मुंबई में ड्रग्स तस्करी के लिंक की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है. NCB ने अभिनेता एजाज़ खान (Actor Ajaz Khan) को गिरफ्तार किया है. NCB के मुताबिक एजाज़ पहले से गिरफ्तार ड्रग तस्कर शादाब बटाटा के ड्रग सप्लाई सिंडिकेट का हिस्सा है. इतना ही नहीं एजाज़ के घर से प्रतिबंधित दवाई अल्प्राजोलम टैबलेट (ALPRAZOLAM Tablet) भी मिले हैं. अभिनेता एजाज़ खान ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद कहा, ना मेरे घर से कुछ मिला है और ना एयरपोर्ट से. जब उनसे पूछा गया कि आपके घर से टैबलेट मिले हैं? एक्टर एजाज खान ने कहा, "वो नींद की 4 गोलियां हैं. मेरी पत्नी का मिसकैरेज हुआ है इसलिए डिप्रेशन में वो गोली लेती है.
मालूम हो कि इससे पहले एंटी-ड्रग एजेंसी ने गुरुवार (26 मार्च) की रात मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें करीब 2 करोड़ कीमत के ड्रग्स की बरामदगी भी हुई थी. तब एनसीबी ने मुंबई के बडे़ ड्रग्स तस्करों में से एक फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को गिरफ्तार किया था
अफगानिस्तान से अफ्रीका फिर मुंबई! अफ्रीकी महिला ले आई 3 किलो हेरोइन, एयरपोर्ट पर NCB ने पकड़ा
बता दें कि NCB ने 26 मार्च को लोखंडवाला, वर्सोवा और मीरा रोड इलाके में छापेमारी की थी और बड़ी मात्रा में MD ड्रग्स बरामद किया था. माना जा रहा था कि बरामद ड्रग्स की कीमत बाजार में 2 करोड़ के करीब है. इसके अलावा NCB ने शादाब की लक्जरी कार भी जब्त की थी और उसे मौके से नोट गिनने वाली मशीन भी मिली थी. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले से शुरू हुई ड्रग्स मामले की जांच में एनसीबी ने अब तक कई गिरफ्तारियां की हैं. वहीं, बॉलीवुड से ड्रग्स सप्लायरों के लिंक को लेकर कई बड़े नामों से पूछताछ भी हो चुकी है. सुशांत मामले में, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी आरोपी हैं, एनसीबी ने 5 मार्च को चार्जशीट भी दाखिल की है.
सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस : आरोपी ने NCB की टीम को पालतू कुत्तों से डराने की कोशिश की
एजेंसी ने मुंबई सेशंस कोर्ट की विशेष NDPS कोर्ट में अपराध संख्या MZU/16/2020 में चार्जशीट फाइल कर रखा है. जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है, उनमें से आठ लोग अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं, बाकी सभी को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. एजेंसी अभी भी कई ज्ञात और अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच चला रही है.
Video : सुशांत सिंह और रिया चक्रवर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में क्या हुई सुनवाई? बता रहे हैं आशीष भार्गव