसी ने बेटा खोया है. किसी ने पति. कोई पापा के प्यार से महरूम हो गया. खोया भर नहीं है. आंखों के सामने सीना गोली से छलनी होते देखा है. ये परिवार जिंदगी भर पीछा न छोड़ने वाली यादों के साथ लौट रहे हैं. अब बारी आतंकियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिला देने की है. पीएम मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी से देश को भरोसा दिलाया कि कोटि कोटि लोगों को दर्द देने वालों को सजा मिलेगी और जरूर मिलेगी. पाकिस्तान का पानी और वीजा रोकने का इंतजाम तो बुधवार को ही कर लिया गया था, लेकिन अब अगला प्रहार क्या होगा, इसका पूरे देश को इंतजार है. उधर, बौखलाया पाकिस्तान सिंधु समझौते को स्थगित करने के जवाब में शिमला समझौते को रद्द करने की गीदड़भभकी दे रहा है. पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए वाघा बॉर्ड और अपने हवाई क्षेत्र बंद किया है. पाकिस्तानी मीडिया इसे तुर्की-ब-तुर्की जवाब बोल रहा है, लेकिन  पहगाम पर हिसाब बराबर करने की  पिक्चर अभी बाकी है, जानिए क्या-क्या ऐक्शन ले रहा है भारत... 

सिंधु जल संधि पर महत्वपूर्ण बैठक आज गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर होने जा रही है, जिसमें जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे. इस बीच, भारत ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दे दी है. जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देवश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सैय्यद अली मुर्तुजा को यह पत्र लिखा है.

आज की 4 बड़ी खबरें पढ़ें

स्टोरी-1: पाकिस्तान ने दी शिमला समझौता रद्द करने की गीदड़भभकी

स्टोरी-2: पाकिस्तानियों को 3 दिन के अंदर भारत छोड़ना होगा, पढ़िए

स्टोरी-3ः मिट्टी में मिलाएंगे.. पीएम मोदी ने जानिए किया है क्या इशारा 

स्टोरी-4: अंकल बचा लो... पीठ पर बच्चे को लेकर दौड़ने वाले की आपबीती 

स्टोरी-5: लाशें पड़ी थीं, आतंकवादी एक-दूसरे के फोटो खींच रहे थे... चश्मदीद ने क्या बताया

Apr 25, 2025 05:48 (IST)

आजीविका पर गहरा प्रभाव पड़ेगा

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद स्थानीय लोगों में भारी चिंता है. उनका कहना है कि इस हमले के बाद पर्यटकों की संख्या में कमी आएगी, जिससे उनकी आजीविका पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटन ही उनकी आय का मुख्य स्रोत है, और अगर पर्यटक नहीं आएंगे तो उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में कठिनाई होगी. पर्यटन स्थानीय लोगों के लिए आय का मुख्य साधन है. होटल, रेस्टोरेंट, घोड़े के मालिक और स्थानीय दुकानदार सभी पर्यटकों पर निर्भर हैं.


Apr 25, 2025 05:32 (IST)

यह एक भयावह और दर्दनाक घटना : पवन कल्याण

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा कि यह एक भयावह और दर्दनाक घटना थी. आज मधुसूदन और चंद्रमौली के परिवार से मिलने के बाद उनके साथ जो कुछ हुआ, उसे सुनकर मेरे लिए भी यह बहुत मुश्किल है. मेरे पास बोलने की ताकत नहीं है. धर्म के नाम पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. यह बहुत ही स्पष्ट रूप से लक्षित हत्या थी.1986-1989 तक हम तेलुगु फिल्मों के लिए कश्मीर जाते थे, इसलिए मुझे पता था कि 1986 से 1989 तक स्थिति कैसे बदल गई थी. उस विशेष समय से लेकर अब तक, मुझे लगता है कि यह हिंदू नरसंहार का पुनरुत्थान है. अपराधियों, इसके पीछे के आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारत सरकार, मुझे विश्वास है कि वे कड़ी कार्रवाई करेंगे.

Apr 25, 2025 05:01 (IST)

हम सभी पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहते हैं : हरसिमरत कौर बादल

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "जब तक ये आतंकवादी गतिविधियां पूरी तरह से बंद नहीं हो जातीं, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए. आपने अटारी बॉर्डर बंद कर दिया है, लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात के बड़े बंदरगाह, जहां से अमीर लोग पाकिस्तान के साथ अपना कारोबार करते हैं, उन्हें भी बंद कर देना चाहिए. अगर आप पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहते हैं, तो इसे सबके लिए समान बना दें. पाकिस्तान उस रास्ते से और गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों का इस्तेमाल करके जो नशीले पदार्थों का व्यापार करता है, उसे बंद किया जाना चाहिए. सिर्फ़ अटारी बॉर्डर बंद करने से उद्देश्य पूरा नहीं होगा. हम सभी पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहते हैं." 

Apr 25, 2025 04:38 (IST)

संयम बरतने का आह्वान किया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान से कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद तनावपूर्ण स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए "अधिकतम संयम" बरतने का आह्वान किया है.

 

Apr 25, 2025 04:35 (IST)

भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को भारत के साथ शिमला समझौते और अन्य द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित कर दिया, सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा दी और भारतीय एयरलाइन के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. इसके साथ ही उसने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत उसके लिए निर्धारित पानी के प्रवाह को रोकने या परिवर्तित करने का कोई भी प्रयास युद्ध छेड़ने के समान माना जाएगा.

Apr 25, 2025 02:55 (IST)

सिंधु जल संधि पर आज बड़ी बैठक

सिंधु जल संधि पर महत्वपूर्ण बैठक आज गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर होने जा रही है, जिसमें जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे. इस बीच, भारत ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दे दी है.

Advertisement
Apr 25, 2025 02:42 (IST)

'आतंकवाद के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा...'

