कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, ओडिशा में 10 की हुई मौत, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

कोरापुट जिले में अचानक आए तूफान के कारण लक्ष्मीपुर इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ओडियापेंटा पंचायत के पोर्डीगुडा गांव की एक बुजुर्ग महिला और उसकी पोती भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से 10 की मौत

ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से छह महिलाओं समते 10 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी बात सामने आई है. मरने वालों में कोरापुट में तीन और गंजम, जाजपुर और ढेंकनाल जिलों में दो-दो लोग शामिल हैं. वही गजपति में एक व्यक्ति की मौत हो गई. IMD ने अगले दो दिनों के लिए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को ओडिशा भर में अलग-अलग जगहों पर नॉरवेस्टर (कालबैसाखी) तूफान ने दस्तक दी थी. इस दौरान तेज हवाओं और मुसलाधार बारिश हुई थी. 

कोरापुट में सबसे ज्यादा मौतें

कोरापुट जिले में अचानक आए तूफान के कारण लक्ष्मीपुर इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ओडियापेंटा पंचायत के पोर्डीगुडा गांव की एक बुजुर्ग महिला और उसकी पोती भी शामिल हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय बुरुडी मंडिंगा और उसकी पोती काशा मंडिंगा के रूप में हुई है.

IMD ने जारी किया अलर्ट...

इसके अलावा, कोरापुट के कुंभरागुडा गांव की निवासी अंबिका काशी की भी खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हुई है. वहीं, गंजम में, तूफान ने भंजनगर के बेलागुंठा में एक युवती और कबीसूर्यनगर में एक नाबालिग की जान ले ली.इसी तरह, ढेंकनाल जिले के कामाख्यानगर ब्लॉक के कुसुमंडिया गांव में बिजली गिरने से एक और महिला की मौत हो गई. जिले के गोंदिया पुलिस सीमा के अंतर्गत कबेरा गांव में एक युवक की मौत हो गई.

Featured Video Of The Day
सास-दामाद के अवैध संबंध, बेटी संग मिलकर की खौफनाक हत्या | Baghpat Crime News | NDTV India | UP News
Topics mentioned in this article