India Omicron Cases : भारत में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या पहुंची 3071, जानें- किन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा मामले

India Omicron Cases : ओमिक्रॉन से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या शुक्रवार को 1199 थी. पिछले 24 घंटे में केवल चार मरीज ही ओमिक्रॉन से ठीक हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Omicron Cases in India : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता
नई दिल्ली:

भारत में Omicron के मरीजों की संख्या 3071 पहुंच गई है. शुक्रवार को यह आंकड़ा 3007 था. पिछले 24 घंटे 64 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से अब तक कुल 1203 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. ओमिक्रॉन से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या शुक्रवार को 1199 थी. पिछले 24 घंटे में केवल चार मरीज ही ओमिक्रॉन से ठीक हुए हैं.

महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 876 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, दिल्ली में 513 मरीज अभी तक सामने आए हैं. महाराष्ट्र में ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो 381 मरीज इस वेरिएंट से ठीक हो चुके हैं. वहीं, दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या मात्र 57 है. कर्नाटक में 333 और राजस्थान में 291 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं केरल में ओमिक्रॉन के 284, गुजरात में 204, तेलंगाना में 123, तमिलनाडु में 121 और हरियाणा में ओमिक्रॉन के 114 मामले दर्ज किए गए हैं. ओडिशा में 60, उत्तर प्रदेश में 31 और आंध्र प्रदेश में 28 मामले ओमिक्रॉन के सामने आए हैं.

'Omicron को हल्के में न लें' : AIIMS जोधपुर के कोरोना पॉजिटिव हुए डॉक्टर ने कहा

पश्चिम बंगाल में 27, गोवा में 19, असम में 9 और मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन के 9 मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड में 8, मेघालय में चार और अंडमान-निकोबार में तीन मामले ओमिक्रॉन के सामने आए हैं. चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, पुडुचेरी में 2, पंजाब में दो, चंडीगढ़ में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और मणीपुर में 1 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं.  

COVID-19 का कहर : भारत में 21% बढ़े कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 1,41,986 नए मामले

वहीं कर्नाटक में 26 और राजस्थान में 159 लोग ओमिक्रॉन से ठीक हो चुके हैं. केरल में 93, गुजरात में 151, तेलंगाना में 47, तमिलनाडु में 121 और हरियाणा में ओमिक्रॉन के 83 लोग ठीक हुए हैं. ओडिशा में 5, उत्तर प्रदेश में 6 और आंध्र प्रदेश में 6 लोग ठीक हुए हैं. पश्चिम बंगाल में 10, गोवा में 19, असम में 9 और मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन के 9 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. उत्तराखंड में 5 और मेघालय में 3 लोग ठीक हुए हैं. वहीं देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,41,986 मामले सामने आए हैं. यह बीते दिन के मुकाबले में 21 फीसद अधिक हैं.

सिटी सेंटर: महाराष्ट्र में कोरोना के 40925 मामले, दिल्ली में चिंताजनक स्तर पर पॉजिटिविटी रेट

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: ब्रिटेन पूर्व पीएम ऋषि सुनक पहुंचे भारत, NDTV वर्ल्ड समिट में लेंगे हिस्सा
Topics mentioned in this article