दोनों देशों के DGMO आज फिर करेंगे बात, भारत की चेतावनी का पाक पर हो रहा असर

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ है और संघर्ष फिलहाल रुका हुआ है. दोनों देशों के लिए आज का दिन अहम रहने वाला है. दोनों देश के डीजीएमओ के बीच आज वार्ता होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पाक पर भारत की चेतावनी का असर देखने को मिला और उसने सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया. 

नई दिल्ली:

भारत-पाक तनातनी के बीच आज दोपहर 12 बजे दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) में फिर बातचीत होगी. भारत की अगली रणनीति बातचीत के बाद तैयार की जाएगी. जानकारी के अनुसार भारत के डीजीएमओ ले. जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल कासिम अब्दुल्ला के बीच बातचीत  हॉटलाइन से होगी.  इस अहम बातचीत में संघर्ष विराम को आगे किस तरह ले जाया जाएगा उसका रोडमैप निकला जाएगा.  

बता दें सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को बताया था कि भारतीय सशस्त्र बलों ने रविवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष को ‘हॉटलाइन' पर एक संदेश भेजा, जिसमें एक दिन पहले दोनों सेनाओं के बीच बनी सहमति के ‘उल्लंघन' को उजागर किया गया और बताया गया कि अगर बाद में इस तरह की हरकत दोहराई गई तो भारत इसका ‘कठोर और स्पष्ट' तरीके से जवाब देगा.

शनिवार को क्या हुआ था?

  • पाक DGMO ने बातचीत के लिए समय मांगा
  • दोपहर 3.35 पर दोनों के बीच हुई बातचीत
  • सीजफायर को लेकर दोनों के बीच सहमति
  • शाम 5 बजे सीजफायर का एलान किया गया
  • देर रात पाक की तरफ से छिटपुट फायरिंग
  •  भारत ने दिया जवाब, पाक को दी वार्निंग

जम्मू-कश्मीर समेत सरहदी इलाकों में शांति 

पाकिस्तान पर भारत की चेतावनी का असर भी देखने को मिला और उसने सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया.  भारत-पाक के संघर्ष और सीजफायर की घोषणा के बाद रविवार रात गोलीबारी या गोलाबारी की कोई घटना नहीं हुई, जिससे सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों ने चैन की सांस ली. सेना ने भी दावा किया कि शांति बहाल है. भारतीय सेना ने सोमवार को बताया है कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में बीती रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही. किसी घटना की खबर नहीं आई. संघर्ष विराम के 40 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और इलाके में जनजीवन सामान्य है।

Advertisement

बात दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पीओके और पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हो गई थी. बॉर्डर के उस पार से आम नागरिकों को निशाना बनाकर मिसाइल दागी गईं जिस का करारा जवाब भारत की ओर से दिया गया. तीन दिन तक चले संघर्ष के बाद 10 मई की देर शाम सीजफायर की घोषणा की गई.

Advertisement
Topics mentioned in this article