NEET छात्रा हत्या मामला: शरीर और गर्दन पर खरोंच, मौत का समय, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे

NEET छात्रा हत्या मामले में आई रिपोर्ट में मौत के कारणों का भी जिक्र किया गया है. बताया गया है कि छात्रा की मौत गला दबाने या दम घुटने से होने के संकेत मिले हैं. इससे उस थ्योरी को भी बल मिला है जिसमें कहा जा रहा था कि छात्रा की हत्या की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुलिस ने बताया कि छात्रा के प्राइवेट पार्ट में अंदरूनी चोटें और गर्दन पर खरोंच व दबाव के निशान पाए गए हैं
  • पोस्टमार्टम के अनुसार छात्रा की मौत गला दबाने या दम घुटने से हुई, जिससे हत्या की पुष्टि होती है
  • फॉरेंसिक जांच में छात्रा के कपड़ों से स्पर्म के नमूने मिले, DNA जांच से यौन अपराध की वैज्ञानिक पुष्टि हुई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार के पटना में NEET छात्रा के साथ हुई दरिंदगी मामले में विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार छात्रा की मौत कोई स्वाभाकि (नेचुरल) नहीं थी. उसके शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान मिले हैं. साथ उसके रेप किया गया इसकी भी पुष्टि की गई है. 

पुलिस के अनुसार इस रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में अंदरूनी चोटें पाई गई हैं. इसी आधार पर रेप की पुष्टि की गई है. पीड़िता के शरीर और गर्दन पर खरोंच व दबाव के निशान भी मिले हैं. इससे यह साफ हो जाता है कि घटना के समय छात्रा ने घटना का हर संभव विरोध किया था. रिपोर्ट में मौत के कारणों का भी जिक्र किया गया है. बताया गया है कि छात्रा की मौत गला दबाने या दम घुटने से होने के संकेत मिले हैं. इससे उस थ्योरी को भी बल मिला है जिसमें कहा जा रहा था कि छात्रा की हत्या की गई है. 

FSL रिपोर्ट (फॉरेंसिक) में क्या-क्या सामने आया

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर फॉरेंसिक रिपोर्ट भी सामने आई है. छात्रा के कपड़ों से स्पर्म के नमूने भी मिले हैं. DNA जांच से यौन अपराध की वैज्ञानिक पुष्टि हुई है. घटनास्थल से सीमन और खून के सैंपल भी मिले थे. साथ ही खून के धब्बों की भी पुष्टि हुई थी. छात्रा के कपड़े फटे हुए मिले थे. इससे उसके साथ हुई जबरदस्ती और उसके द्वारा संघर्ष करने का भी संकते मिलता है. 

इस मामले में रिपोर्ट के आने के बाद एक्शन में है सरकार

आपको बता दें कि इस मामले में जैसे ही रिपोर्ट सामने आई है उसके बाद से ही बिहार सरकार एक्शन मोड में है. गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने DGP, ADG CID, IG, SSP को तलब किया है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं. केस के जल्द खुलासे की भी बात कही गई है. 

यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी क्यों नहीं? पटना NEET छात्रा हत्या मामले में सम्राट चौधरी ने लगाई क्लास, पुलिस को एक्शन के लिए फ्री हैंड

यह भी पढ़ें: पटना नीट छात्रा की हत्या से पहले हुआ था रेप! अंडर गारमेंट्स में मेल स्पर्म की हुई पुष्टि- सूत्र

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day Parade 2026:अलग-अलग राज्यों के वाद्य यंत्रों की भव्य झांकी | PM Modi | Indian Army