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और सेक्रेटरी रुबियो ने स्पष्ट किया है, संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के साथ खड़ा है, आतंकवाद के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है. हम मारे गए लोगों के जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं और इस जघन्य कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान करते हैं.

Apr 25, 2025 00:21 (IST)

सरकार ने सिंधु जल संधि स्थगित करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की

केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि स्थगित करने के लिए बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही सरकार ने पाकिस्तान को सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने के अपने निर्णय से अवगत कराते हुए कहा कि पड़ोसी देश ने संधि की शर्तों का उल्लंघन किया है. भारत की जल संसाधन सचिव देबाश्री मुखर्जी द्वारा अपने पाकिस्तानी समकक्ष सैयद अली मुर्तजा को लिखे पत्र में इस निर्णय का विस्तृत विवरण दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाकर पाकिस्तान द्वारा जारी सीमापार आतंकवाद सिंधु जल संधि के तहत भारत के अधिकारों में बाधा उत्पन्न करता है.

Advertisement
Apr 24, 2025 23:22 (IST)

सिंधु जल संधि पर शुक्रवार को अमित शाह के आवास पर होगी बैठक

सिंधु जल संधि पर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर शुक्रवार को अहम बैठक होगी. इस बैठक में 

जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इससे पहले गुरुवार को भारत ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिख कर सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दे दी है. 

जल शक्ति मंत्रालय में सचिव देवश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय में सचिव सैय्यद अली मुर्तुजा को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार को संधि में बदलाव के लिए नोटिस दिया है.

  • नोटिस में कहा गया है कि संधि की कई मूल बातों में बदलाव आ गया है और इस पर दोबारा विचार करने की आवश्यकता है.
  • जनसंख्या में बदलाव, स्वच्छ ऊर्जा का विकास और संधि के अनुसार जल बंटवारे को लेकर कई आधारों में बदलाव हुआ है.
  • किसी भी संधि को सही भावना के साथ लागू करना चाहिए लेकिन पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.
  • सुरक्षा को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण भारत संधि प्रदत्त अधिकारों का पूरी तरह से उपयोग नहीं कर पा रहा है.
  • पाकिस्तान ने संधि की कई शर्तों को नहीं माना है और न ही भारत के साथ संधि के बारे में बातचीत के लिए तैयार हुआ है.
  • इसलिए भारत सरकार ने फैसला किया है कि 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित किया जा रहा है.

Apr 24, 2025 22:43 (IST)

सिंधु जल संधि स्थगित करने को लेकर भारत ने पाकिस्तान को भेजा औपचारिक पत्र

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित करने का फैसला लिया था. बुधवार को सीसीएस की बैठक के बाद इस बात की घोषणा की गई. अब गुरुवार को भारत ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र भेजकर सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बारे में सूचित किया है. 

Advertisement
Apr 24, 2025 22:27 (IST)

सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी से लेकर ओवैसी तक किसने क्या बोला

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार समेत पूरे देश की राजनीतिक पार्टियां गंभीरता ले रही है. केंद्र सरकार की ओर से आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गुरुवार (24 अप्रैल) को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में पक्ष और विपक्ष के सभी पार्टी शामिल हुए थे. सर्दलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. 
पढ़ें पूरी खबर- पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक में किसने क्या कहा, क्या कुछ हुआ

Apr 24, 2025 22:24 (IST)

सर्वदलीय बैठक में पहलगाम अटैक पर कई बड़े खुलासे

पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक पर सरकार ने विपक्ष को जवाब दिया कि हर साल ये रूट अमरनाथ यात्रा के दौरान जून में खोला जाता है. अमरनाथ यात्री इसी जगह आराम करते हैं. इस बार लोकल टूर ऑपरेटर्स ने सरकार को जानकारी दिए बिना ही बुकिंग शुरू कर दी. स्थानीय प्रशासन को भी इसकी जानकारी नहीं थी.
पढ़ें पूरी खबर- इनसाइड स्टोरी : क्यों तैनात नहीं थे सुरक्षा बल, टूर ऑपरेटर्स का क्या रहा रोल,  

Advertisement
Apr 24, 2025 22:12 (IST)

पहलगाम हमले में पति को खोने वाली महिला का दर्द

आतंकवादी सभी से ‘अजान’ पढ़ने पर जोर दे रहे थे. समूह की सभी महिलाओं ने अल्लाहु अकबर कहना शुरू किया, लेकिन फिर भी उन्होंने हमारे पुरुषों को मार डाला. यह कहना है पुणे की महिला संगीता गणबोटे का. पहलगाम आतंकी हमले में इनके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पढ़ें पूरी रिपोर्ट-  माथे से बिंदी उतारी, 'अल्लाहु अकबर' कहने लगे... पहलगाम हमले में पति को खोने वाली महिला का दर्द

Apr 24, 2025 22:11 (IST)

पहलगाम हमले पर कई राष्ट्राध्यक्षों ने PM मोदी से की बात

पहलगाम हमले पर कई राष्ट्राध्यक्षों ने PM मोदी से फोन पर बात की है. इजरायल, इटली, जापान, फ्रांस सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी को फोन कर इस हमले की निंदा की. साथ ही आंतकवाद पर वैश्विक एकजुटता भी दिखाई. 

पढ़ें पूरी रिपोर्ट- पहलगाम हमले पर कई राष्ट्राध्यक्षों ने PM मोदी से की बात, आंतकवाद पर दिखाई एकजुटता

Apr 24, 2025 21:22 (IST)

किरेन रिजिजू बोले- सभी दल सरकार के साथ

सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा, "... यह बहुत दुखद घटना है... पिछले कई सालों से कश्मीर में लोग शांति से अपना व्यापार कर रहे थे, टूरिस्ट आ रहे थे, गतिविधियां चल रही थी और सब बहुत अच्छा हो रहा था... सभी राजनैतिक दलों ने अपने-अपने विचारों को रखा और एक बात सामने आई कि देश को एकजुट होकर और एक आवाज में बोलना चाहिए... सभी पार्टियों ने कहा है कि वे सरकार के साथ हैं..."

