हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के मालवा क्षेत्र में मौजूद है बुरहानपुर जिला, जहां बसा है नेपानगर विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 235117 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सुमित्रा देवी कास्डेकर को 85320 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार मंजू राजेंद्र दादू को 84056 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 1264 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में नेपानगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र श्यामलाल दादू (राजू भैया) ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 87224 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रामकिशन पटेल को 65046 वोट मिल पाए थे, और वह 22178 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र श्यामलाल दादू (राजू भैया) को कुल 46534 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 44948 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 1586 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.