अब WhatsApp पर बुक कर सकेंगे बस की टिकट, QR Code से होगा पेमेंट

WhatsApp के इस फीचर का नाम QR Ticketing, जिसे DTC commuters के लिए इंट्रोड्यूस किया गया है. इसका मतलब आप अपनी बस की टिकट्स को डायरेक्टली WhatsApp से ही बुक कर सकते है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हममें से कई लोग ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए सरकारी बस का इस्तेमाल करते हैं. कई बार समय ना होने या भीड़ की वजह से DTC बस की टिकट बुक करने में दिक्कत हो जाती है. अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप अब DTC बसों की टिकट बुक कर सकते हैं. व्हाट्सऐप ने टिकट के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ समझौता किया है. WhatsApp से DTC बस की टिकट खरीदने के लिए आपको QR Code से पेमेंट करना होगा.

WhatsApp के इस फीचर का नाम QR Ticketing, जिसे DTC commuters के लिए इंट्रोड्यूस किया गया है. इसका मतलब आप अपनी बस की टिकट्स को डायरेक्टली WhatsApp से ही बुक कर सकते है.

WhatsApp से कैसे बुक करेंगे बस की टिकट?
-WhatsApp ने DTC के लिए क्यूआर टिकटिंग सर्विस शुरू की है. व्हाट्सऐप से DTC टिकट बुक करने के लिए आपको +91-8744073223 नंबर को सेव करना होगा. इसके बाद व्हाट्सऐप में जाकर Hi लिखकर भेजना होगा. 
-इसके बाद आपसे भाषा पूछी जाएगी. भाषा चुनने के बाद टिकट बुक करें और टिकट डाउनलोड करें दो ऑप्शन मिलेंगे. 
-अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो बुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. 
-इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आप एक दूसरी साइट पर पहुंच जाएंगे, जहां से आप टिकट बुक कर सकेंगे. 
-आप टिकट बुक करने से पहले AC और नॉन AC बस भी सिलेक्ट कर सकते हैं. एक बार में आप 6 टिकट बुक कर सकते हैं और यूपीआई आईडी या  QR Code से पेमेंट कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढे़ं:- 
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने इस्तीफ़ा दिया, AAP भी छोड़ी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज
Topics mentioned in this article