Apr 24, 2025 21:20 (IST)

संजय सिंह बोले- सुरक्षा में चूक क्यों हुई, जवाबदेही तय होनी चाहिए

सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "पूरा देश गुस्से में है, दुखी है और देश चाहता है कि केंद्र सरकार आतंकियों को उनकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे. जिस तरह से उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके कैंपों को नष्ट किया जाना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए...यह घटना 22 अप्रैल को हुई और 20 अप्रैल को बिना सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के उस जगह को खोल दिया गया...सुरक्षा एजेंसियों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी...हमने मांग की है कि जवाबदेही तय की जानी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई."

 

Apr 24, 2025 21:18 (IST)

सर्वदलीय बैठक: ओवैसी बोले- हम सरकार के फैसले के साथ, लेकिन सुरक्षा और सिंधु संधि पर उठाए सवाल

पहलगाम आतंकी हमले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...केंद्र सरकार उस देश के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो आतंकी समूहों को पनाह देता है. अंतरराष्ट्रीय कानून हमें पाकिस्तान के खिलाफ आत्मरक्षा में हवाई और नौसैनिक नाकेबंदी करने और हथियारों की बिक्री पर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की भी अनुमति देता है...CRPF को बैसरन मैदान में क्यों नहीं तैनात किया गया?...

त्वरित प्रतिक्रिया दल को वहां पहुंचने में एक घंटा क्यों लगा और उन्होंने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी...कश्मीरियों और कश्मीरी छात्रों के खिलाफ झूठा प्रचार बंद होना चाहिए...जिस तरह से आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की, मैं उसकी निंदा करता हूं...यह बहुत अच्छी बात है कि सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन हम पानी कहां रखेंगे?...केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे...यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है..."

Apr 24, 2025 20:58 (IST)

राहुल गांधी ने पूछा- सुरक्षा में चूक क्यों हुईः सूत्र

सर्वदलीय बैठक में  राहुल गांधी ने पूछा कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई? जिस वक्त यह हमला हुआ वहां सिक्योरिटी फोर्स की मौजूदगी नहीं थी. सर्वदलीय बैठक में अलग-अलग राजनीतिक दलों के सांसदों ने अपने-अपने सुझाव सरकार के सामने रखें. सभी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर सरकार को अधिकृत किया है कि वह इस आतंकी हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

Apr 24, 2025 20:43 (IST)

सांबित पात्रा बोले- कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल भाजपा सांसद सांबित पात्रा ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में इस बात पर आम सहमति बनी की पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है उसके खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. बैठक में विपक्षी दलों के सांसदों ने अपने-अपने सुझाव रखें. बैठक सकारात्मक माहौल में हुई,  कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं हुआ

Apr 24, 2025 20:38 (IST)

TMC सासंद ने उठाए सवाल- इतने महत्वपूर्ण स्थान पर सुरक्षा क्यों नहीं?

पहलगाम आतंकी हमले पर संसद में हुई सर्वदलीय बैठक में टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदीप ने बैठक में कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में केंद्र के साथ हैं. देश को एकजुट होकर इससे लड़ना चाहिए. प्रधानमंत्री को सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख के साथ बैठक।करनी चाहिए. इतने महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल पर सुरक्षा बल क्यों नहीं तैनात थी ? बीजेपी इसका सांप्रदायीकरण क्यों कर रही है?

Apr 24, 2025 20:33 (IST)

सर्वदलीय बैठक में IB के अधिकारियों ने बताया कि कहां हुई चूक

सवर्दलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी सांसदों को ब्रीफ किया की चूक कहां हुई और किस परिस्थिति में यह आतंकी हमला हुआ. बताया गया कि पहलगाम में जहां यह हमला हुआ वहां पहुंचने में करीब ढाई घंटे लगते हैं.

Apr 24, 2025 20:24 (IST)

पहलगाम हमले पर विपक्ष सरकार के साथ, राहुल गांधी बोले- सरकार कोई भी एक्शन लें, हमारा सपोर्ट रहेगा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चल रही संसद में चल रही सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई है. यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. इस बैठक के बाद संसद से बाहर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि बैठक में सभी दलों ने इस हमले की निंदा की. विपक्ष पूरी तरह से सरकार के साथ है. इस मामले में सरकार कोई भी एक्शन लें, विपक्ष सरकार के साथ हैं. 

Apr 24, 2025 20:19 (IST)

राहुल गांधी कल जाएंगे श्रीनगर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल जम्मू-कश्मीर जाने वाले हैं. इस हमले के समय राहुल गांधी अमेरिका में थे, लेकिन हमले के बाद अमेरिका का टूर समाप्त कर भारत लौटे. आज संसद में हुई सर्वदलीय बैठक में भी राहुल गांधी शामिल हुए.

Apr 24, 2025 20:17 (IST)

दो घंटे तक चली सर्वदलीय बैठक, खरगे बोले- सभी दलों ने हमले की निंदा की

पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे. सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए." मालूम हो कि यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली.

Apr 24, 2025 20:08 (IST)

पहलगाम हमले पर चल रही सर्वदलीय बैठक खत्म

पहलगाम हमले पर संसद में चल रही सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई है. इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजी स्थिति को लेकर चर्चा हुई. सत्ता पक्ष के नेताओं ने इस बैठक में भारत सरकार द्वारा उठाए गए फैसलों की जानकारी दी. साथ ही विपक्षी सांसदों ने भी बैठक अपनी राय दी.  बैठक समाप्त होने के बाद राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू सहित अन्य नेता संसद से बाहर निकलते नजर आए.

