दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर से नाइट लाइफ (Night life) बेहतर हो सकती है क्योंकि दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने 314 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति दे दी है. उपराज्यपाल सचिवालय के मुताबिक इनमें से कुछ आवेदन 2016 से लंबित थे. उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि इसके लिए 7 दिन के भीतर नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे.
इन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में होटल, रेस्टोरेंट (Hotel-Restaurant), खाना ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली दुकानें, दवाएं, लॉजिस्टिक और दूसरी आम जरूरत की चीजें, ट्रैवल और ट्रांसपोर्ट सेवा शामिल हैं. इसके साथ ही उपराज्यपाल ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि आवेदनों का निपटारा करने में दिल्ली के श्रम विभाग ने इतनी देरी क्यों की?
उप राज्यपाल सचिवालय के मुताबिक कुल 346 आवेदन लंबित थे, जिनमे 18 आवेदन साल 2016 के, साल 2017 के 26 आवेदन, 83 आवेदन साल 2018 के, 25 आवेदन 2019 के, 4 आवेदन साल 2020 के, 74 आवेदन साल 2021 के थे जो श्रम विभाग ने समय से आगे नहीं बढ़ाए. उप राज्यपाल सचिवालय के मुताबिक यह आवेदन क्यों आगे नहीं बढ़ाए गए इसका कोई कारण नहीं है.श्रम विभाग की तरफ से केवल 2 आवेदन मंजूरी के लिए भेजे गए जिनमें 1 साल 2017 का था और 1 साल 2021 का था. उप राज्यपाल सचिवालय के मुताबिक ये सब भ्रष्ट आचरण का इशारा करता है.
उपराज्यपाल ने सख्त हिदायत दी है कि इस तरह के आवेदन एक तय समय में निपटाए जाने चाहिए ताकि बिजनेस और इन्वेस्टर फ्रेंडली माहौल बनाया जा सके. उपराज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि श्रम विभाग यह सुनिश्चित करे कि इस तरह की देरी भविष्य में दोबारा ना हो और एक ऐसा तरीका निकाला जाए ताकि इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें:
- चुनाव आयोग ने टीम ठाकरे और टीम शिंदे के बीच तनातनी को देखते हुए शिवसेना का चुनाव चिन्ह जब्त किया
- 2024 तक अमेरिका से बेहतर होंगी यूपी की सड़कें, 5 लाख करोड़ का होगा निवेश : नितिन गडकरी
- वंदे भारत में आई तकनीकी गड़बड़ी, यात्रियों को शताब्दी ट्रेन से किया रवाना
Video: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, EC ने शिवसेना का चुनाव चिह्न किया फ्रीज