एनआईए ने उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या मामले में आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार

एनआईए (NIA) टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) के आठवें हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि सिंधी सरकार की हवेली, खेराड़ीवाला निवासी मोहम्मद जावेद आठवां आरोपी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में पिछले महीने एक टेलर की हत्या की साजिश में कथित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 19 वर्षीय एक व्यक्ति को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिंधी सरकार की हवेली, खेराड़ीवाला निवासी मोहम्मद जावेद आठवां आरोपी है, जिसे उदयपुर के मालदास गली इलाके में धारदार हथियारों से लैस दो हमलावरों द्वारा कन्हैया लाल की उसकी दुकान में हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

उन्होंने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए मोहम्मद जावेद ने कन्हैया लाल की हत्या की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी और हमले से पहले मुख्य आरोपी रियाज को दुकान पर पीड़ित की मौजूदगी की जानकारी दी थी.''गौरतलब है कि कन्हैया लाल की 28 जून को उसकी सिलाई की दुकान में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी और अगले दिन एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ली थी.

इससे पहले 29 जून, एक जुलाई, चार जुलाई और नौ जुलाई को अलग-अलग छापेमारी में मुख्य आरोपियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. रियाज अख्तरी द्वारा टेलर पर किए गए हमले को गौस मोहम्मद ने एक मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया था और वीडियो ऑनलाइन पोस्ट की थी. एक अन्य वीडियो में दोनों आरोपियों ने कहा था कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैया लाल की हत्या की है. हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

 ये भी पढ़ें:

कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक डायवर्ट, दिल्ली-मेरठ एक्सपप्रेस वे पर भारी वाहनों के परिचालन हुआ बंद

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Encounter: Sopore में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article