Apr 24, 2025 19:43 (IST)

अटारी-वाघा बॉर्डर पर बिना गेट खोले ही हुआ रिट्रीट सेरेमनी

पहलगाम हमले को लेकर अटारी-वाघा एकीकृत चेकपोस्ट पर रिट्रीट सेरेमनी को गेट खोले बिना ही आयोजित किया गया. भारत सरकार ने एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है. जो लोग (पाकिस्तानी नागरिक) वैध समर्थन के साथ सीमा पार कर गए हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं.

Apr 24, 2025 19:04 (IST)

सर्वदलीय बैठक में रखा गया दो मिनट का मौन

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान 2 मिनट का मौन रखा गया. इसमें सभी दलों के नेता अपनी-अपनी कुर्सियों पर खड़े होकर मौन रहे.

Apr 24, 2025 19:02 (IST)

यह कश्मीरियत और भारत के विचार मूल्यों पर सीधा हमलाः उमर अबदुल्ला

सर्वदलीय बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "... हम पहलगाम में हुए जघन्य, अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया और उनकी हत्या की गई. शांतिपूर्ण नागरिकों के खिलाफ क्रूरता के ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों का समाज में कोई स्थान नहीं है और यह कश्मीरियत और भारत के विचार के मूल्यों पर सीधा हमला है, जो लंबे समय से इस क्षेत्र में एकता, शांति और सद्भाव का प्रतीक रहे हैं...
जम्मू कश्मीर के सीएम ने आगे कहा कि हम विनम्रतापूर्वक एवं गंभीरतापूर्वक सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से इस कठिन समय में अपील करते हैं कि वे कश्मीरी छात्रों एवं नागरिकों, जो अपने घरों से दूर हैं, उनकी सुरक्षा के लिए अडिग प्रतिबद्धता के साथ आगे आएं..."

Apr 24, 2025 19:00 (IST)

गुलाम नबी आजाद बोले- हिंदू-मुसलमान दोनों एकजुट

पहलगाम आतंकी हमले पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "पूरा देश और जम्मू-कश्मीर के लोग उन लोगों के समर्थन में खड़े हैं, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया है. जम्मू-कश्मीर के सभी हिंदू और मुसलमान आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट हैं."

Apr 24, 2025 18:47 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले पर ओवैसी की अपील- हाथों पर काली पट्टी बांधकर जुम्मा पढ़ने जाएं

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर AIMIM सुप्रीमो और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से एक अपील की है. ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- कल जब आप नमाज़-ए-जुम्मा पढ़ने जायेंगे तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएँ. इस से हम यह पैग़ाम भेजेंगे की हम भारतीय विदेशी ताक़तों को भारत के अमन और इत्तेहाद को को कमजोर करने नहीं देंगे. इस हमले की वजह से शर-परस्तों को हमारे कश्मीरी भाइयों निशाना बनाने के मौक़ा मिल गया है. तमाम भारतीयों से मैं अपील करता हूँ के वो दुश्मन के चाल में ना फँसे.

Apr 24, 2025 18:22 (IST)

पहलगाम हमले पर सभी दल एक, जानिए क्या है सर्वदलीय बैठक से अपडेट

पहलगाम आतंकवादी हमले पर सभी दलों की बैठक चल रही है. जानिए क्या हैं अपडेट 

  1. -सरकार बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी दे रही है. 
  2. -बैठक में देश के सभी सियासी दलों का विचार भी जाना जा रहा है. भारत का इस हमले को लेकर क्या जवाब होना चाहिए, इस पर सभी दलों से राय ली जाएगी. 
  3. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सभी दलों के नेताओं को पहलगाम हमले और सरकार के ऐक्शन की जानकारी देंगे 
  4. राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
  5. बैठक में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं. 
  6. कांग्रेस की तरफ से बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शामिल हैं.
  7. जानकारी के मुताबिक बैठक में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हमला कायरता से भरा हुआ है. वह पीड़ितों के साथ हैं.      

Apr 24, 2025 18:08 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले पर संसद में सर्वदलीय बैठक शुरू

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी पर संसद में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. संसद में शुरू हुई इस बैठक में शामिल होने के लिए थोड़ी देर पहले गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से सुदीप बंदोपाध्याय, सपा की तरफ से रामगोपाल यादव, लालू यादव की पार्टी आरजेडी की तरफ से प्रेम चंद गुप्ता, आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह और टीडीपी की तरफ से कृष्ण देव रायुलु इसमें शामिल हो रहे हैं.

Apr 24, 2025 18:00 (IST)

सभी दल और दिल एक, मुट्ठी बन आतंक पर होगा वार

पीएम मोदी ने गुरुवार को ऐलान कर दिया कि पहलगाम के गुनहगारों का हिसाब होगा. सजा मिलेगी और जरूर मिलेगी. सजा भी ऐसी कि जिसके बारे में आतंकियों और उनके आकाओं ने सोचा तक नहीं होगा. आतंक की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. पीएम मोदी ने जिस तरह से आज हुंकार भरी है, उससे तय है कि भारत का जवाब बेहद सख्त होगा. इस दर्द की घड़ी में हिंदुस्तान में सारे दिल और दल मिले हुए हैं. संसद में सभी दलों की एक बैठक चल रही है. इस सर्वदलीय बैठक में भारत के भावी ऐक्शन को लेकर सभी दलों को भरोसे में लिया जाएगा. उनका समर्थन हासिल किया जाएगा. मतभेदों को भुलाकर जिस तरह सभी दल सरकार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, उससे सरकार को कड़े ऐक्शन पर साथ देने का भरोसा दिया जा सकता है. पीएम मोदी बोल ही चुके हैं कि एक अरब 40 करोड़ हिंदुस्तानियों की इच्छा शक्ति से यह जवाब दिया जाएगा. उधर पाकिस्तान में हड़कंप मचा है. भारत के ऐक्शन से घबराए पाकिस्तान ने शिमला समझौता रद्द करने की धमकी दी है. कल भारत ने पाकिस्तान पर प्रतिबंधों का पंच मारा था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर और अपना हवाई क्षेत्र बंद करने का ऐलान किया है.        

