'मैं आम आदमी हूं' : पंजाब के नए CM चरणजीत चन्नी का इशारों-इशारों में AAP पर कटाक्ष

चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों के लिए बहुत अच्छ काम किए हैं. हम उनके कामों को आगे बढ़ाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताते हुए भावुक हुए सीएम चन्नी

चंडीगढ़:

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह आज उस वक्त भावुक हो गए जब उन्होंने राज्य के शीर्ष पद के लिए "एक आम आदमी" को चुनने के लिए कांग्रेस आलाकमान का धन्यवाद किया. चन्नी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने एक आम आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को क्रांतिकारी नेता बताया. शपथ ग्रहण के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के सबसे पहले चुनावी वादे- गरीबों के लिए पानी के बिल में छूट- का ऐलान किया. 

चन्नी ने कहा, "मैं आम आदमी हूं, यहां बैठा हूं जबकि अन्य पार्टियां आम आदमी के बारे में बात कर रहे हैं. ये है आम आदमी की सरकार. पंजाब के लिए इस सरकार को कई फैसले लेने हैं."

नए मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं आम आदमी, किसानों और उत्पीड़न के शिकार लोगों का प्रतिनिधि हूं. मैं अमीरों का प्रतिनिधि नहीं हूं. जो लोग बालू खनन और अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल हैं, मेरे पास नहीं आए. मैं आपका प्रतिनिधि नहीं हूं."

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुझे ऐसी जगह लाकर बैठा दिया, जहां पहुंचने के बारे में मैं कभी सोच नहीं सकता था. चन्नी ने भावुक होने हुए अपने संघर्ष की कहानी बताई. उन्होंने कहा कि मेरे पिता दूसरों के घरों में टेंट लगाया करते थे. राहुल गांधी एक क्रांतिकारी नेता हैं. उनकी सोच क्रांतिकारी है. गरीबों की बात करने वाले शख्स हैं.   

चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि किसानों के बिजली के बकाया बिल माफ़ होंगे. कटा कनेक्शन बहाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी हड़तालें ख़त्म करें, उनकी सब मांगों पर जल्द गौर करूंगा. यही नहीं पंजाब के नए सीएम ने केंद्र सरकार से कृषि क़ानूनों को रद्द करने का आग्रह किय़ा है. चन्नी ने कहा कि पुलिस आम लोगों को तंग नहीं करेंगी. अफ़सर लोगों की हर शिकायत सुनेंगे. आज ही आदेश जारी हो जाएंगे.

चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पार्टी सर्वोच्च है, मुख्यमंत्री या कैबिनेट नहीं. पार्टी की विचारधारा के अनुसार ही सरकार काम करेगी.

Advertisement

चन्नी ने पानी के बिल से गरीबों को छूट देते हुए  कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों के लिए बहुत अच्छ काम किए हैं. हम उनके कामों को आगे बढ़ाएंगे. 

- - ये भी पढ़ें - -
* चरणजीत सिंह चन्नी को CM बनाने के क्या हैं मायने? क्या है पंजाब का जातीय समीकरण?
* "बहुत अच्छा, राहुल": बीजेपी ने पंजाब के लिए कांग्रेस की पसंद पर हंसी उड़ाई
* पंजाब में खत्म नहीं हुई 'कलह', अब सिद्धू पर हरीश रावत के बयान को लेकर सुनील जाखड़ ने जताया ऐतराज

Advertisement