हमले से बौखलाया पाकिस्तान... भारत की एयर स्‍ट्राइक के बाद LoC पर भारी गोलीबारी

भारत द्वारा सटीक हमले किए जाने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के भीमबर गली इलाके में तोपखाने से गोलाबारी करके संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना "उचित तरीके से जवाब दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू एवं कश्मीर (पीओजेके) में 9 आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमले करने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने के बाद बुधवार तड़के जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलाबारी हो रही है.

यह हमला पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद, केंद्रीय मंत्री ने हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में एक्स पर पोस्ट किया, "भारत माता की जय."

हालांकि, भारत द्वारा सटीक हमले किए जाने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के भीमबर गली इलाके में तोपखाने से गोलाबारी करके संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना "उचित तरीके से जवाब दे रही है.

एक्स पर एक पोस्ट में, अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजी पीआई) ने लिखा: "पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है."

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Jan Suraaj की First List में कई बड़े नाम, क्या PK भी उतरेंगे मैदान में?