Apr 24, 2025 17:50 (IST)

पहलगाम अटैक को लेकर थोड़ी देर में होगी सर्वदलीय बैठक

शाम 6 बजे होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे  और राहुल गांधी, टीएमसी से सुदीप बंदोपाध्याय, सपा से राम गोपाल यादव और  आरजेडी से प्रेम चंद गुप्ता, आप से संजय सिंह और टीडीपी से कृष्ण देव रायुलु शामिल होंगे.

Apr 24, 2025 16:56 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले अमित शाह, पहलगाम पर दी जानकारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से गृहमंत्री अमित शाह ने मुलाकात की है, इस बैठक में विदेशमंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अमित शाह और एस जयशंकर ने पहलगाम हमले और भारत के एक्शन की जानकारी दी.

Apr 24, 2025 14:43 (IST)

वे सीमा कैसे पार कर गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "... एक ऐसी जगह जहां इतने सारे पर्यटक थे, वहां एक भी पुलिस कर्मी या सीआरपीएफ कैंप नहीं था. क्विक रेस्पोन्स टीम को मौके पर पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लगा और इन लोगों ने लोगों से उनका धर्म पूछने के बाद उन्हें गोली मार दी. वे पाकिस्तान से आए थे और पाकिस्तान उनका समर्थन करता है. वे सीमा कैसे पार कर गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वे पहलगाम पहुंचे तो श्रीनगर भी पहुंच सकते थे... न्याय तभी होगा जब जवाबदेही तय होगी... हम आतंकी हमले की निंदा करते हैं..."

Apr 24, 2025 14:41 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मनीष रंजन का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार

झालदा, पुरुलिया, पश्चिम बंगाल | #पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मनीष रंजन का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो भी मौजूद है.

Apr 24, 2025 14:31 (IST)

‘काश आतंकवाद हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाए’: असम के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ

पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए, मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश के निवासी भारतीय वायुसेना के कॉरपोरल तागे हेलियांग का पार्थिव शरीर बुधवार रात को विशेष विमान से गुवाहाटी लाया गया। उस समय असम के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ मौजूद थे. उन्होंने कहा कि दूर सफर पर गए किसी इंसान का बेजान हालत में लौटना और उसके पार्थिव शरीर का इंतजार करना बेहद दुखद है. हेलियांग उन 26 लोगों में शामिल थे जो मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए थे.

Apr 24, 2025 14:11 (IST)

पहलगाम हमले की साजिश पाकिस्तान ने रची, भाजपा कर रही ध्रुवीकरण और विभाजन: कांग्रेस

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा रची गई साजिश से हुआ पहलगाम आतंकी हमला भारतीय गणराज्य के मूल्यों पर सीधा हमला है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस गंभीर त्रासदी का फायदा उठाकर ध्रुवीकरण और विभाजन को बढ़ावा दे रही है.

पार्टी ने अपनी कार्य समिति की बैठक के बाद यह भी कहा कि उन खुफिया विफलताओं और सुरक्षा खामियों का व्यापक विश्लेषण किया जाना चाहिए, जिनके कारण केंद्र शासित प्रदेश में इस तरह का हमला हुआ.

कार्य समिति की बैठक में यह तय हुआ कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बृहस्पतिवार शाम होने वाली सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की ओर से, संसद के दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे.

Apr 24, 2025 14:01 (IST)

पहलगाम हमले के बाद फवाद खान-वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भारत में रोक

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की 9 मई 2025 को प्रस्तावित रिलीज पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अनुमति देने से इंकार कर दिया है.  आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद विवाद गहरा गया था. हमले के बाद कई सिनेमाघरों ने फिल्म दिखाने से मना कर दिया था, वहीं सोशल मीडिया पर इसके बहिष्कार की मांग तेज हो गई थी. इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भी फिल्म की रिलीज का कड़ा विरोध किया था. मंत्रालय के इस फैसले ने फिल्म की रिलीज पर अनिश्चितता बढ़ा दी है.

Apr 24, 2025 13:43 (IST)

पहलगाम हमले के आतंकियों में शामिल थे नाबालिग लड़के, वे अपने सिर पर कैमरा लगाकर आए थे : चश्मदीद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान अपनी आंखों के सामने पिता को खोने वाले एक व्यक्ति ने आज कहा कि हमलावरों में नाबालिग लड़के शामिल थे और वे अपने सिर पर कैमरा लगाकर आए थे. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें इंदौर के सुशील नथानियल (58) शामिल थे. नथानियल, इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे। वह अपने पूरे परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे.

Apr 24, 2025 13:05 (IST)

मिट्टी में मिला देंगे... पहलगाम हमले को लेकर गुस्से में पीएम मोदी

  1. पीएम मोदी ने बिहार रैली में गुस्से में कहा कि पहलगाम के आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा होगी.
  2. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों की बची-खुची जमीन भी मिट्टी में मिला देंगे.
  3.  पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने भारत की आत्मा पर हमला करने की हिम्मत की, उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा.
  4. पीएम मोदी ने जब पहलगाम हमले का बदला लेने की बात कही, तब उन्होंने ये मैसेज इंग्लिश में भी दिया ताकि दुनिया समझ जाए कि भारत के गुनाहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा.
  5. पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने हमला किया, उन्हें हर हाल में सजा मिलेगी.
  6. पीएम मोदी ने जिस अंदाज में ये भाषण दिया, उससे साफ झलक रहा था कि घाटी में निर्दोष लोगों पर हुए हमले को लेकर वो गुस्से में हैं.

