एक्शन में दिल्ली के नए उपराज्यपाल, कई आईएएस और DANICS अधिकारियों का तबादला

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश पर दिल्ली में 40 आईएएस और DANICS अधिकारियों का फेरबदल या तबादला किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना
नई दिल्ली:

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश पर दिल्ली में 40 आईएएस और DANICS अधिकारियों का फेरबदल या तबादला किया गया है. निहारिका राय को वित्त सचिव बनाया गया है. अशोक कुमार अब शिक्षा सचिव होंगे वहीं उदित प्रकाश राय की जगह पी कृष्णमूर्ति दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ होंगे. खिल्ली राम मीणा को राजस्व सचिव बनाया गया है.  इससे पहले राजस्व सचिव संजीव खिरवार थे जिनको त्याग राज स्टेडियम विवाद मामले के बाद लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया था. एच राजेश प्रसाद अब PWD के सेक्रटरी होंगे. शूरबीर सिंह को DSSSB का चेयरमैन बनाया गया है. सुधीर कुमार डायरेक्टर विजिलेंस बनाए गए हैं. चोखा राम गर्ग, सूचना एवं प्रचार सचिव और के महेश DUSIB के सीईओ बनाए गए हैं.

बताते चलें कि विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में हाल ही में शपथ ली है.. शपथ लेने के बाद एलजी ने कहा था कि वो दिल्ली सरकार के साथ मिलकर गरीबों के लिए काम करेंगे. उपराज्यपाल ने कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है, उस पर काम करेंगे. साथ ही असंगठित क्षेत्र जो गरीब तबके से आते हैं उनके लिए भी काम करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा सपना दिल्ली को 'सिटी ऑफ जॉय' और 'सिटी ऑफ फ्लावर्स' बनाने का है. दिल्ली में कुछ समय से दंगे फसाद हुए हैं, हम हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे पर दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?
Topics mentioned in this article