धनतेरस के मौके पर PM मोदी 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के 'गृह प्रवेश' में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश में अब तक करीब 38 लाख मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं और करीब 29 लाख मकानों का निर्माण कार्य लगभग 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम 22 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के लाभार्थियों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में 22 अक्टूबर को धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PMAY-G के 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के 'गृह प्रवेश' में भाग लेंगे. प्रदेश में 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से करीब 29 लाख घरों का निर्माण कराया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धनतेरस के मौके पर 22 अक्टूबर को शाम 4 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लगभग 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे.

सरकार की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है कि देश के प्रत्येक नागरिक को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ उसका अपना घर उपलब्ध कराएं. यह इस दिशा में एक और कदम है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश में अब तक करीब 38 लाख मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं और करीब 29 लाख मकानों का निर्माण कार्य लगभग 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया जा चुका है.

प्रधानमंत्री मोदी ने किया डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्धाटन

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | India को 7 टुकड़ों में तोड़ने की धमकी| Nitish Hijab Row