कैमरे में कैद : नोएडा सोसाइटी में फिर हंगामा, गार्ड्स के साथ मारपीट, खींची गई चोटियां, चले थप्पड़

रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) पद के चुनाव को लेकर विवाद निवासियों के दो समूहों के बीच था और गार्ड ने कथित तौर पर झड़प के दौरान उनमें से एक का पक्ष लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

मारपीट कैमरे में कैद हो गई है.

नई दिल्ली:

नोएडा की एक सोसाइटी के निवासी बुधवार को एसोसिएशन चुनाव को लेकर हुए विवाद के बाद सुरक्षा गार्डों से भिड़ गए. इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें सेक्टर 78 की हाइड पार्क सोसाइटी में हुआ बवाल कैद हुआ है. एक महिला को एक महिला गार्ड के बालों को खींचते और कम से कम दो अन्य गार्डों को थप्पड़ मारते देखा गया. गार्डों की कथित मारपीट में दो महिलाएं भी जख्मी हो गई हैं.

रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) पद के चुनाव को लेकर विवाद निवासियों के दो समूहों के बीच था और गार्ड ने कथित तौर पर झड़प के दौरान उनमें से एक का पक्ष लिया. निवासियों ने गार्ड्स पर चुनाव में धांधली करने का भी आरोप लगाया.

वीडियो में दिख रहा है कि लाठियों से लैस कुछ गार्डों ने निवासियों को चेतावनी देने की कोशिश की, लेकिन झड़प जारी रही.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में ओवरफ्लो हो रहे पानी को बंद करने के लिए कहा तो बुजुर्ग को रॉड से पीटा

अपने जख्मी हाथ को दिखाते हुए एक महिला ने बताया, 'गार्ड अचानक आए और हमें लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. हम यहां आम सभा की बैठक के लिए एकत्र हुए थे, लेकिन उन्होंने हमें बैठक करने से रोकने के लिए लाइट बंद कर दी. फिर उन्होंने फेंसिंग से रॉड्स निकालीं और हम पर हमला कर दिया.'

एक और महिला के हाथ पर सूजन दिखाई दिया, उसने कहा कि हाइड पार्क में गार्ड्स की गुंडागर्दी नहीं चलेगी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया. उन्होंने बताया कि महिलाओं की शिकायत पर दो गार्डों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

Video : सोसाइटी में एंट्री को लेकर फूड डिलीवरी ब्वॉय ने की गार्ड की पिटाई, जमकर बरसाए लात-घूंसे

सेक्टर 113 थाना प्रभारी शरद कांत शर्मा ने बताया कि सोसाइटी में पुष्पेंद्र और दिनेश त्यागी के नेतृत्व में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था और पुलिस ने पहले भी मामले की जांच भी की थी. स्थिति गुरुवार शाम उस समय बिगड़ गई, जब सुरक्षा गार्डों ने दिनेश त्यागी का कथित रूप से पक्ष लिया और दूसरे गुट पर हमला कर दिया.

पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सोसायटी परिसर के अंदर लगे सुरक्षा कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच पूरी होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

Advertisement

Watch: नोएडा कॉम्प्लेक्स में फूड डिलीवरी ब्वॉय और गार्ड के बीच जमकर हुई लड़ाई, अरेस्ट हुए

Topics mentioned in this article