इंडिगो के 2 विमानों के बीच हवा में इंजन बंद होने की खबर, सुरक्षित लैंडिंग की

कोलकाता-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट का मंगलवार को बीच हवा में एक इंजन बंद हो गया. हालांकि, पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोलकाता-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट का मंगलवार को बीच हवा में एक इंजन बंद हो गया. हालांकि, पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया. यह घटना एयरलाइंस के एक अन्य विमान के इसी तरह की तकनीकी समस्या का सामना करने के कुछ घंटों के भीतर हुई.

इंजन में खराबी की पहली घटना दिन में इंडिगो की मदुरै-मुंबई उड़ान में हुई.  देश के विमानन नियामक, डीजीसीए ने एक बयान में कहा, "इंजन 2 में खराबी आ गई और इंजन 2 में तेल चिप पाए जाने की चेतावनी आई. चेकलिस्ट के अनुसार इंजन 2 को बंद कर दिया गया और विमान सुरक्षित रूप से उतर गया."

इंडिगो ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें मुंबई में लैंडिंग से पहले एक तकनीकी समस्या की जानकारी दी. इंडिगो ने कहा, "पायलट ने मुंबई में लैंडिंग को प्राथमिकता दी. विमान को मुंबई में ही रखा गया है और आवश्यक रखरखाव के बाद इसे परिचालन में वापस लाया जाएगा. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है."

अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों विमान प्रैट और व्हिटनी इंजन पर चल रहे थे. 

यह भी पढ़ें -
-- हैदराबाद में बाइक सवार कपल के साथ 3 नाबालिगों ने की गाली-गलौज : पुलिस
-- विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' की बैठक के लिए लालू, तेजस्वी पहुंचे मुंबई

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में जल प्रलय! हर्षिल में सब कुछ बहा ले गया सैलाब, देखिए भयावह मंज़र
Topics mentioned in this article