राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में पिछले महीने एक टेलर की हत्या की साजिश में कथित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 19 वर्षीय एक व्यक्ति को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिंधी सरकार की हवेली, खेराड़ीवाला निवासी मोहम्मद जावेद आठवां आरोपी है, जिसे उदयपुर के मालदास गली इलाके में धारदार हथियारों से लैस दो हमलावरों द्वारा कन्हैया लाल की उसकी दुकान में हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
उन्होंने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए मोहम्मद जावेद ने कन्हैया लाल की हत्या की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी और हमले से पहले मुख्य आरोपी रियाज को दुकान पर पीड़ित की मौजूदगी की जानकारी दी थी.''गौरतलब है कि कन्हैया लाल की 28 जून को उसकी सिलाई की दुकान में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी और अगले दिन एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ली थी.
इससे पहले 29 जून, एक जुलाई, चार जुलाई और नौ जुलाई को अलग-अलग छापेमारी में मुख्य आरोपियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. रियाज अख्तरी द्वारा टेलर पर किए गए हमले को गौस मोहम्मद ने एक मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया था और वीडियो ऑनलाइन पोस्ट की थी. एक अन्य वीडियो में दोनों आरोपियों ने कहा था कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैया लाल की हत्या की है. हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें:
- CBSE Result 2022: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, एक क्लिक से देखें अपना रिजल्ट
- LG ने की CBI जांच की सिफारिश, अरविंद केजरीवाल के डिप्टी CM का भी नाम शामिल
- "हम 'सावरकर की औलाद' से नहीं डरते..." : दिल्ली के डिप्टी CM का बचाव करते बोले CM अरविंद केजरीवाल
कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक डायवर्ट, दिल्ली-मेरठ एक्सपप्रेस वे पर भारी वाहनों के परिचालन हुआ बंद