ऑनलाइन गेम्‍स के जरिए धर्मांतरण मामले में एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने महाराष्‍ट्र से पकड़ा

पुलिस की टीम ने अलीबाग जाकर रात 11 बजे तक आरोपी के ठिकाने पर लॉज और कॉटेज की जांच की और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार किया गया.
मुंबई:

गाजियाबाद ऑनलाइन गेम्‍स मामले में आरोपी शाहनवाज खान को आज रायगढ़ से पकड़ा गया है. शाहनवाज खान पर मोबाइल गेम्‍स के जरिए 400 लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप है. शाहनवाज मुंबई से सटे मुंब्रा का रहने वाला है. बद्दो उर्फ शाहनवाज की उम्र 23 साल है. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मुंब्रा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शाहनवाज की तलाश शुरू की थी.

इस मामले में मुंब्रा पुलिस के पुलिस इंस्‍पेक्‍टर कुंभार और टीम ने आरोपी और उसके रिश्तेदारों के मोबाइल फोन का तकनीकी विश्लेषण किया, जिससे सुराग मिला कि आरोपी वर्ली पुलिस की सीमा में है. इसके बाद वर्ली पुलिस की मदद से तलाशी ली गई. हालांकि आरोपी वहां से भी निकल चुका था. इसके बाद जानकारी मिली कि वो अलीबाग में है. 

इसके बाद कुंभार और उनकी टीम ने अलीबाग जाकर रात 11 बजे तक आरोपी के ठिकाने पर लॉज और कॉटेज की जांच की और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

बता दें कि इस मामले में आरोपी और पीड़ित लड़के 2021 की शुरुआत में गेमिंग एप्लिकेशन फोर्ट नाइट के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए. एक-दूसरे से बात करने के लिए डिस्कोड सुविधा के माध्यम से गेम खेलने वाले लोग दोस्ती में बदल गए. वेलोरेंट गेम खेलते हुए जब वे टारगेट प्लेस आइस-बॉक्स पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले धर्मांतरण की बात की और जाकिर नाइक के भाषण पर चर्चा की. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 30 मई को थाना कवि नगर में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें दो लोगों के नाम सामने आए थे. इनमें से एक मौलवी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 

Advertisement

ऐसे सामने आया था मामला 
गाजियाबाद के एक परिवार को अपने बच्‍चे पर शक होने के बाद यह मामला सामने आया. परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बच्‍चा 5 बार जिम जाने के नाम पर मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ता था. डीसीपी सिटी ने बताया था कि उनके पास सूचना है कि गुजरात के एक इलाके से 400 बच्‍चों का धर्मांतरण कराया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* 'ऑनलाइन गेम्स के जरिए गुजरात में 400 से ज्यादा बच्चों का धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी' : गाजियाबाद सिटी DSP
* गाजियाबाद : पुलिस ने धर्मांतरण करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, जाकिर नायक से भी जुड़े हैं तार
* VIDEO: यमुना में मिलने वाली हिंडन नदी का पानी लाल क्यों हो गया? जानिए क्या है कारण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: मंत्रियों संग डुबकी लगाएंगे CM Yogi | BJP कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM Modi