Apr 24, 2025 12:53 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने की ये अपील

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं, चाहे वो 25 मेहमान हों या हमारे स्थानीय बहादुर युवा जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की, जिन्होंने दूसरों के लिए खुद को कुर्बान कर दिया. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस घटना के खिलाफ सामने आने के लिए धन्यवाद देता हूं... मैं देश के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे कश्मीरियों को दुश्मन न समझें, यह हमारी गलती नहीं है. यह सब पाकिस्तान ने किया है. कश्मीरियों ने भी 35 सालों तक इसे बर्दाश्त किया है... ऐसी खबरें हैं कि हमारे बच्चों को दूसरे राज्यों में निशाना बनाया जा रहा है. इसे रोका जाना चाहिए... जम्मू-कश्मीर के लोग शांति के दुश्मन नहीं हैं, वे शांति चाहते हैं. यह हमारी मर्जी से नहीं हुआ..."

Apr 24, 2025 12:50 (IST)

पहलगाम के आतंकियों की सूचना देने पर 20-20 लाख का इनाम

जम्मू-कश्मीर | अनंतनाग पुलिस ने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों पर हमले में शामिल पाकिस्तानी नागरिकों और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा की गिरफ्तारी में सहायक सूचना पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

Apr 24, 2025 12:41 (IST)

पहलगाम हमले को लेकर बिहार रैली में पीएम मोदी ने क्या बोला

  • बिहार रैली में पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए रखा मौन
  • बिहार रैली में पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
  • पीएम मोदी ने बिहार रैली में पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख
  • पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को हमने अपने परिजनों को खोया
  • बिहार के मधुबनी में पीएम ने कहा कि जिन्हें हमने खोया उन्हें श्रद्धांजलि

Apr 24, 2025 12:35 (IST)

पहलगाम हमले के मृतकों के लिए पीएम मोदी ने बिहार रैली में लोगों के साथ रखा मौन

पीएम मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं, जहां रैली को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने लोगों के साथ आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए मौन रखा.

Apr 24, 2025 12:32 (IST)

महबूबा मुफ्ती ने शाह से कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दक्षिणपंथी संगठनों की धमकियों को देखते हुए देश के अन्य हिस्सों में रह रहे कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर अमित शाह से बातचीत की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.

Apr 24, 2025 12:05 (IST)

LIVE : पहलगाम हमला: महाराष्ट्र के डोंबिवली में बाजार एवं ऑफिस बंद रहे, सड़कें सुनसान रहीं

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के डोंबिवली शहर में व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहे और सड़कें सुनसान रहीं. ठाणे जिले के डोंबिवली के रहने वाले रिश्ते के तीन भाई संजय लेले (50), हेमंत जोशी (45) और अतुल मोने (43) मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे.


इस हमले के विरोध में बंद के कारण शहर की वे सड़कें बृहस्पतिवार को सुनसान दिखीं जिन पर आम तौर पर भारी यातायात रहता है. अधिकतर ऑटो-रिक्शा, बसें और निजी वाहन सड़कों से नदारद रहे तथा ज्यादातर व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे.


शहर की कुछ गलियों और सड़कों के कोनों पर लोगों के छोटे-छोटे समूह पहलगाम हमले पर बातचीत करते नजर आए. आतंकवादी हमले के विरोध में तथा पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए बुधवार दोपहर से ही विभिन्न दुकानें, कार्यालय तथा स्थानीय बाजार बंद होने लगे.

Apr 24, 2025 11:42 (IST)

कश्मीरियों को परेशान किए जाने की घटनाओं को लेकर राज्य सरकारों के संपर्क में हूं: CM अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है जहां कश्मीरियों को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कथित तौर पर परेशान किया जा रहा है. अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जम्मू-कश्मीर सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है जहां से इस तरह की खबरें मिल रही हैं. मैं इन राज्यों के अपने समकक्ष मुख्यमंत्रियों के भी संपर्क में हूं और मैंने उनसे अतिरिक्त सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है.’’

Apr 24, 2025 11:24 (IST)

कांग्रेस कार्य समिति ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बृहस्पतिवार को बैठक हुई जिसमें कुछ क्षण मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. पार्टी के पुराने मुख्यालय "24 अकबर रोड" पर हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कार्य समिति के कई अन्य सदस्य मौजूद थे. राहुल गांधी इस हमले के बाद अपना अमेरिका दौरा बीच में ही रद्द करके स्वदेश लौट आए और इस बैठक में शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने कुछ पल मौन रखकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. आतंकवादियों ने 22 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर में कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी। मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे.

Apr 24, 2025 11:00 (IST)

भारत में पाकिस्तान सरकार के 'X' अकाउंट पर रोक लगाई गई

पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर भारत लगातार एक्शन में दिख रहा है. अब भारत में पाकिस्तान सरकार के 'X' अकाउंट पर रोक लगाई गई है.

Apr 24, 2025 10:44 (IST)

उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर आ रही है.

Apr 24, 2025 10:21 (IST)

आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम के परिवार से मुलाकात के बाद क्या बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने आज कानपुर पहुंच पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की फैमिली से मुलाकात की. जिसके बाद सीएम योगी ने कहा कि परिवार दुखित है, शुभम द्विवेदी इकलौता पुत्र था. दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई. परिवार के लोगों के प्रति हमारी संवेदना है. पूरा देश अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है. हम आश्वस्त करते हैं आतंकवादियों ने जो कुछ किया, इसी तरह से आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा मिलेगी. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए. हमारी सरकार पीड़ितों के साथ है, ये डबल इंजन की सरकार है. पूरी शक्ति से ऐसे तत्वों के विषेले फनों को कुचला जाएगा.

Apr 24, 2025 10:03 (IST)

CM योगी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम की फैमिली से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.

Apr 24, 2025 10:00 (IST)

पहलगाम आतंकवादी हमला: तीन पर्यटकों के शव गुजरात लाए गए

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में शामिल गुजरात के तीन पर्यटकों के शव अहमदाबाद और सूरत लाए गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में सूरत निवासी शैलेश कलथिया और भावनगर निवासी यतीश परमार एवं उनके बेटे स्मित भी शामिल थे. यतीश परमार और स्मित के पार्थिव शरीरों को मुंबई से एक विमान में अहमदाबाद हवाई अड्डे लाया गया जबकि कलथिया का शव बुधवार रात एक अन्य विमान से सूरत हवाई अड्डे लाया गया.

