NDTV Exclusive: 9 पीसीआर कर रही थीं पीछा, फिर भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई थी पुलिस- सूत्र

दावा किया जा रहा है कि रात में धुंध थी और पीसीआर के पहुंचने के पहले कार निकल जाती थी, जबकि पीसीआर का रिस्पॉन्स टाइम ठीक था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस बारे में रिपोर्ट सौंपी गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कंझावला केस में पीड़िता का अंतिम संस्कार मंगलवार को भारी सुरक्षा के बीच कर दिया गया है.
नई दिल्ली:

कंझावला केस में पीड़िता का अंतिम संस्कार मंगलवार को भारी सुरक्षा के बीच कर दिया गया है. इस मामले में एनडीटीवी में सूत्रों के हवाले से कई खुलासे किए हैं.

इस दर्दनाक हादसे के 13 किलोमीटर के रूट पर 5 पीसीआर वैन तैनात थीं. 5 -6 पीसीआर कॉल हुईं. चश्मदीद दीपक से 20 से ज्यादा बार पुलिस अफसरों ने बात की. उसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए कुल 9 पीसीआर वैन को लगाया गया था और लोकल पुलिस भी आरोपी खोज रही थी, लेकिन फिर भी मौके से आरोपियों को दिल्ली पुलिस नहीं पकड़ पाई.

पहली पीसीआर कॉल रात 2 :18 बजे मिली, जिसमें एक शख्स ने दुर्घटना के बारे में बताया. दूसरी पीसीआर कॉल 2 :20 पर मिली, ये भी दुर्घटना के बारे में थी. इसके बाद 2 पीसीआर कॉल 3:24 बजे के आसपास दीपक ने की, उसने बताया कि कार में किसी का शव लटका है.

फिर 4:26 बजे और 4:27 बजे साहिल नाम के शख्स ने 2 पीसीआर कॉल कर बताया कि सड़क पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है. उस रास्ते पर कुल 5 पीसीआर वैन थीं, लेकिन सीरियस कॉल को देखते हुए कुल 9 पीसीआर वैन को लगाया गया, लेकिन कोई भी पीसीआर कार को नहीं खोज पाई.

दावा किया जा रहा है कि रात में धुंध थी और पीसीआर के पहुंचने के पहले कार निकल जाती थी, जबकि पीसीआर का रिस्पॉन्स टाइम ठीक था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस बारे में रिपोर्ट सौंपी गई.

यह भी पढ़ें-

"यह व्यक्तिगत है ...": संकट के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का 2023 का पहला भाषण

अवैध रूप से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से हुई यूक्रेनी हमले में 89 सैनिकों की मौत : रूसी रक्षा मंत्रालय

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ जैसा जंगली जानवर, तलाश में जुटा वन विभाग

2022 में असम में एक भी गैंडे का शिकार नहीं हुआ, 20 साल में पहली बार हुआ ऐसा

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के पैतृक घर पर यज्ञ करने आए पुजारियों पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़

Video : पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर RPF के कांस्टेबल ने बचाई यात्री की जान, पल भर की भी देर होती तो हो जाता हादसा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 के बाद FM Niramala Sitharaman का Sanjay Puglia के साथ NDTV पर पहला Exclusive Interview