जेएनयू की नई वाइस चांसलर ट्वीट विवाद पर...
नई दिल्ली:
जेएनयू (JNU) की नई वाइस चांसलर ने असत्यापित ट्विटर हैंडल से ट्वीट विवाद पर एनडीटीवी से कहा कि मैं ट्विटर पर नहीं हूं. नई कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने कहा कि वह कभी भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर रही ही नहीं. उन्होंने कहा कि मेरे पास ट्विटर हैंडल है ही नहीं. ये सब गलत फैलाया जा रहा है. उन्होंने इस तरह के किसी भी ट्वीट्स के बारे जानकारी होने से इनकार किया.
बता दें कि इस ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को बंद किया गया क्योंकि इससे किसानों को 'परजीवी' और 'दलाल' कहने वाले पोस्ट शेयर किए गए और पत्रकारों और राजनेताओं को निशाना बनाने के लिए दक्षिणपंथी ट्रोलर्स के पोस्ट साझा किए गए थे. उन्होंने कहा कि यह घटना पूरी तरह नियोजित थी. क्या किसी महिला का स्वागत करने का ये तरीका है.
Featured Video Of The Day
Atishi On MCD: MCD के 12000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, आतिशी ने किया बड़ा ऐलान | AAP