Odisha Assembly Election Results 2024: ओडिशा में BJP को पहली बार बहुमत, दो दशक पुरानी BJD सरकार का पत्ता साफ

Odisha Assembly Election Results 2024: ओडिशा में दो दशक पुरानी बीजेडी सरकार का पत्ता साफ हो गया है. ओडिशा में भाजपा बहुमत के बहुत करीब पहुंच गई है, वह बहुमत के आंकड़े से महज 2 सीट कम है. पहली बार भाजपा को इस राज्य में बहुमत मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Odisha Assembly Election Results 2024: ओडिशा में BJP को पहली बार बहुमत
नई दिल्ली:

Odisha Assembly Election Results 2024: ओडिशा विधानसभा चुनाव की 147 सीटों की मतगणना जारी है. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल कर ली है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि भाजपा 74 सीटों पर आगे चल रही है. ओडिशा में भाजपा बहुमत के करीब पहुंच गई है. पहली बार भाजपा को इस राज्य में बहुमत मिली है. रुझानों के मुताबिक बीजू जनता दल 58 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. फिलहाल राज्य में कांग्रेस 14 सीट पर और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) एक सीट पर आगे है जबकि दो सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार भी बढ़त बनाए हुए है.

Odisha Assembly Election Result 2024 live: भाजपा 75 सीटों पर आगे, BJD का पत्ता साफ, अपडेट्स

ओडिशा के कई मंत्री विधानसभा चुनाव में पीछे हैं. पिछली बार के आंकड़ों की बात करें तो बीजू जनता दल ने 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की 147 में से 117 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी. जबकि बीजेपी को 23 सीटें, कांग्रेस को 9, सीपीआई एम को 1 और निर्दलीय को 1 सीट मिली थी. बता दें कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक करीब ढाई दशक का कार्यकाल पुरा कर चुके हैं. 

LIVE Chunav Results: अबकी बार फिर NDA सरकार, UP में SP के दिल को मिल रहा करार, दिल्ली की सातों सीट पर BJP की बहार

Advertisement

 मालूम हो कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हुए हैं. ओडिशा में विधानसभा की 147 सीटें और लोकसभा की कुल 21 सीटें हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में एक साथ आयोजित किए गए थे. विधानसभा चुनावों में बीजेडी के नवीन पटनायक चुनावी मैदान में थे तो भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर यह चुनाव लड़ा.

Stock Market Live: चुनावी रुझानों से सदमें में शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 6000 अंक लुढ़का, Nifty 2000 अंक फिसला

Featured Video Of The Day
Bihar News: Saharsa में अस्पताल की बड़ी लापरवाही, खुले आसमान के नीचे हो गया बच्ची का जन्म | BREAKING