राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने 'अजीत पवार नॉट रीचेबल' की खबर पर सफाई देते हुए बेवजह बदनामी करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पूरे महाराष्ट्र में लगातार दौरे हो रहे थे. भीड़ में ठीक से आराम नहीं मिल रहा था. गरमी और ठीक से नींद न आने के कारण पित्त की समस्या बढ़ गई और तबीयत बिगड़ गई.
उन्होंने कहा कि यही कारण था कि मैंने दौरा छोड़कर डॉक्टर की सलाह पर दवाई ली और जीजाई के पुणे स्थित आवास पर आराम कर रहा था.
अजित पवार ने कहा, "बिना किसी औचित्य के कोई किसी को कितना बदनाम कर सकता है, इसकी एक सीमा होती है. माना कि हम सार्वजनिक व्यक्ति हैं इसलिए मीडिया को हमारे बारे में रिपोर्ट करने का अधिकार है. लेकिन बिना किसी सत्यापन के गलत खबरें चलाना सही नहीं है.
अजित पवार ने मीडिया को सलाह दी कि वह सुनिश्चित करके ही खबरें चलाएं. उन्होंने कहा कि मीडिया में अपने बारे में खबरें देखकर वो व्यथित हैं.
यह भी पढ़ें -
-- कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को कोलार क्यों चाहिए?
-- Exclusive: "धारावी के विकास से मुंबई के चेहरे में सुधार आएगा" - NDTV से बोले शरद पवार