मध्य प्रदेश के खंडवा की गणेश तलाई में मुस्लिम परिवार का घर और मंदिर में तोड़ फोड़ करने वाला कुख्यात गुंडा बंटी उपाध्याय आखिरकार पुलिस के हथे चढ़ ही गया. खंडवा की कोतवाली पुलिस ने गुंडे बंटी को होशंगबाद बैतूल बॉर्डर के पास एक गांव से पकड़ा. सूत्रों के मुताबिक, वह वेशभूषा बदल कर घूम रहा था उसने पीला कुर्ता, लाल रंग की लुंगी पहन रखी थी, वहीं उसने बाल भी छोटे करा लिए थे . खंडवा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुंडे बंटी उपाध्याय पर एनएसए के तहत कार्यवाही की गई हैं. उस पर अन्य मामलों में भी कार्यवाही की जा रही हैं.
गुंडा बंटी उपाध्याय निवासी गणेश तलाई क्षत्रे का निवासी है वह कोतवाली थाने का निगरानी सुदा कुख्यात बदमाश है. बंटी पर 27 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. हाल ही में 6 जनवरी को उसपर मारपीट के मामले में एफआईआर हुई थी. जिसमें उसे जेल भेज दिया गया था. खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि 20 और 21 जनवरी बंटी उपाध्याय नाम के आदतन अपराधी ने गणेश तलाई के कोड़िया हनुमान मंदिर क्षेत्र के रहवासियों को लगातार परेशान किया था. उसमें उसने दो घरों में आग लगाना एक में अंदर एक में बहार एक ऑटो को जलाना और एक मंदिर में तोड़फोड़ करने के अतिरिक्त एक दिन पहले दो लोगों से मारपीट करना भी शामिल हैं.
इस प्रकार से उसने कई अपराध किए थे. 20 और 21 जनवरी की घटना को देखते हुए गुंडे बंटी पर 6 अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस की टीम इसे गिरफ्तार करने के लिए सक्रीय हो गई थी. क्षत्रे के सभी वर्गों ने कहा था की इस अपराधी की गिरफ़्तारी जल्द से जल्द हो.
हमने उसे होशंगाबाद बैतूल की बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया हैं. इसको एनएसए के वारंट पर गिरफ्तार किया गया हैं. बाकि अपरधो में भी इसकी गिरफ़्तारी शामिल की जाएगी. विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उन धाराओं में भी इसपर मामले दर्ज किए जाएंगे.