"INDIA के लिए अच्छी बात नहीं": कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के बीच मतभेद पर बोले उमर अब्दुल्ला

गठबंधन दलों की आंतरिक लड़ाई पर चिंता जाहिर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जिस तरह से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लड़ाई सामने आई है. दोनों ने कहा है कि वे मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यह ‘INDIA' गठबंधन के लिए अच्छा नहीं है."

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
नई दिल्ली:

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने विपक्षी गठबंधन INDIA (INDIA Alliance) में आपसी मतभेद को दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बताया है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) के बीच मौजूदा तनाव पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘INDIA' अलायंस की स्थिति अभी मजबूत नहीं है. कुछ आंतरिक झगड़े हैं जो नहीं होने चाहिए. खासकर उन चार से पांच राज्यों में जहां चुनाव हैं.”

गठबंधन दलों की आंतरिक लड़ाई पर चिंता जाहिर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जिस तरह से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लड़ाई सामने आई है. दोनों ने कहा है कि वे मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यह ‘INDIA' गठबंधन के लिए अच्छा नहीं है. शायद राज्य चुनाव के बाद हम फिर मिलेंगे. हम साथ बैठकर काम करने की कोशिश करेंगे."

उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में हुई कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सार्वजनिक लड़ाई का हवाला दिया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "जिस तरह से उन्होंने बयान दिया कि उनमें से प्रत्येक उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यह INDIA गठबंधन के लिए अच्छा नहीं है."

विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के सहयोगी दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर विवाद है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस पर सीट-बंटवारे की रणनीति करने का आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश में कोई सीट नहीं देने पर अखिलेश यादव ने इसे कांग्रेस का ‘विश्वासघात' माना है. वो सार्वजनिक रूप से सहयोगी कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं.

गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस ने अखिलेश यादव की नाराजगी को दूर करने की कोशिश भी नहीं की. अखिलेश यादव के विश्वासघात के आरोप के बारे में पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा था, "अरे भाई छोड़ो अखिलेश अखिलेश (अखिलेश यादव के बारे में भूल जाओ)".

कमलनाथ के इस बयान पर उनके लंबे समय के पार्टी सहयोगी और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी दिग्विजय सिंह ने फटकार लगाई थी. सिंह ने कहा, "कमलनाथ ने अखिलेश यादव के बारे में ऐसा कैसे कहा, मुझे नहीं पता. लेकिन किसी को किसी के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए."

वहीं, सोमवार को अखिलेश यादव ने लखनऊ में PDA (पिछड़ी, दलित और अल्पसंख्यक) साइकिल यात्रा की शुरुआत करते हुए INDIA गठबंधन को लेकर असमंजस की स्थिति साफ कर दी. अखिलेश ने कहा,"PDA रणनीति है, INDIA गठबंधन है... PDA बीजेपी को हटा देगा".

ये भी पढ़ें:-

JDU अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने के फैसले का किया बचाव

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा,‘‘कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश में भी BJP को चुनावी झटका देंगे मतदाता''

2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस करेगी क्राउडफंडिंग, बनाई पूरी रणनीति : सूत्र

Featured Video Of The Day
UP By Elections: Karhal में यादव बनाव यादव की जंग, BJP या Samajwadi Party में से जीत किसकी ? UP News