Apr 24, 2025 09:54 (IST)

कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, आतंकी हमले में मारे जाने वाले शुभम के परजिनों से करेंगे मुलाकात

सीएम योगी कानपुर पहुंचे हैं, जहां वो पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

Apr 24, 2025 09:31 (IST)

पहलगाम आतंकवादी हमला: केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई

  • पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक आज
  • केंद्र सरकार विपक्ष को पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में जानकारी देगी 
  • सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नेताओं को जानकारी देंगे. 
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
  • सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को निशाना बनाकर कई कदम उठाने की घोषणा की.
  • पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत, इनमें अधिकतर पर्यटक थे.

Apr 24, 2025 09:29 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रायपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया

छत्तीसगढ़: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए रायपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया.

Apr 24, 2025 09:18 (IST)

पहलगाम हमले को लेकर आया ये अपडेट

पहलगाम हमले को लेकर पता चला है कि हमले में आतंकी 5 - 6 की संख्या में थे. बैसरन घाटी में 3 स्पॉट पर फायरिंग की. इन तीनों स्पॉट पर बड़ी संख्या में पर्यटक थे. दोपहर करीब 1:50 बजे फायरिंग शुरू हुई. ये अंधाधुंध फायरिंग करीब 10 मिनट तक चली, उसके बाद आतंकी वहां थोड़ी देर रुके और जंगल के रास्ते भाग गए. करीब 2:30 बजे लोकल पुलिस को जानकारी मिली. कुछ आतंकी लोकल भाषा में बात कर रहे थे

Apr 24, 2025 09:08 (IST)

दुख के इस समय में भारत के साथ हैं: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद ब्रिटेन की मंत्री ने कहा

ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री लीसा नंदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कुछ क्षण का मौन रखा और ब्रिटिश सरकार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की. उनके मंत्रालय एवं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा बुधवार शाम आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम में नंदी ने कहा कि यह एक बहुत कठिन समय है, क्योंकि दुनिया ‘‘भयावह आतंकवादी हमलों’’ के प्रभाव को झेल रही है.

नंदी ने कहा, ‘‘इस तरह क्रूरता से निर्दोष लोगों की जान लेना एक ऐसी त्रासदी है जो सीमाओं से परे है। मैं ब्रिटेन सरकार की ओर से पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं और न्याय एवं शांति के लिए उठाए जाने वाले कदमों के प्रति पूरा समर्थन देती हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध हमेशा से मजबूत और गहरे रहे हैं तथा ऐसे समय में मित्र मायने रखते हैं। जैसा कि प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पहले ही कह चुके हैं, हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और हम दुख की इस घड़ी में आपके साथ खड़े हैं.’ भारतीय मूल की मंत्री लीसा नंदी के पिता दीपक नंदी का जन्म कोलकाता में हुआ था। लीसा नंदी ने कहा कि उन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है.

Apr 24, 2025 08:52 (IST)

पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कर्नाटक के दो पर्यटकों के शव बेंगलुरु लाए गए

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल कर्नाटक के दो लोगों के शव बृहस्पतिवार को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाए गए. मंजूनाथ राव और भरत भूषण उन 26 लोगों में शामिल थे जिन्हें मंगलवार को आतंकवादियों ने पहलगाम में उनके परिवारों के सामने मार दिया था. आतंकवादियों द्वारा मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे. केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या पर्यटकों के पार्थिव शरीर के साथ थे.

Apr 24, 2025 08:49 (IST)

जम्मू-कश्मीर में फंसे सैलानियों के लिए आज चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें कहां से कितने बजे मिलेगी

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर घूमने आए सैलानी अब अपने घरों को लौट रहे हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से खास बंदोबस्त किए गए हैं. जहां जम्मू कश्मीर की अपनी यात्रा को छोड़कर अपने घर लौटने वाले मुसाफिरों के लिए रेलवे बुधवार रात नौ बजकर 20 मिनट पर कटरा से नयी दिल्ली के लिए एक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई गई. वहीं 24 अप्रैल 2025 यानि की आज श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच एक तरफा स्पेशल ट्रेन (सं. 04614) चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी कटरा स्टेशन से सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और रात 22:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 

Apr 24, 2025 08:25 (IST)

बारामूला में कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉम होम

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पीएम पैकेज के तहत कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से 27 अप्रैल तक घर से काम करने का निर्देश दिया गया है. ये आदेश बारामूला मुख्य शिक्षा अधिकारी की तरफ से दिया गया है.

Apr 24, 2025 08:22 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले को NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि

पुणे, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पुणे स्थित उनके आवास पर लाया गया. NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की.

Apr 24, 2025 07:59 (IST)

श्रीनगर से लौटने वाले टूरिस्ट्स को बड़ी राहत, एयरलाइंस ने घटाए फ्लाइट टिकट रेट्स

पहालगाम में टूरिस्ट्स पर हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद कश्मीर से लौटने की जल्दी में जुटे लोगों के लिए एक राहत की खबर है. एयरलाइंस कंपनियों ने श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स (Srinagar to Delhi flight) का किराया अब कम कर दिया  है. सरकारी दखल के बाद श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ने वाली फ्लाइट्स का किराया आज यानी 24 अप्रैल को घटकर 10,000 से कम हो गया है.

Apr 24, 2025 07:55 (IST)

दिल्ली के शांतिपथ स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर कैसे सुरक्षा बंदोबस्त... देखें वीडियो

वीडियो दिल्ली के शांतिपथ स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर से है. नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को #PahalgamTerroristAttack के जवाब में अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है, उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है.

