जेएनयू मामला : दिल्ली सरकार की जांच रिपोर्ट में कन्हैया को दी गई क्लीन चिट

जेएनयू मामला :  दिल्ली सरकार की जांच रिपोर्ट में कन्हैया को दी गई क्लीन चिट

दिल्ली सरकार की रिपोर्ट में कन्हैया कुमार को क्लीन चिट दी गई है।

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने जेएनयू मामले की जांच नई दिल्ली के डीएम संजय कुमार से जांच करवाई थी,  इसकी रिपोर्ट आज दिल्ली सरकार को सौंपी गई है। रिपोर्ट में कन्हैया कुमार को क्लीन चिट दी गई है। इसके मुताबिक, कन्हैया कुमार के खिलाफ न तो कोई गवाह मिला और न ही वीडियो।

उमर, अनिर्बान ने लगाए अफजल व कश्‍मीर के समर्थन में नारे : रिपोर्ट
हालांकि उमर खालिद और अनिर्बान को इसमें क्लीन चिट नहीं दी गई है। रिपोर्ट कहती है, हालांकि आपत्तिजनक बातें बोलते हुए इनका भी कोई वीडियो या गवाह नहीं मिला, लेकिन अफजल गुरु और कश्मीर के समर्थन के नारे लगाए हैं, जिसकी गहराई से जांच करने की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया गया है कि देश विरोधी नारेबाजी जेएनयू में की गई है और जेएनयू प्रशासन ने उन लोगों की पहचान भी की है। इसकी भी गहराई से जांच कराए जाने की जरूरत है। सात वीडियो क्लिप में से तीन वीडियो क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है इनमें से एक वीडियो क्लिप न्यूज चैनल की भी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com