नए साल पर कहां-कहां बर्फ गिरेगी, दिल्ली से सबसे नजदीक के हिल स्टेशनों का वेदर फॉरकास्ट

मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी को नैनीताल में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने वाला है. इस दौरान बर्फबारी की कोई भी संभावना नहीं है. हालांकि बादल छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली-NCR से लोग हिल स्टेशन में जाकर लें मौसम का मजा
नई दिल्ली:

नए साल के मौके पर अगर आप भी दिल्ली के आसपास स्थित हिल स्टेशनों पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें. नए साल पर नैनीताल, देहरादून, शिमला, कसौली, रानीखेत, मसूरी और धर्मशाला में मौसम कैसा रहने वाला है, ये हम आपको बताने जा रहे हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में इस समय बर्फबारी हो रही है. पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी का असर देश की राजधानी में भी देखने को मिला रहा है. दिल्ली- NCR में पहाड़ों जैसा मौसम हो गया है और पारा एकदम लुढ़क गया है.  

नैनीताल

दिल्ली से नैनीताल 6 घंटे की दूरी पर स्थित है. मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी को नैनीताल में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने वाला है. इस दौरान बर्फबारी की कोई भी संभावना नहीं है. हालांकि बादल छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.

देहरादून

नए साल पर कई लोग देहरादून जाना भी पसंद करते हैं. देहरादून भी एक बेहद ही सुंदर हिल स्टेशन है. 1 जनवरी यानी नए साल के दिन देहरादून में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहेगा और आसमान एकदम साफ होगा.

शिमला

नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानियों की पसंदीदा जगहों में से शिमला भी एक है. हालांकि इस बार नए साल में शिमला में बर्फबारी की कोई संभावना मौसम विभाग ने नहीं जताई है. एक जनवरी को शिमला में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रहेगा. यानी यहां कड़ाके की ठंड आपको मिलेगी.

कसौली

कसौली भी बेहद ही सुंदर हिल स्टेशन है. अगर आप एकदम कड़ाके की ठंड में नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो कसौली चले जाएं. यहां पर एक जनवरी को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.

मसूरी

दिल्ली से मसूरी करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर है. आप यहां 3 घंटे के अंदर पहुंच सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार नए साल के पहले दिन मसूरी में तापमान 4 डिग्री के आसपास रहने वाला है.

Advertisement

धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. धर्मशाला हिमाचल की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. नए साल के मौके पर लोग दूर-दूर से यहां जश्न मनाने के लिए आते हैं. इसलिए आप चाहें तो नए साल पर यहां जा सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार एक और दो जनवरी को धर्मशाला का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री होगा.

कौन से हैं वे इलाके जहां नए साल पर पड़ेगी बर्फ

अगर आप बर्फबारी में ही नया साल मनाना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश के कुटेहर ( kutehr), एलेन दुहंगा (Allain Duhanga), बुधिल (Budhil) जा सकते हैं.

Advertisement

इन जगहों पर नए साल के मौके पर बर्फबारी होगी और कड़ाके की ठंड होगी.

Featured Video Of The Day
ISRO एक और कीर्तिमान रचने जा रहा है, खुलेंगे Space Research के नए रास्ते