Apr 24, 2025 07:53 (IST)

पुणे के 500 से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर में फंसे

पुणे के 500 से ज्यादा पर्यटक इस समय जम्मू-कश्मीर में हैं और पहलगाम आतंकी हमले के बाद वापस लौटने वालों के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने बुधवार शाम यह जानकारी दी. यहां एक ऊर्जा फर्म में काम करने वाले गिरीश नाइकवाडी ने श्रीनगर से ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि वह 14 लोगों के समूह के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे लेकिन अब उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है.

Apr 24, 2025 07:47 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित संतोष जगदाले का पार्थिव शरीर पुणे स्थित उनके घर लाया गया

महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित संतोष जगदाले का पार्थिव शरीर पुणे स्थित उनके घर लाया गया.

Apr 24, 2025 07:45 (IST)

VIDEO : पहलगाम आतंकी हमले ने छीन लिया भाई, मुखाग्नि देते वक्त नेवी लेफ्टिनेंट की बहन को देख टूटा हर दिल

भाई और बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे अटूट और प्यारा रिश्ता होता है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक बहन से उसके उस भाई को छीन लिया, जिसकी कलाई पर वो हर साल राखी बांधती थीं. जो भाई अपनी बहन के साथ हमेशा खड़ा रहता है, दहशतगर्दों ने उसे हमेशा के बहन से जुदा कर दिया. आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नेवी के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन की हालत किसी का भी कलेजा मुंह में आ जाएगा. भाई की मौत से गमजदा बहन ने अपने भाई को खुद मुखाग्नि दी. ये भावुक लम्हा जिसने देखा, उससे हर किसी की आंखें नम हो गई.

Apr 24, 2025 07:16 (IST)

पहलगाम आतंकी हमला: नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को बहन ने दी मुखाग्नि

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को बहन ने दी मुखाग्नि

Apr 24, 2025 06:50 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के पार्थिव शरीर को पुणे लाया गया

पुणे, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के पार्थिव शरीर को पुणे लाया गया. नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री (MoS) मुरलीधर मोहोल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Apr 24, 2025 06:49 (IST)

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से राजनयिक रिश्तों में कटौती की, लिए ये बड़े फैसले

भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती, 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए.

  1. पहलगाम में नृशंस हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें इस कायरतापूर्ण हमले के प्रति भारत के जवाबी कदमों को अंतिम रूप दिया गया तथा सुरक्षा बलों को ‘‘उच्च सतर्कता’’ बनाए रखने का निर्देश दिया गया.
  2. सीसीएस की बैठक के बाद देर शाम विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संवाददाताओं को फैसलों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि एक मई तक राजनयिक संबंधों में और कटौती के माध्यम से पाकिस्तानी और भारतीय उच्चायोगों में तैनात लोगों की कुल संख्या घटाकर 55 से 30 कर दी जाएगी.
  3. मिस्री ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और एसवीईएस वीजा के तहत भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय है.
  4. मिस्री ने कहा कि पहलगाम हमले के सीमापार संबंधों को सीसीएस को दी गई जानकारी में उजागर किया गया, जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाने का निर्णय लिया गया.
  5. नयी जवाबी कार्रवाइयों ने दोनों पक्षों के बीच मौजूद कुछ कूटनीतिक तंत्रों को बंद कर दिया है, जिससे द्विपक्षीय संबंध एक और नए निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं.
  6. उन्होंने कहा कि सीसीएस ने संकल्प लिया कि हमले के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.
  7. विदेश सचिव ने पांच जवाबी कदमों की घोषणा करते हुए कहा कि ‘‘पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित (पर्सोना नॉन ग्राटा) घोषित किया गया है’’ तथा उनसे एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है.
  8. उन्होंने कहा कि भारत भी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना, वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। मिस्री ने कहा, ‘‘संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे. दोनों उच्चायोगों से सेवा सलाहकारों के पांच सहायक कर्मचारियों को भी वापस बुलाया जाएगा.’’
  9. मिस्री ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी एसवीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा.
  10. सीसीएस की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भी शामिल हुए.
  11. उन्होंने कहा कि सीसीएस ने संकल्प लिया कि हमले के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.
  12. सीसीएस बैठक से कुछ घंटे पहले, राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को ‘‘निकट भविष्य’’ में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और भारत ऐसी किसी भी आतंकवादी गतिविधि से ‘‘भयभीत’’ नहीं हो सकता.
  13. उन्होंने यह भी कहा कि भारत न केवल उन लोगों को ढूंढ़ेगा जिन्होंने हमला किया, बल्कि उन लोगों का भी पता लगाएगा जिन्होंने ‘‘पर्दे के पीछे बैठकर’’ भारतीय धरती पर इस नापाक कृत्य को अंजाम देने की साजिश रची.
  14. सीसीएस की बैठक ढाई घंटे तक चली और इसमें अटारी एकीकृत जांच चौकी को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया. यह दोनों देशों के बीच एकमात्र चालू पारगमन सीमा है.
  15. मिस्री ने कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान सीमापार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय रूप से बंद नहीं कर देता.

Apr 24, 2025 06:42 (IST)

भारत के एक्शन से पाकिस्तान में हलचल, पाक पीएम ने इमरजेंसी बैठक बुलाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की आपात बैठक बुलाई है. यह बैठक भारत द्वारा सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को निलंबित करने तथा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए घातक हमले के बाद बुलाई है. पहलगाम आतंकी हमले में कम से कम 27 भारतीय पर्यटक मारे गए हैं, जबकि कम से कम 17 अन्य घायल हुए हैं. पाकिस्तान का कहना है कि भारत की कार्रवाई में गंभीरता की कमी है. उसने कहा कि एनएससी की आपात बैठक के बाद इस्लामाबाद कड़ी प्रतिक्रिया देगा. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor – Shauryagatha EP 1: Pakistan में घुसकर India का पहला प्रहार | Pahalgam Attack