Google Earth की सैटेलाइट इमेज से पाकिस्तान के किराना हिल्स पर मिसाइल हमले की पुष्टि होती दिख रही है . किराना हिल्स क्षेत्र पाकिस्तान की अंडरग्राउंड परमाणु भंडारण सुरंगों का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है. सैटेलाइट इमेज में हमले से सरगोधा एयरबेस के रनवे की क्षति और बाद में मरम्मत स्पष्ट दिखाई देती है.