Operation Sindoor: भारत ने किराना हिल्स में पाकिस्तान को दिया था जख्म, सैटलाइट ने दिखाई वो तस्वीर

Operation Sindoor: सरगोधा एयर बेस से सिर्फ 8 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित किराना हिल्स पाकिस्तान के लिए बहुत अहम है. यहां पाकिस्तान की अंडरग्राउंड परमाणु भंडारण सुरंगें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत ने किराना हिल्स में पाकिस्तान को दिया था जख्म, सैटलाइट ने दिखाई वो तस्वीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Google Earth की सैटेलाइट इमेज से पाकिस्तान के किराना हिल्स पर मिसाइल हमले की पुष्टि होती दिख रही है .
  • किराना हिल्स क्षेत्र पाकिस्तान की अंडरग्राउंड परमाणु भंडारण सुरंगों का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है.
  • सैटेलाइट इमेज में हमले से सरगोधा एयरबेस के रनवे की क्षति और बाद में मरम्मत स्पष्ट दिखाई देती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए भारत के ऑपरेशन सिन्दूर के दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद एक बड़ी पुष्टि होती दिख रही है. जून 2025 में ली गई Google Earth की ताजा सैटेलाइट इमेज इस बात की पुष्टि करती प्रतीत होती है कि पाकिस्तान के सरगोधा जिले में किराना हिल्स क्षेत्र पर एक मिसाइल हमला हुआ. माना जाता है कि यह स्थान पाकिस्तान की परमाणु सुविधाओं का केंद्र है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फेमस जियो-इंटेलिजेंस एक्सपर्ट डेमियन साइमन ने सैटेलाइट इमेज पोस्ट करके अपना विश्लेषण दिया है. इसके अनुसार इस सैटेलाइट इमेज में एक मिसाइल के प्रभाव बिंदु (जहां मिसाइल गिरा था वहां प्रभाव) का पता चलता है, जिसके बारे में माना जाता है कि इसे मई 2025 में ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान भारत ने इस मिसाइल को लॉन्च किया था.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है,

“जून 2025 में कैप्चर की गई पाकिस्तान के सरगोधा क्षेत्र की Google Earth से ली गई इमेजरी अपडेट से पता चलता है
1. मई 2025 में किराना हिल्स पर भारत के हमले का प्रभाव स्थान
2. मई 2025 में भारत के हमले के बाद सरगोधा एयरबेस पर मरम्मत किए गए रनवे.”

Advertisement
Advertisement

सैटेलाइट इमेज से यह भी पता चलता है कि सरगोधा एयरबेस रनवे की बाद में मरम्मत की गई. यानी यह बात ही मई में भारतीय हमलों के दौरान हुई क्षति का संकेत देता है. नुकसान पहुंचने के तुरंत बाद मरम्मत से पता चलता है कि इस एयरबेस को पाकिस्तान उच्च प्राथमिकता वाली रणनीतिक संपत्ति मानता है.

Advertisement

किराना हिल्स में क्या है?

सरगोधा एयर बेस से सिर्फ 8 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित किराना हिल्स पाकिस्तान के लिए बहुत अहम है. यहां पाकिस्तान की अंडरग्राउंड परमाणु भंडारण सुरंगें हैं और यह पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम से जुड़े एक भारी किलेबंद क्षेत्र का हिस्सा हैं.

Advertisement

ऐसा माना जाता है कि इस साइट में पाकिस्तान का अंडरग्राउंड परमाणु हथियार भंडारण सुविधा है और इसका उपयोग परमाणु रिसर्च और परीक्षण के लिए किया गया है.

भारत ने हमले से किया है इनकार

किराना हिल्स लंबे समय से पाकिस्तान के परमाणु और मिसाइल विकास से जुड़ा हुआ है, जिससे क्षेत्र में किसी भी हमले की पुष्टि विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो जाती है. पाकिस्तान की ओर से भारत के हमले की कोई भी आधिकारिक पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है. 

ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद, भारतीय वायुसेना ने किराना हिल्स पर हमले से इनकार किया था. 12 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एयर ऑपरेशंस के महानिदेशक एयर मार्शल एके भारती ने किराना हिल्स के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं. हमें इसके बारे में नहीं पता. हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है. मैंने कल अपनी ब्रीफिंग में इस बारे में जानकारी नहीं दी थी."

हालांकि, जब वो यह जवाब दे रहे थे तो उनके चेहरे पर एक अलग तरह की मुस्कान थी और उनका यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो गया.

गौरतलब है कि भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी, का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिन्दूर के तहत 10 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों और कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था. 

Featured Video Of The Day
All Party Meet: सर्वदलीय बैठक में विपक्ष रहा हमलावर, बिहार में SIR पर उठाए सवाल
Topics mentioned in this article