लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

यदि किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य पार्टी के उम्मीदवार की चुनाव से पहले मृत्यु हो जाती है, तो पार्टी को नए उम्मीदवार की पहचान करने और मैदान में उतारने की अनुमति देने के लिए चुनाव स्थगित कर दिया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई. राष्ट्रपति की ओर से चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई. 19 अप्रैल पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख है.

चुनाव आयोग ने कहा कि मध्य प्रदेश के बैतूल निर्वाचन क्षेत्र में "स्थगित" मतदान के लिए अलग से एक और अधिसूचना जारी की गई थी.  बसपा के उम्मीदवार की मृत्यु के बाद बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव "स्थगित" कर दिया गया था. यदि किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य पार्टी के उम्मीदवार की चुनाव से पहले मृत्यु हो जाती है, तो पार्टी को नए उम्मीदवार की पहचान करने और मैदान में उतारने की अनुमति देने के लिए चुनाव स्थगित कर दिया जाता है.

बैतूल सीट पर पहले दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था. तीसरे चरण में शामिल राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं. 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान 19 अप्रैल को शुरू होगा और 1 जून को समाप्त होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

ये भी पढ़ें : राजस्थान : मानवेंद्र सिंह जसोल आज भारतीय जनता पार्टी में हो सकते हैं शामिल

ये भी पढ़ें : भारतीय सेना ने 17000 फुट की ऊंचाई पर दिखाई ताकत, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में दागी 'एंटी टैंक गाइडेंस मिसाइल'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?