"ब्रिक्स करेंसी के लिए कोई प्रस्ताव नहीं": ट्रम्प की टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी के बाद बोले एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर की यह टिप्पणी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ब्रिक्स सदस्य देशों से नई मुद्रा न बनाने या अमेरिकी डॉलर की जगह लेने वाली किसी अन्य मुद्रा का समर्थन न करने की मांग के एक सप्ताह बाद आई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिकी डॉलर से प्रतिस्पर्धा करने वाली किसी नई करेंसी का कोई प्रस्ताव नहीं है.
दोहा / नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर में कहा कि अमेरिकी डॉलर से प्रतिस्पर्धा करने के लिए नई मुद्रा शुरू करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जयशंकर दोहा फोरम में भाग लेने के लिए कतर गए हैं. जयशंकर की यह टिप्पणी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्रिक्स सदस्य देशों, जिनमें भारत, रूस और चीन जैसी प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं, से यह मांग करने के एक सप्ताह बाद आई है कि वे नई मुद्रा नहीं बनाएंगे या डॉलर की जगह लेने वाली किसी अन्य मुद्रा का समर्थन नहीं करेंगे. 

ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर ब्रिक्स सदस्य डी-डॉलराइजेशन नीति शुरू करते हैं या अमेरिकी डॉलर से दूर जाते हैं तो वे 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे.

ब्रिक्स देशों द्वारा ब्रिक्स मुद्रा पर आगे बढ़ने पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने के बारे में ब्रिक्स देशों को ट्रंप की हालिया चेतावनी का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा, 'मुझे ठीक से पता नहीं है कि इसके (ट्रंप की टिप्पणी) पीछे क्या कारण था, लेकिन हमने हमेशा कहा है कि भारत कभी भी ‘डी-डॉलराइजेशन' (देशों द्वारा अमेरिकी डॉलर पर आरक्षित मुद्रा, विनिमय माध्यम के तौर पर निर्भरता कम करने) के पक्ष में नहीं रहा है. अभी, ब्रिक्स मुद्रा का कोई प्रस्ताव नहीं है.''

उन्होंने यह भी बताया कि ब्रिक्स देशों का (ब्रिक्स मुद्रा के मुद्दे पर) रुख एक जैसा नहीं है.

जयशंकर ने कहा, "हमारे पिछले ट्रंप प्रशासन के साथ अच्छे संबंध थे, बहुत ठोस संबंध थे, हां कुछ मुद्दे थे, ज्यादातर व्यापार से संबंधित मुद्दे थे, लेकिन बहुत सारे मुद्दे ऐसे थे जिन पर ट्रंप बहुत अंतरराष्ट्रीय थे. और मैं लोगों को याद दिलाता हूं कि वास्तव में ट्रंप के कार्यकाल में ही क्वाड को फिर से शुरू किया गया था." 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति चुने गए ट्रंप के बीच व्यक्तिगत संबंधों का भी उल्लेख किया, जिसने दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों में योगदान दिया है.

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और ट्रंप के बीच निजी संबंध हैं... जहां तक ​​ब्रिक्स की टिप्पणियों का सवाल है, हमने कहा है कि भारत कभी भी डी-डॉलराइजेशन के पक्ष में नहीं रहा है, अभी ब्रिक्स मुद्रा रखने का कोई प्रस्ताव नहीं है. ब्रिक्स वित्तीय लेन-देन पर चर्चा करता है... अमेरिका हमारा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है, हमें डॉलर को कमजोर करने में कोई दिलचस्पी नहीं है."

Advertisement

ब्रिक्स सदस्यों को नई मुद्रा बनाने या अमेरिकी डॉलर की जगह लेने वाली किसी अन्य मुद्रा का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं होने की चेतावनी देते हुए ट्रंप ने कहा था कि वे कोई और 'मूर्ख' ढूंढ सकते हैं.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हमें इन देशों से यह प्रतिबद्धता चाहिए कि वे न तो नई ब्रिक्स मुद्रा बनाएंगे, न ही शक्तिशाली अमेरिकी डॉलर के स्थान पर किसी अन्य मुद्रा का समर्थन करेंगे, अन्यथा उन्हें 100 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा और उन्हें अद्भुत अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अपनी बिक्री को अलविदा कहना पड़ेगा."

Advertisement

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा था, "वे कोई दूसरा 'मूर्ख' ढूंढ सकते हैं. इस बात की कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा, और जो भी देश ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे अमेरिका को अलविदा कह देना चाहिए."

यह भी पढ़ें-

चीन को कैसे झुकाया? : एस जयशंकर ने बताया कैसे बदल गई भारत की विदेश नीति

'कल तक जो सपने थे, आज बन रहे हकीकत...' विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिखाई न्यू इंडिया की झलक

Featured Video Of The Day
Women Empowerment: Muslim महिलाएं...बंधन से आज़ादी की ओर ! | News Headquarter
Topics mentioned in this article